Better
Communication Ko Apne Andar Kaise Badaye?
Motivational
अगर आप मानतेे है कि सिर्फ अनुशासन और मेेहनत
ही कामयाबी के टूल है, तो शायद आप कुछ चुक कर रहे हैं।
माना सफलता में अनूशासन और मेहनत दोनों ही जरुरी है, लेकिन इसके साथ-2 कम्युनिकेशन स्किल का होना भी
जरुरी है। यह वह माध्यम है, जिसक बल पर आप खुद को दूसरो से जोड पाते है। पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल, अपनी प्रभावी कम्युनिकेशन स्किल से ही आप सामने वाले को अपने विश्वास में ले
पाते है। आपने भी देखा होगा कि कई लोग आॅफिस में काम तो अच्छा करते है, मगर कमजोर कम्युनिकेश के कारण वे अपनी बात दूसरो तक सही ढंग से नही पहुचाॅ
पाते। इसलिए प्रोफेशनल स्किल होते हुए भी वे तरक्की नही कर पाते। वही जिन लोगो के
पास बेहतर कम्युनिकेशन स्किल होती है, उनकी स्थिति कंपनी में काफी सुदृढ होती है। जाॅब के लिए जब आप इंटरव्यू देने
जाते है, तो वहाॅ भी नियोक्ता आपकी के
साथ आपकी कम्युनिकेशन स्किल को भी परखते है। आपके बातचीत के ढग और बाडी लैग्ंवेज
को ही वे पहले देखते है।
1.    बेहतर कम्युनिकेशन
के लिए पहले अपनी बाडी लैंग्वेज को जज करना शुरु करें, क्योकि कई बार लोग बोलते कुछ है, और उनकी बाॅडी कहती कुछ और है। इससे आपकी छबि खराब होती है।
2.    आॅफिस में हो या
फिर घर में बातचीत के दौरान सही शब्दों का चयन आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर
बनाना है। इसलिए शब्दों के चयन पर विशेष ध्यान दें।
3.    बातचीत के दौरान
सिर्फ बोलने पर ही ध्यान न दे बल्कि दूसरों की सुने भी। तभी आप बेहतर संवाद कर
पाएगें। और हाॅ, बातो में किसी भी
प्रकार का तकिया कलाम जोडने की कोशिश न करें।
4.    अगर आप आॅफिस में
है, तो प्वाइंट टू
प्वाइंट बात करें। बिना वजह बातो को लंबा न करें।
1. बेहतर कम्युनिकेशन के लिए पहले अपनी बाडी लैंग्वेज को जज करना शुरु करें, क्योकि कई बार लोग बोलते कुछ है, और उनकी बाॅडी कहती कुछ और है। इससे आपकी छबि खराब होती है।
2. आॅफिस में हो या फिर घर में बातचीत के दौरान सही शब्दों का चयन आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाना है। इसलिए शब्दों के चयन पर विशेष ध्यान दें।
3. बातचीत के दौरान सिर्फ बोलने पर ही ध्यान न दे बल्कि दूसरों की सुने भी। तभी आप बेहतर संवाद कर पाएगें। और हाॅ, बातो में किसी भी प्रकार का तकिया कलाम जोडने की कोशिश न करें।
4. अगर आप आॅफिस में है, तो प्वाइंट टू प्वाइंट बात करें। बिना वजह बातो को लंबा न करें।
 
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link