ग्रुप डिस्कशन क्या है
ग्रुप डिस्कशन के मूल उद्देश्य और अपने क्षेत्र में जरूर स्कूल को ध्यान में रखकर प्रदर्शन को और बेहतर बनाया बनाया जा सकता है
ग्रुप डिस्कशन दो तरह के होते हैं पहला विशेष आधारित और दूसरा केस स्टडी आधारित और विषय का निर्धारण चार कारकों पर आधारित होता है पहला ज्ञान आधारित जैसे जीएसटी एजुकेशन प्रणाली आदि दूसरा एस्से टॉपिक्स जैसे समाज सेटिंग सोशल नेटवर्किंग आदि जिसमें आपकी रचनात्मक सूझबूझ और कम्युनिकेशन को परखा जा सकता है पर खा जाता है चित्र विवादास्पद से बढ़ते महिला अपराधों के बारे में और चौथा कारक अपने मत को कारक अपने मत को प्रस्तुत करना होता है इसमें आपकी प्रस्तुति करण और नेतृत्व कौशल का परीक्षण किया जाता है किसी स्त्री आधारित GD में एक समस्या या परिस्थिति आती जाती है इसमें व्यक्ति की निर्णय क्षमता रोहित प्रक्रिया और प्रबंधन के हुनर को जांचा जाता है
GD का सबसे हम उद्देश्य कम्युनिकेशन और टीम वर्क स्किल को परखना होता है
GD दो तरह के होते हैं जिसमें एक है विषय आधारित और दूसरा केस स्टडी आधारित
कौन होता है मॉडल पेपर जी डी के संचालक या जज को मारे गए पर कहा जाता है वहीं बड़ी GD शुरू करने वाले को इन होम थिएटर बाकी प्रतिभागियों को कांटेक्ट बिल्डर और चर्चा को खत्म करने वाले को इंडिगो कलर कहा जाता है
क्या करें और क्या ना करें बेस्ट सेलर लेखिका की क्लास होती है कि व्यवहार की छोटी-छोटी बातों पर अक्सर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता लेकिन यही बातें शरीर को बनाने और बिगाड़ने में अहम भूमिका निभाती है GD का उद्देश्य व्यक्ति के व्यवहार को परखना होता है जीडी में सबसे ज्यादा फोकस कम्युनिकेशन होती मगर इसके ऊपर होता है करने के तरीके को प्रैक्टिस से भी बेहतर बनाया जा सकता है इसके लिए आप भाषा और शैली में सुधार करें सबसे पहले अपने पॉइंट्स बनाएं जिससे आप अपने पक्ष मजबूती से रख सकें अपनी बातों में हमेशा खराब है और एक पत्र लिखें यदि आप दूसरे के बारे में बखूबी जानते हैं तो मौका ना कहो अब शुरूआत करने की कोशिश करें इससे आपके ज्ञान और नेतृत्व कौशल दोनों का परिचय मिलता है जीत के दौरान एक अच्छे श्रोता बने दूसरों की बातों को भी उतरना भी गौर और रुचि सुने जितनी उम्मीद आप अपने बोलने वक्त दूसरे से करते हैं
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link