अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2019-06-09

Instant Or Storage Geyser Kya Behatar Hain ,Instant Geyser Or Storage Geyser Ko Karidate Samay Kin-Kin Bato Ka Dhyan Rakhe Ke Bare Me Jankari

घर के लिए इंस्टेंट या स्टोरेज गीजर क्या है बेहतर, जाने???? 


 सिर्फ पानी गर्म करने तक बात होती , तो शायद कोई भी गीजर चलता। मगर जब बात सुविधा के साथ-साथ बिजली बजत की भी हो, तो गीज़र की क्वालिटी पर ध्यान देने की जरुरत है।

बाथरूम के लिए इलेक्ट्रिक गीजर सही रहेगा या गैस गीजर। इनमे से कौन-सा गीजर ज्यादा सुरक्षित रहेगा???


 गीजर खरीदते समय अक्सर इस  तरह के सवाल मन में आते हैं ।हालांकि गीजर खरीदते समय कुछ जानकारी तो सेल्समैन भी देते हैं, पर कई बार उनकी कुछ बातें हमें भ्रमित भी करती हैं ।ऐसे में अगर आप समझ नहीं पा रहे हैं कि आपके लिए कौन सा गीजर बेहतर होगा?? बाजार में मौजूद किस साइज का गीजर आपकी जरूरत पूरी कर पाएगा? इसके अलावा कहां इसे लगाना है?? बाथरूम कितना बड़ा है?? आपका बजट क्या है?? इंस्टेंट गीजर बेहतर रहेगा या स्टोरेज  गीजर? साथ ही बिल्डिंग के वाटर प्रेशर को भी ध्यान में रखकर गीजर चुने। बाजार में  तीन तरह गीजर मौजूद है - इलेक्ट्रिक, गैस और सोलर। लेकिन इनमें से सबसे अधिक इलेक्ट्रिक वाटर हीटर का ही प्रयोग किया जाता है।


जाने कैसे इलेक्ट्रिक गीजर काम करता है.........


इलेक्ट्रिक गीजर मे तीन मुख्य कंपोनेट्स होते हैं।हीटिंग एलीमेंट, वाटर टैंक और थर्मोस्टेट। हीटिंग एलिमेंट इलेक्ट्रिक गीजर का सबसे जरुरी कंपोनेंट अपने होता हैं। इसलिए गीजर चुनते समय खास ख्याल रखें की हीटिंग एलिमेंट अच्छा होता है।  साथ ही बहुत अधिक खारा और मीठा पानी भी इस पर प्रभाव डालता है ।आज के समय में आने वाले वॉटर हीटर्स में हीटिंग एलिमेंट पर काँच की लाइनिंग यानी काँच कि एक परत चढ़ाई जाती है, जो इसे पानी में घुल लवणो से होने वाले नुकसान से बचाती है। इसके बाद बारी आती है गीजर टैंक की। गीजर टैंक गर्म पानी को स्टोर करने के काम आता है । ऐसे में जरूरी है कि टैंक अच्छी क्वालिटी का और मजबूत हो। गीजर्स टैंक  में दो तरह के टैंक होते हैं।पहला  वाला स्टेनलेस स्टील का बना होता है। अधिकांश कंपनियां अब इस तरह के टैंक अपने गीजर्स में लगाने से बचती हैं, क्योंकि इन टैंक के साथ प्राकृतिक तौर पर धातु के घुलने या जंग लगने की प्रक्रियाा की समस्या सामने आ रही थी। अब इनेमल ग्लास कोटेड वाटर टैंक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस तरह के गीजर वाटर टैंक में स्टेनलेस स्टील के वाटर टैंक पर ही एडवांस्ड पॉलीमर्स की परत चढ़ाई जाती है, जिस कारण यह कोरोजन रेजिस्टेंट हो जाता है। इस तरह  के वाटर टैंक पर आपको 5 से 7 साल तक की वारंटी मिलती है। इसके बाद गीजर का तीसरा जरूरी कंम्पोनेंट है गीजर थर्मोस्टेट। इसे गीजर का ऑपरेटिंग सिस्टम कहा जा सकता है। थर्मोस्टेट इस बात को सुनिश्चित करता है कि कब पानी को गर्म करना शुरु करना है और कब रोकना है।थर्मोस्टेट धातुओ से बनी स्ट्रिप की मदद से पानी को ओवर हिट होने से बचाता है। इसी कारण थर्मोस्टेट बिजली की बचत में भी सहायता करता है, लेकिन पूरी तरह से इस पर निर्भर भी नहीं रहा जा सकता है।और कतई ना समझे की यदि आपके गीजर में थर्मोस्टेट है, तो गीजर स्विच ऑफ करने की जरुरत नहीं है। थर्मोस्टेट आमतौर पर गर्म पानी की रेंज 30 से 60 डिग्री सेल्सियस तक रखता है। उदाहरण के लिए जब आप गीज़र चालू करते हैं और उस समय यदि पानी का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस है, तो थर्मोस्टेट हीटिंग एलिमेंट को पानी को गर्म करने का आदेश देता है। जब पानी का तापमान 60 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, तो थर्मोस्टेट हीटिंग एलिमेंट को पानी को गर्म करने से रोकने का आदेश देता है। वही यदि आप गीजर को बंद करना भूल गए, तो 60 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान होने पर स्वतः ही पानी को गर्म करना बंद कर देता है।


साइज की बात


 गीजर चुनने से पहले आपको तय करना होगा कि एक बार में आपको लगभग कितने लीटर गर्म पानी की जरुरत होती है। लेकिन पहले जान ले कि इंस्टेंट और स्टोरेज दो तरह के गीजर आते हैं। इंस्टेंट आपको कुछ सेकंड में ही पानी को गर्म कर देता है, लेकिन यह गर्म पानी को स्टोर नहीं करता। वही स्टोरेज वाला गीजर कुछ मिनट बाद गर्म पानी देता है और इसे स्टोर भी करता है। अब अपनी जरुरत के लिहाज से इन्हें ऐसे समझें, यदि आपको दो से तीन लोगों के लिए पानी चाहिए, जो बाल्टी से नहाते हैं , तो 6 लीटर के इंस्टेंट गीजर और 10 से 15 लीटर के स्टोरेज गीजर से आपका काम चल जाएगा। वही यदि आपको किचन गीजर की तलाश है, तो 1 से 3 लीटर का  इंस्टेंट गीजर ठीक रहेगा, क्योंकि किचन के छोटे-छोटे कामों के लिए बार-बार गर्म पानी की आवश्यकता नहीं होती है।

 सोलर गीजर का विकल्प भी


 सोलर गीजर आज के दौर में सबसे सही विकल्प है। बशर्ते आपके पास सोलर पैनल को इंस्टाल करने के लिए जगह हो। सोलर गीजर में आपको बिजली के खर्चे से भी निजात मिलती है। लेकिन सोलर पैनल को इंस्टॉल करना इलेक्ट्रिक गीजर से थोड़ा महँगा सकता है। हालांकि, एक बार इंस्टाल करने के बाद लंबे समय तक आपको अन्य किसी खर्चे और मेंटेनेंस की चिंता नहीं होती है।

 एलपीजी गीजर से बचें.......


 इलेक्ट्रिक गीजर से लगभग आधी कीमत का होने के कारण लोग इन्हें  खूब इस्तेमाल करते हैं। साथ ही एलपीजी का इस्तेमाल बिजली से सस्ता पड़ता है। दोनों ही मामलों में सस्ता होने के कारण हाल के दिनों में LPG गीजर्स की लोकप्रियता बहुत बढ़ गई है। लेकिन साथ ही इससे निकलने वाली गैस से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पढ़ने के साथ-साथ कई मौतें भी हो चुके हैं। विशेषज्ञ बताते बताते हैं कि LPG गीजर से निकलने वाली जहरीली गैस का कोई रंग और गंध नहीं होती है। लेकिन इसके संपर्क में आने से इंसान बड़े ही कम समय मे बेहोश हो सकता है। शहरी क्षेत्रों में बनने वाले छोटे बाथरूम के कारण खासतौर पर ध्यान रखें कि यदि आपके बाथरुम में वेंटिलेशन कि ठीक व्यवस्था नहीं है, तो इनके इस्तेमाल से बचें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link