अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2019-09-19

गर्मियों में लैपटॉप ज्यादा ओवर हिट होता है, जिस कारण या खराब हो सकता है। कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप लैपटॉप को ओवरहीटिंग से बचा सकते हैं।

लैपटॉप में ओवरहीटिंग क्यों??

 गर्मियों में लैपटॉप ज्यादा ओवर हिट होता है,  जिस कारण या खराब हो सकता है। कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप लैपटॉप को ओवरहीटिंग से बचा सकते हैं। 

बैटरी के पीनो या फैन में धूल जमने से लैपटॉप के गर्म होने का खतरा बढ़ता रहता है। इसलिए एक-दो महीने में इनकी सफाई होती रहनी चाहिए। बैटरी को साफ करने के लिए पहले उसे लैपटॉप से अलग ले। इसके बाद इसे कैन्नड एयर से ब्लो करें। ऐसा करने से इसके अंदर की धूल निकल जाएगी। सीपीयू के फैन के सफाई के दौरान हवा का प्रेशर कम रखें। 
       कभी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को पोछने के लिए गिले कपडे का प्रयोग ना करें। यदि लैपटॉप का सीपीयू फैन काम नहीं कर रहा है, तो ध्यान रखें कि इसको अधिक समय तक प्रयोग न करे। यदि आप ऐसा करते हैं, तो उसमें ओवर हीटिंग की समस्या आ सकती है। आमतौर पर कई लैपटॉप यूजर कूलिंग किट का प्रयोग कर सकते हैं। यदि लैपटॉप पुराना हो गया है, तो ज्यादा देर तक प्रयोग करने पर उसमे कूलिंग की समस्या आ ही जाती है। 


ऐसे में अतिरिक्त कूलिंग किट बेहतर विकल्प हैं। लैपटॉप फैन को हमेशा अपने लैपटॉप की बनावट के हिसाब से ही खरीदें। यदि कूलिंग किट के बाद भी बैटरी गर्म हो रही है, तो बैटरी बदल दे। लैपटॉप में बार-बार चार्जर लगाने से भी ओवरहीटिंग की समस्या हो जाती है। 
      अधिकतर लैपटॉप कूलिंग के लिए नीचे से एयर लेते हैं। ऐसे मे यदि आप लैपटॉप को किसी तकिए या कंबल पर रखते हैं, तो लैपटॉप में सही तरीके से एयर वेंटिलेशन नहीं हो पाता है। लैपटॉप को किसी भी फ्लैट सरफेस पर रखा जाए, तो उसके ओवर हिट होने की संभावना थोड़ी कम हो जाती है। कूलिंग किट के स्थान पर कूलिंग मैट पर लैपटॉप को रखकर काम करने से भी समस्या बहुत हद तक कम हो जाती है। यदि आप कूलिंग मैट नहीं लेना चाहते हैं, तो लैपटॉप को किसी हार्ड सरफेस पर रखकर ही प्रयोग करें। यदि आप बेड पर लैपटॉप चलाते हैं, तो इसके नीचे कोई किताब या लकड़ी का चौकोर टुकड़ा रख ले, जिससे सीपीयू के फैन को पर्याप्त हवा मिलती रहेगी


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link