Footwear Design Me Career
फुटवियर क्षेत्र में परंपरागत मोची की दुकानों से शोरूम और मॉल्स तक का बहुत लंबा सफर तय किया है और आज फुटवियर उत्पादक एक फैशन सिंबल बन चुका है।
डिजाइनिंग विचारों के संप्रेषण तथा प्रस्तुतीकरण की एक कला होती है। इसमें कला, इंजीनियरिंग तथा संकल्पना को मिलाकर अध्ययन और व्यवसाय के बहुत से क्षेत्र शामिल होते हैं। इनमें से ही एक क्षेत्र है- फुटवियर डिजाइनिंग का है। ड्रेस की तरह फुटवियर को लेकर भी लोग अब बहुत अधिक सजग हो गए हैं। यही कारण है कि एक ओर जहां फुटवियर की एक से बढ़कर एक डिजाइन बाजार में देखने को मिल रहे हैं, वहीं इन्हें तैयार करने वालों की मांग भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। गौरतलब यह है कि भारत फुटवियर निर्माण में चीन के बाद दूसरे क्रम पर आता है। वर्तमान में भारतीय फुटवियर उद्योग तीव्र प्रगति कर रहा है और अगले कुछ वर्षों में 20 से 30% वार्षिक दर के साथ विकास करने की दिशा में अग्रसर होगा। फुटवियर ने परंपरागत मोची की दुकानों से शोरूम और माल्स तक का बहुत लंबा सफर तय किया है और आज ये जरूरत से ज्यादा एक फैशन सिंबल बन चुके हैं। फुटवियर की डिजाइनिंग और मार्केटिंग में एक प्रोफेशनल टच की जरूरत सामने आई है और इसके साथ ही सामने आया है खूबसूरती और यूटिलिटी के बैलेंस का लुभावना कैरियर।
सृजनात्मक है और फुटवियर्स
फुटवियर डिजाइनर्स विशिष्ट प्रकार के डिजाइनर्स होते हैं।फुटवियर डिजाइनर बनने के लिए फैशन में रुचि रखना तथा जूतों के प्रति अनुराग आवश्यक है।ध्यातव्य है कि फुटवियर डिज़ाइनर टेक्निकल या स्टाइलिस्ट डिजाइनर के रूप में काम करते हैं। टेक्निकल डिजाइनर पैटर्न मेकिंग, कटिंग और डिजाइनिंग का काम करते हैं तथा स्टाइलिस्ट डिजाइनर फैशन और स्टाइल के लेटेस्ट ट्रेंड के अनसार फूटवियर के यूनिक लूक और स्टाइल अपील पर काम करते हैं। फुटवियर डिजाइनिंग बेहद सृजनात्मक क्षेत्र है। इसके लिए ड्राइंग कौशल भी महत्वपूर्ण होता है।
फुटवियर में कार्य का चयन
फुटवियर डिजाइन के रूप मे आप निम्नलिखित तीन क्षेत्रों में से किसी एक कार्य का चुनाव कर सकते हैं
ये तीन क्षेत्र है।
1. फैशन डिजाइनर, 2. रेडी टू वियर डिजाइनर बढ़ने के 3. स्ट्रीट फैशन डिजाइनर। हाई फैशन महंगे तथा सेलेब्रिटिज द्वारा पहने जाने फटवियर डिजाइन करते हैं। रेडी टू वियर डिजाइनर विभिन्न मौसमों के अनुरूप फुटवियर डिजाइन करते हैं। स्ट्रीट फैशन डिजाइनर रोजमर्रा के जीवन में उपयोग होने वाले सस्ते एव ड्यूरेबल फुटवियर डिजाइन करते हैं। फुटवियर निर्माण के क्षेत्र में जो प्रमुख विशेषज्ञ सम्मिलित होते हैं, वे इस प्रकार हैं- फुटवियर डिजाइनर, सहायक फुटवियर डिजाइनर, लाइन बिल्डर,सहायक उत्पाद विकास प्रबंधक, फुटवियर प्रौद्योगिकीविद, अंतिम निर्माता, सोल एवं हील मेकर।
योग्यता
फुटवियर डिजाइनिंग से जुड़े अनेक पाठ्यक्रम देश में उपलब्ध हैं। दसवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र | फुटवियर डिजाइनिंग से जुड़े लघु अवधि के कोर्स कर सकते हैं। फुटवियर डिजाइन के स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना आवश्यक है। । फुटवियर इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम जो कि बीटेक/एमटेक होते हैं, इन पाठ्यक्रमों में विज्ञान विषयों के छात्र प्रवेश ले सकते हैं। बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए छात्र को बारहवीं परीक्षा गणित विषय समूह से उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
प्रमुख सस्थान
- फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, नोएडा
- सेंट्रल फुटवियर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, आगरा
- कॉलेज ऑफ लेदर टेक्नोलॉजी कोलकाता
https://gcelt.gov.in
- केंद्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान चेन्नई
www.csir.res.in
वेतन
फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट पाठ्यक्रम करने के उपरांत 15 हजार रुपए मासिक से लेकर 50 हजार रुपए मासिक तक वेतन आसानी से मिल जाता है। अनुभव बढ़ने के साथ-साथ वेतन भी बढ़ता जाता है। आज इस क्षेत्र में रीबॉक, -लिबर्टी, एडीडास, नाइके, बाटा, वुडलैंड, -लखानी, रेड चीफ और ली कूपर जैसी बड़ी और बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा बहुत अच्छे पैकेज के साथ प्लेसमेंट दिया जा रहा है। चाहें तो अपना स्वयं का रोजगार भी प्रारंभ किया जा सकता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link