अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2020-03-09

Chartered Accountant Kya Hota Hain? Chartered Accountant After 12th Kaise CA Bane Ya CA Me Career Kaise Banaye? CA Ke Bare Me Bataye In Hindi

 Chartered Accountant
CA यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट की योग्यता हासिल करने के लिए तीन चरणों से गुजरती यह राह यूं तो कठिन है, पर सफलता मिलने के बाद इसके मीठे फल आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर सकते हैं...

 CA और उसके क्या कार्य होता हैं ??

सीए का काम वित्तीय लेखेप्रबंधन करना होता है। एक अच्छा सीए व्यापार खाता, टैक्स, फ़ाइनेंस से जुड़ी सलाह देकर एक वित्तीय  सलाहकार की भूमिका निभाता है। सीए बनकर आप मल्टानेशनल कंपनी मे काम करने के अलावा अपनी एक फ़र्म खोल छोटी बड़ी कंपनियों व इंस्टीट्यूट को अपनी सलाह देकर मोती कमाई कर सकते हैं। सपने देखना किसे अच्छा नही लगता पर और उस सपने को पूरा करने की चाह में खुद को झोंक देने के बाद जब आपके सामने एक सुनहरा भविष्य दिखाई देने लगे, तो समझिए कि आपकी मुराद पूरी हो गई। अपने भविष्य के प्रति अधिक जागरूक व्यक्ति अपने सपनों की उड़ान के लिए अपनी तैयारी 12वीं के बाद से ही शुरू कर देता है और ऐसे ही उड़ान की एक मंजिल का नाम चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) है, जिसकी राह यूं तो कठिन है, पर सफलता के बाद इसके मीठे फल आपके जीवन में खुशियां भर देंगे। तो चलिए जानते हैं सीए बनने के रास्ते में पड़ने वाले सारे पड़ाव और इस लक्ष्य को पाने के रास्ते।

सीए बनने की राह


एक सफल चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए आपको तीन चरण की यात्रा करनी पड़ेगी। हर चरण चुनौती भरा है, क्योंकि 12वीं के बाद से चलने वाला यह रास्ता लम्बा और दुर्गम है। पर कोई भी राह इतनी मुश्किल नहीं कि आप तय ही ना कर पायें। बस हिम्मत और मेहनत ही वे हथियार हैं, जो आपकी राह को आसान बनाते हैं। ये तीन चरण हैं- सीए फाउंडेशन, सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल

पहला चरण(सीए फाउंडेशन)

सीए फाउंडेशन आपकी यात्रा का पहला चरण है। इसका पुराना नाम सीपीटी है, जिसके लिए आपको 12वीं पास होना जरूरी है और इसकी परीक्षा हर साल मई और नवंबर में होती है। इसके लिए आईसीएआई (ICAI-The Institue of Charted Accountants of India) की वेबसाइट में रजिस्टर करना होता है, जो तीन साल के लिए मान्य होता है। एक बार रजिस्ट्रेशन होने पर आपको परीक्षा के लिए लगभग 4 माह मिलते हैं, जिसमे आप इसकी तैयारी कर सकते है। इसमें आपको 4 पेपर देने होते हैं और प्रत्येक पेपर 100 अंक का होता है, जिनमें कम से कम 40 फीसदी अंक लाना जरूरी है। परीक्षा में एकाउंटिंग, मर्केटाइल लॉ, अंग्रेजी, गणित और सांख्यिकी होते हैं।

दूसरा चरण (सीए इंटरमीडिएट)

 पहले चरण को सफलतापूर्वक पार करने के बाद इंटरमीडिएट कोर्स दूसरा चरण है। इसमें आप पहले चरण की परीक्षा पास करने के बाद ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, लेकिन अगर आप स्नातक (BA) या परास्नातक (MA) 55 फीसदी से अधिक अंक से पास हैं, तो इस कोर्स में सीधे दाखिल हो सकते हैं। एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद यह चार साल मान्य होता है, जिसके अन्दर आपको यह चरण पास करना अनिवार्य है। इस कोर्स का नाम IPCC यानी इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कॉमपिटेंसी कोर्स है, जिसमे दो ग्रुप में कल 8 पेपर होते हैं। 100 अंक के प्रत्येक पेपर  को आपको 3 घंटे मे देना होता है, जिसकी परीक्षा मई और नवम्बर में होती है। इसमें परीक्षा पास करने के लिए आपको कम से कम 40 फीसदी तथा सभी पेपर में मिलाकर 50 फीसदी अंक लाना आवश्यक होता है ।  इसमें 2 ग्रुप में पेपर होते हैं। पहले ग्रुप में अकाउंटिंग, कॉर्पोरेट लॉ एवं अन्य लॉ, कॉस्ट एवं मैनेजमेंट अकाउंटिंग और टैक्सेशन के पेपर होते हैं।वहीं दूसरे ग्रुप में एडवॉन्स्ड अकाउंटिंग ऑडिटिंग एंड एश्योरेंस, इंटरप्राइज इन्फॉर्मेशन सिस्टम एंड स्टैटजिक मैनेजमेंट मर्केटाइल  फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड इकोनॉमिक्स फॉर फ़ाइनेंस ये सभी पेपर सौ-सौ अंकों के होते हैं।

तीसरा चरण (सीए फाइनल)

यह अंतिम चरण हैं, जिसे उत्तीर्ण करते ही आप सी यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट बन जाएंगे। इंटरमीडिएट उत्तीर्ण  करने के बाद आपको एक प्रैक्टिकल ट्रेनिंग जिस आर्टिकलशिप कहते हैं, के लिए आवेदन करना होता हैं। सीए फाइनल के लिए रजिस्ट्रेशन पांच साल तक मान्य होता हैं, और एक बार रजिस्ट्रेशन के बाद आपको करीब चार महीने का समय मिलता है, जिसमें आपको कुल आठ पेपर उत्तीर्ण करने होते हैं। इनमें फाइनेंशियल रिपोर्टिंग, स्ट्रैटेजिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट, एडवॉन्स्ड ऑडिटिंग एंड प्रोफेशनल एथिक्स, कॉरपोरेट एंड एलाइड लॉ, एडवॉन्स्ड मैनेजमेंट अकाउंटिंग इनफॉर्मेशन सिस्टम्स कंट्रोल एंड ऑडिट, डॉयरेक्ट टैक्स लॉ और इनडॉयरेक्ट टैक्स लॉ के पेपर होते हैं।इन पेपर में कम से कम 40 फीसदी तथा सभी विषय  मिलाकर 50 फीसदी अंक लाना जरूरी होता है। इस अंतिम चरण के बाद आप किसी अच्छी कंपनी में नौकरी कर सकते है या अपना फ़र्म खोल अच्छी कमाई कर सकते हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link