अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2020-03-11

Top 10 Best Online Job Search Sites Ke Bare Me, Top 10 List Of Free Online Job Searching Websites Names In India

The Best Online Jobs Searching Sites Ke Bare Me Jane


ऑनलाइन जॉब सचिंग के लिए सबसे जरूरी चीज है कि आप विभिन्न जॉब साइट्स पर अपना एक बेहतरीन प्रोफाइल बना लें। प्रोफाइल बनाते समय जॉब साइट्स पर मांगी गई सभी जानकारियों को पूरा करें।जिस काम में आप निपुण हैं उन्हें ज्यादा हाईलाइट करें। प्रत्येक 10-15 दिनों पर अपने से जुड़े जरुरी स्किल्स को अपडेट करते रहें।

भारत मे बेरोजगारी के आंकड़े: 

15% से  25% 10वीं या 12वीं तक बेरोजगारों में 20-24 पढ़े युवा हैं जो  बेरोजगार वर्ष आयु वर्ग के हैं युवा देश की 11 फीसदी आबादी को चाहिए नौकरी की जरूरत हैं, (2017-2018) के अनुसार,,,,,

समय के साथ-साथ आज जॉब सर्च करने के तरीके और स्वरूप में काफी अंतर आता जा रहा है। ऐसे में नए-नए माध्यमों ने भी अपनी जगह बनाना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि पारंपरिक माध्यम जैसे रोजगार समाचार पत्र, अखबार, रेडियो और टेलीविजन से रोजगार के अवसरों को खोज पाना नाकाफी साबित हुआ है। आजकल जॉब सर्च करने के मामले में ऑनलाइन माध्यम काफी अहम हो गए हैं। कंप्यूटर, इंटरनेट और मोबाइल के आगमन से ग्लोबलाइजेशन और बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा ने इसको और ज्यादा मजबती प्रदान की है। ऐसे में आपको कुछ बातों पर खास गौर करने की आवश्यकता होती है। इंटरनेट पर ऐसी सैकड़ों वेबसाइट्स हैं, जिनके माध्यम से आप अपने लिए प्राइवेट या सरकारी क्षेत्रों में नौकरी के अवसर तलाश सकते हैं। कुछ चुनिंदा वेबसाइट्स में इंडीड डॉट कॉम, करियर बिल्डर डॉट कॉम, शाइन डॉट कॉम आदि वर्तम दुनिया भर में नौकरी के अवसरों के लिए जानी जाती हैं। आपको इन साइट्स पर अपना प्रोफाइल बनाना होता है। इसमें अपना एक बायोडाटा यानी रेज्यूमे अपलोड करना होता है। नाम मोबाइल न, ईमेल, इत्यादि जानकारियां देनी होती हैं। स्मार्ट सर्च के लिए यही बेसिन चीजें खास मायने रखती हैं, क्योंकि जिस क्षेत्र में आप  अपने लिए नौकरी की तलाश कर रहे होते हैं, उसके लिये आपमें और अन्य सभी जरूरी जानकारियों का का महत्व बढ़ जाता है।

इन बातों का भी रखें ध्यान नौकरी 

चाहे इंजीनियरिंग क्षेत्र में हो, आईटी मैनेजमेंट में या किसी एडवर्टाइजिंग एजेंसी जैसी क्रिएटिव फील्ड में। बहुत जरूरी है कि आप जहां भी काम करने के इच्छुक हैं, वहां काम करने के अलावा कुछ न कुछ सीखने की भी मंशा रखते हों। यह सीखना आपके करियर ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी है। आपके व्यक्तित्व विकास के लिए भी इसके खास मायने हैं। इसलिए आपको हमेशा इस बात पर विचार करते रहना चाहिए कि जो अवसर या जिम्मेदारियां आप स्वयं लेना चाहते हैं, वह कहीं न कहीं आपको कुछ न कुछ सीख अवश्य दें। हो सकता है प्रतिदिन आप कुछ न कुछ नया सीखें, लेकिन यदि आप मौजूदा समय में अपने स्किल या पर्सनैलिटी में कुछ बदलाव यानी सुधार नहीं कर पा रहे हैं, तो खुद को बदलने पर अवश्य विचार करें। कंपनियां फ्रेशर्स को अपने यहां नौकरी पर तभी रखती हैं, जब उनमें योग्यता, नेतृत्व क्षमता, बेहतरीन व्यवहार और जरूरी गुण मौजूद हो। इसके लिए उम्मीदवार को अपने रेज्यूमे में नवाचारी सोच का प्रदर्शन करना भी बेहद जरूरी होता है, जो कि आज के दौर में सबसे अहम चीज है। इसका फायदा यह होता है कि आपके रेज्यूमे को परखने वाले व्यक्ति उसे सबसे ऊपर प्रदर्शित करने की तरफ ध्यान देते हैं। इस तरह से आप कंपनी अथवा एम्प्लॉयर यानी नियोक्ता की नजर में आ जाते हैं।

जॉब सर्च से जुड़ी वेबसाइट्स जो आपके लिए बेहतर साबित होंगे.....

  1. इंडीड डॉट कॉम (Indeed.com)

  2. करियरबिल्डर डॉट कॉम (CareerBuilder.com) 

  3. सिंपली हायर्ड डॉट कॉम (simplyhired.com) 

  4. नौकरी डॉट कॉम (naukari.com)

  5. सफलता डॉट कॉम (safalta.com)

  6. मॉन्सटर इंडिया (monster.com)

  7. शाइन डॉट कॉम (shine.com) 

  8. लिंकअप डॉट कॉम (Linkup.com)

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link