अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2020-04-28

Computer Accounting Me Career Kaise Banaye, Accounting Kise Kahte Hai, Qualification, Salary, Opportunities Jankari Hindi Mein


Accounting Kya Hain 


कम्पयूटर अकाउंटिंग का करियर के संदर्भ में काफी स्कोप है। यूनाइटेड किंगडम, मॉरिशस और खाड़ी के देशों में इस क्षेत्र के विशेषज्ञों की भारी मांग है। भारत में आज कई कंपनियां ईआरपी फ़ाइनेंशियल मॉड्यूल पर लोगों को प्रशिक्षण दे रही हैं। इस कोर्स के लिए कॉमर्स का बैकग्राउंड होने की भी बाध्यता नहीं है।

Computer Accounting Kise Kahte Hain??

आज के दौर में सब कुछ डिजिटल हो रहा है। फाइनेंस एवं अकाउंटिंग सेक्टर भी इससे अछूूता नहीं है, क्योंकि कमोबेश सभी ऑफिस में आय-व्यय का लेखा-जोखा या बहीखाते कंप्यूटर पर ही तैयार किए जा रहे हैं। इसलिए पहले की तरह मोटे-मोटे रजिस्टर या फाइलों में रिकॉर्ड मेंटेन रखने का झंझट अब नहीं रहा। आजकल प्रोफेशनल कोर्स का जमाना है। हर कोई प्रोफेशनल कोर्स कर बेहतर नौकरी पाना चाहता है। लेकिन जॉब मार्केट को देखते हुुए बीए, बीएससी आर बीकॉम करना काफी नहीं रह गया है। करियर में आग बढ़ने के लिए इससे साथ-साथ आपको कोई-न-कोई प्रोफेशनल कोर्स भी करना होगा। अकांउटिंग एक ऐसा ही करियर है, जिसकी जरूरत हर छोटी-बड़ी प्राइवेट और सरकारी कंपनियों को होती है।
         कंप्यूटर अकाउंटेंसी ऐसा कोर्स है, जिसे औसत पढ़ाई वाले युवा भी कर सकते हैं और जॉब्स मिलने की भी पूरी गारंटी है। टैली, बुसी या सैप जैसे एडवांस सॉफ्टवेयर्स के आ जाने से डिजिटल अकाउंटेसी का यह काम अब और भी आसान हो गया है। कोर्स में सैप, एमसीए, आइएफआरएस तथा इंकम टैक्स प्लानिंग जैसे नए विषय जुड़ने से डिजिटल अकाउंटेंसी के जानकारों के लिए करियर के विकल्प दिनों दिन और बढ़ रहे हैं।

कहां मिलेंगे मौके

विशेषज्ञों की माने तो, कंप्यूटर अकाउंटेंसी में युवाओं के लिए फ्यूचर बहुत अच्छा है। सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में जॉब्स के ढेर सारे मौके उपलब्ध हैं, क्योंकि आजकल मॉल्स, शो रूम्स, बीपीओ, केपीओ या फैक्ट्रीज के अलावा चाहे कोई बड़ी कंपनी हो या छोटी, उन्हें अकाउंट्स के लिए बैक ऑफिस अकाउंटेंट, अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव, अकाउंट्स असिस्टेंट या अकाउंट्स मैनेजर की हर समय जरूरत है। जॉब मार्केट में मंदी आ जाने पर भी अकाउंट्स की डिमांड बनी रहती है। इतना ही नहीं, इस फील्ड वरिष्ठ में परफॉर्मेंस के साथ-साथ सैलरी भी बढती रहती है। देश में मल्टीनेशनल कंपनियों के आगमन से अकाउंटिंग में जॉब्स के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं।

क्‍या होगा कार्य क्षेत्र 

नेशनल या मल्टीनेशनल कंपनियों में कंप्यूटर अकाउंटेंसी बहुत ही जिम्मेदारी भरा काम है। ऐसे प्रोफेशनल आजकल अकाउंट्स मेंटेन रखने के अलावा बैक ऑफिस का काम भी संभालते हैं। यानी ऑफिस के संचालन के लिए रोजाना होने वाले खर्च का ब्यौरा भी यही रखते हैं। इसके अलावा, ऑफिस की तमाम लेनदारियों को निपटाने, अकाउंट्स के फाइनलाइजेशन तथा कैशियरिंग जैसे दूसरे कामों का जिम्मा भी इन्हीं के ऊपर होता है।

क्या है जरूरी योग्यता

कंप्यूटर अकाउंटेंसी मुख्य रूप से कंप्यूटर से जुड़ा कामकाज है।इसलिए यदि आपको कंप्यूटर पर काम करना रुचिकर लगता है। टेक्निकल चीजों के प्रति रुचि है और हिसाब-किताब का काम करना बोरिंग नहीं लगता है, तो फाइनेंस सेक्टर का यह स्पेशलाइज्ड करियर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। कंप्यूटर पर लंबे समय काम करने की क्षमता होनी चाहिए और दबाव में कार्य करने का कौशल हो।

कैसे बढे आगे  

अगर आप किसी भी स्ट्रीम से 12वीं या ग्रेजुएशन  पास हैं, तो कंप्यूटर अकाउंटेंसी का यह कोर्स कर  सकते हैं, क्योंकि इसके लिए कॉमर्स या फाइनेंस  बैकग्राउंड का होना जरूरी नहीं है। हालांकि,  आजकल कॉमर्स और फाइनेंस की पढ़ाई करने वालों  के लिए कंप्यूटर अकाउंटिंग का ज्ञान रखना बहुत जरूरी हो गया है। ये कोर्स एक साल से लेकर दो साल तक की अवधि के हैं। आमतौर पर ऐसे कोर्स अभी प्राइवेट कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थानों में ही संचालित हो रहे हैं। कोर्स के अंतर्गत स्टूडेंट्स को डाटा एनालिसिस ऐंड मैनेजमेंट, अकाउंट्स, बुक कीपिंग, एमएस ऑफिस, टैली के अलावा सैप और आइएफआरएस जैसे अकाउंटिंग के कुछ उपयोगी सॉफ्टवेयर्स की भी जानकारी दी जाती है।

प्रमुख सस्थान

इंदिरा इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर एकाउंटस, पूसा रोड, दिल्ली
www.icajobguarantee.com
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंस एकाउंट्स, नई दिल्‍ली
www.nifaindia.com
जेआरएन राजस्थान विद्यापीठ, www.jmrvu.edu.in

सैलरी

फाइनेंस सेक्‍अर मे कम्‍प्‍युटर अकाउटिंग का कोर्स करने के बाद युवाओं को किसी भी कंपनी मे शुरूआती सैलरी 10-15 हजार रूपये तक आसानी से मिल सकती है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link