अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2020-06-10

How To Block Lost Phone With Imei Number In India, Khoya Hua Phone Kaise Dhundhe Ya Kaise Khoje Jankari Hindi Mein

Kaise Khoye Hue Phone Ko Block Kare Imei Number Se?? How To Block A Lost Phone Using Imei Number In India?

 

फोन चोरी हो जाए या फिर कहीं खो जाए, तो न सिर्फ आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि सबसे बड़ा नुकसान डाटा के तौर पर होता है। खासकर महानगरों में फोन की चोरी के मामले तेजी से बढ़े है। लेकिन अब अगर आपका फोन चोरी हो गया है, तो सरकार भी इसे ढूंदने और ब्लॉक करने में आपकी मदद करेगी। इसके लिए एक पोर्टल लॉन्च की गई है। फिलहाल इस सेवा का लाभ दिल्ली-एनसीआर और महाराष्ट्र के यूजर्स ही उठा सकेंगे। 

 

Khoye Hue Phone Ko Kaise Block Kare Aur Use Track Kare??

 

    सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स ने https://ceir.gov.in/ पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल के जरिए फोन का आइएमइआइ नंबर ब्लॉक और अनब्लॉक किया जा सकता है या फिर चोरी हुए फोन को ट्रैक भी किया जा सकेगा। लेकिन फोन चोरी हो जाने की स्थिति में नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराना जरूरी है, क्योंकि फोन को ढूंढने में शिकायत नंबर की जरूरत पड़ेगी।

 

1. फोन के चोरी या फिर खो जाने की स्थिति में सबसे पहले आपको अपना आइएमइआइ नंबर ब्लॉक करना चाहिए, ताकि कोई फोन का गलत इस्तेमाल न कर सके। इसके लिए पहले आपको https:// ceir.gov.in साइट को ओपन करना होगा। यह अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषाओं को सपोर्ट करता है। जैसे ही साइट को ओपन करेंगे,

यहां पर तीन ऑप्शंस मिलेंगे 

  • ब्लॉक स्टोलेन/लॉस्ट मोबाइल
  • अनब्लॉक फाउंड मोबाइल
  • चेक रिक्वेस्ट स्टेटस।

2. फोन को ब्लॉक करने के लिए आपको ब्लॉक स्टोलेन के ऑप्शन पर टैप करना होगा। यहां एक पेज ओपन होगा, जिसे आपको सावधानीपूर्वक भरना होगा। इसमें आपसे कई सारी जानकारियाँ मांगी जाएंगी। पहले आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद फोन का आइएमइआइ नंबर डालना होगा। यदि डुअल सिम फोन है, तो दो आइएमइआइ नंबर होगा। आइएमइआइ नंबर फोन के बॉक्स पर भी होता है। अगर बॉक्स भी आपके पास नहीं है, तो फिर एंड्रॉयड फोन यूजर जीमेल एकाउंट से इसे हासिल कर सकते हैं। इसके बाद जिस ब्रांड का फोन है, मॉडल नंबर और बिल की जानकारी भी दर्ज करनी होगी। फिर आपको फोन के चोरी होने के प्लेस, स्टेट/यूटी, डेट आदि की जानकारी भी देनी होगी।

 

 

3. इसके बाद जिस पुलिस स्टेशन में आपने शिकायत दर्ज कराई है, उसकी जानकारी दर्ज करनी होगी। फिर शिकायत नंबर के साथ शिकायत की कॉपी को अपलोड करना होगा। इसके साथ फोन के मालिक का नाम, पता और आइडी प्रूफ की जानकारी भी जरूरी है। आइडेंटिटी नंबर और ईमेल आइडी डालने का विकल्प मिलेगा। नीचे मोबाइल नंबर का ऑप्शन आएगा, जिसे आप शिकायत के साथ। रजिस्टर करना चाहते हैं। उसी नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी आने के बाद । ही रिक्वेस्ट आइडी नंबर आ जाएगा। फिर डिक्लरेशन पर टिक करने के बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा। सबमिट का बटन सबसे नीचे मिलेगा। इसके साथ आइएमइआइ नंबर ब्लॉक हो जाएगा और रिक्वेस्ट आइडी नंबर डालकर आप उसे ट्रैक कर पाएंगे।

 

Khoye Ya Chori Hue Phone Ka Status Kaise Pata Kare?

    अगर आपको अपने चोरी हुए फोन का स्टेटस जानना है,तो https://ceir.gov.in साइट को ओपन करने के बाद चेक रिक्वेस्ट स्टेटस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक पेज खुल कर आ जाएगा,  उसमें आपको अपनी रिक्वेस्ट आइडी डालनी होगी। इसके बाद चोरी हुए फोन का स्टेटस जान पाएंगे।

 

Phone Milane Ke Baad Kaise IMEI Number Ko Unblock Kaise Kare ?

 

    अगर चोरी का फोन मिल जाता है, तो फिर आइएमइआइ नंबर को अनब्लॉक करने के लिए https://ceir. gov.in पोर्टल जाने के बाद आइएमइआइ नंबर अनब्लॉक करने का ऑप्शन मिलेगा। इस पर टैप करते ही एक पेज खुल जाएगा, जहां आपसे रिक्वेस्ट नंबर और मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। यहां पर आपको फोन ब्लॉक करने के दौरान जो रिक्वेस्ट नंबर मिला था उसे ही डालना होगा। इसके बाद दो मोबाइल नंबर का ऑप्शन है। पहला, जो आपने रिक्वेस्ट आइडी डालने के समय ओटीपी के लिए उपयोग किया था, उसे डालना है। दूसरा, वह मोबाइल नंबर जिस पर अनब्लॉक करने के लिए ओटीपी चाहते हैं। फिर ओटीपी डालने के बाद जैसे ही सबमिट करेंगे, फोन अनब्लॉक हो जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link