अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2020-06-11

Hidden Camera Ko Kaise Dhunde, The Hidden Camera Detector App Ko Kaise Use Kare Ke Bare Me Jankari

Hidden Camera Detector Device Ke Bare Me

अगर आप किसी मॉल या फिर कही और बाथरूम का इस्‍तेमाल कर रही है या कर रहे है तो सावधान रहे , शायद आपके Private Video या कुछ आपत्तिजनक चीज़ो को रिकार्ड तो नही किया जा रहा है। 

 

Hidden Ya Chhupe Hue Camere Ka Pata Kaise Lagaye??

    यह कैमरा थोडा बडा या फिर बटन के बराबर भी हो सकता है। ऐसे में इसे ढूढने के लिये आपको थोडी मशक्‍क्‍त करनी पडेगी। इसका पता लगाने के लिए आपको MicroPhone या फिर Camera Detector लेकर चलने कि जरूरत नही है, बल्‍कि‍ आपका मोबाइल ही यह काम करने में सक्षम है। इसके लिए आपको अपने फोन में Hidden Camera Detector App को Download करना होगा। इसका उपयोग बेहर आसान है । Install करते ही एक क्लिक यह अपना काम शुरू कर देता है। अब आप इस एप को Install करेंगे, तो यह शुरुआत में कुछ एक्सेस मांगेगा, आपको इसे ओके करके आगे बढ़ना है। एक बार जब यह इस्टॉल होता है, तो सबसे पहले डिटेक्ट कमरा बाय रेडिएशन मीटर का ऑप्शन आएगा। इसके अलावा, यहाँ डिटेक्ट इंफ्रारेड कैमरा, टिप्स ऐंड टिक्स और पेड एप का भी विकल्प दिया गया है। डिटेक्ट कैमरा बाये  रेडिएशन मीटर को क्लिक करते ही एप अपना काम शुरू कर देगा। इस दौरान फोन की स्क्रीन पर एक गोल सर्किल दिखाई देगा। वहीं नीचे एक सीधी रंगीन लाइन दिखाई देगी। लाइन की पट्टी पर आपको सूचना मिलती रहेगी कि कैमरा या माइक्रोफोन है या नहीं। जैसे ही आपको कोई सिग्नल मिले उस ओर कैमरे को ले जा और आसपास की चीजों को स्कैन करें। जैसे ही कैमरा या माइक्रोफोन रेडिएशन इसे मिलेगा नीचे की सीधी लाइन जिग-जैक करने लगेगी। वहीं कैमरा या माइक्रोफोन डिटेक्ट करते ही लाइन लाल हो जाएगी और डिटेक्ट का अलार्म बजना शुरू हो जाएगा। इसकी खासियत यह है कि यह एप मोबाइल, कंप्यूटर और सीसीटीवी कैमरे की भी सूचना देता है। हां, यदि रेडिएशन ज्यादा है, तो पूरी लाइन काली हो जाएगा और नीचे की लाइन स्क्रीन के ऊपर चलने लगेगी। इससे आप समझ सकते हैं कि कुछ गड़बड़ है। इसके अलावा, इसका इंफ्रारेड कैमरा फीचर भी अच्छा काम करता है और कम रोशनी में भी बता देता है कि कहां कैमरा लगा है। इसका पेड वर्जन भी ज्यादा महंगा नहीं है, लेकिन उसमें कुछ अतिरिक्त फीचर भी मिलता है।

Privacy Ke Liye Bhi App Khatarnak Hote Hain??

हाल में गुजरात के सूरत शहर में एक पति-पत्नी का वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर दिया गया। वे पति-पत्नी एक होटल मे ठहरे थे,  जहॉ एक स्मार्ट टीवी लगा था और उसी से सारे कारनामे को अंजाम दिया गया था। स्मार्ट टीवी को हैक कर बंद टीवी से वीडिओ बनाया गया था। ये सारी चीजें मोबाइल से भी संभव है और इसमें खतरा और भी ज्यादा है, क्योंकि टीवी तो घर में पड़ा होता है, लेकिन मोबाइल हर  वक्त आपके साथ होता है। इससे हमेशा आप पर नजर रखा जा सकती है। हाल ही में रिपोर्ट आई थी जिसमें दावा किया गया था कि 1000 से ज्यादा ऐसे एप्प है, जो आपके फोन की जासूसी कर रहे हैं। Android Phone को लेकर इस तरह की खबरें हमेशा आती रहती है। आप App Use कर रहे हैं, तो खतरा रहेगा। लेकिन कुछ बातों को ध्यान में रखें, तो इस खतरे से बच सकते है।

App Par Jitne Permission Ki Jarurat Ho Utani De:

फोन में एप इंस्टॉल करते समय कई तरह की Permission मांगी जाती है और आप बिना सोचे-समझे ओके कर देते हैं। यह आपकी सबसे बड़ी गलती होती है। आप एप्स को अपने कॉन्टैक्ट, फोटो, वीडियो, फाइल, लोकेशन, कैमरा और माइक्रोफोन देखने तक का एक्सेस दे देते हैं। इसलिए सभी Permission को पढ़े और तब ओके करें, जैसे- ट्रैवल एप को आपके कॉन्टैक्ट से क्या लेना, Payment App का माइक्रोफोन का क्या उपयोग और Marketing App आपके कैमरे का क्या करेगा। जिस एप को जितनी जरूरत है, उतना ही Permission दें। 

 

Kisi Bhi App Ko Install Karate Vakt Review Jarur Dekhe

 

    यदि आपने पहले से Pesrmission दे रखा है, तो बाद में उसका रिव्यू करें और अनचाहे Pesrmission को बंद कर दें। इसके लिए सेटिंग से एप पर जाएं और हर एप पर क्लिक कर Pesrmission को देख सकते हा इसके अलावा, कई फोन में Pesrmission का ही ऑप्शन होता है। वहां आपको कैमरा, माइक्रोफोन, कॉन्टैक्ट सहित कई ऑप्शन मिलेंगे। उन्हें क्लिक करेंगे तो दिख जाएगा कि किस एप की कितनी परमिशन है। बारीबारी से चेक करें और ऑफ कर दें।

 

Sharing Location Ko Hamesha Band Rakhe Jarurat Ho Tabhi Khole

 

लोकेशन शेयर को हमेशा ऑन करके न छोड़ें। जब जरूरत हो तभी उसे ऑन करें।

 

Nakali App Se Bache

    गुगल प्‍ले स्‍टोर कई सारे  एप एक ही नाम के होते है अगर कोई एप पॉपुलर हो गया तो उसी के नाम से कई सारे नकली एप बना दिये जाते है। उन एपो से बेहतर है Download करने से आप बचे।

1 टिप्पणी:



  1. Thanks a lot for sharing!
    Find details of companies Supplying Spy Camera Detector, Get Spy Camera Detectors at lowest price from Spy Camera India; Buy Spy Hidden Camera Detector from Indo Spy Devices Find Company contact details & address Call +91-9999332499, 9999332099.





    जवाब देंहटाएं

Thanks You Guys
Please Share This Link