Basant ke mausam (Season) me twacha ka dekhbhal
बसंत का मौसम ऐसा होता है, जिसमें आपको अपनी असली त्वचा का पता चलता है, क्योंकि इस मौसम में न ज्यादा गर्मी होती है.न ज्यादा ठंड। इस मौसम में आप अपनी त्वचा की क्लींजिंग, मॉइश्चराइजिंग, टोनिंग, नरीशिंग जरूर करें। क्लींजिंग के वक्त अगर आपको पता लगता है कि आपकी स्किन तैलीय है, तो स्किन टोनर इस्तेमाल कर सकती हैं। यह सबसे अच्छा विकल्प होता है। इन
सबके अलावा इस मौसम और भी कई तरीके हैं अपनी
त्वचा में निखार लाने के।
- घर में रोज टोनर बना सकती हैं। गुलाब के फूल को
अच्छे से धोकर पानी में मिलाएं। आप चाहें तो इसमें
जैसमीन के फूल भी मिला सकती हैं। रात में इन्हें भिगोकर
रख दें। सुबह इन्हें अच्छे से उबाल लें। जब एक चौथाई पानी
रह जाए, तब छान लें। ये दोनों ही आपकी त्वचा के लिए
बहुत अच्छे टोनर हैं। ये आपकी टोनिंग तो करते ही हैं,
साथ में आपके चेहरे पर झुर्रियां भी नहीं होने देते हैं।
- आप जैसमीन की मिस्ट भी बना सकती हैं। इसके लिए
आप जैसमीन के फूल को धोकर उबाल लें। एक चौथाई
पानी रह जाए तो इसे छान लें। इसके बाद इसमें एलोवेरा का
पल्प मिला लें। इसका इस्तेमाल आप अपने चेहरे पर दिन में
कर सकती हैं। इससे चेहरे पर ताजापन बना रहेगा।
- इस मौसम में हल्की-हल्की गर्मी शुरू हो जाती है। इस
कारण त्वचा से ऑयल निकलना शुरू हो जाता है। इसके
अलावा सूर्य की किरणों के तेज हो जाने के कारण त्वचा टैन
भी जल्दी हो जाती है। ऐसे में आप इस बात का ख्याल रखें
कि धूप में निकलने से लगभग 10 मिनट पहले सनस्क्रीन
लोशन जरूर लगा लें, ताकि वह स्किन में समा जाए।
- घर पर अपनी स्किन को टैनिंग से बचाने के लिए यह
पैक बना लें। इसके लिए 1 चम्मच चंदन पाउडर, 1 चम्मच
कियोलिन पाउडर को टमाटर के गूदे में मिक्स करके अपने
चेहरे पर लगाएं और सूखने पर फेस वॉश कर लें।
त्वचा के निखार के लिए महीने में एक बार किसी अच्छे
कॉस्मेटिक क्लीनिक से शाइन एंड ग्लो फेशियल भी करवा
सकती हैं। इस फेशियल में ताजे फलों के पल्प व जूस का
इस्तेमाल किया जाता है।
- घरेलू तौर पर अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करने के
लिए उंगलियों को हल्का-सा गुनगुने पानी में भिगोएं और
उनमें शहद लेकर पूरे चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद फेस
गुनगुने पानी से धो दें। शहद एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर
है, जिसके इस्तेमाल से त्वचा नर्म व चमकदार हो जाएगी।
- इस मौसम आप फल या जूस को अपनी डेली डाइट में
शामिल करके अपने सौंदर्य को निखार सकती हैं।
- आप आधा केला लें, उसे मैश करें और उसमें शहद की
2-4 बूंदें डालें। इसको पैक की तरह चेहरे पर आधा घंटे
लगाकर रखें। यह भी आपके चेहरे को मॉइश्चराइज करने
में मदद करता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link