अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2020-11-03

soup banane ka tarika | soup kaise banta hai | soup banane ki vidhi Jankari Hindi Mein

soup banane ka tarika Ya Healthy Soup ghar par kaise banaye


जब भी आप सूप बनाएं, तो उसे छानें नहीं बल्कि बिना छाना हुआ सूप पिएं। छानने से सूप में मौजूद बहुत सारी पौष्टिक चीजें निकल जाती हैं। सूप को मिक्सी या ब्लैंडर में ब्लैड करें। उससे फायदा यह रहता है कि अदरक और लहसुन साथ में पिस जाता है।

सूप किसे पसंद नहीं होता, छोटी-मोटी भूख भगानी हो या बीमारी के समय किसी को हल्का और स्वस्थ आहार देना हो। सूप सबकी पहली पसंद रहता है। वैसे तो बाजार में कई प्रकार के रेडीमेड सूप उपलब्ध रहते हैं, लेकिन बाजार में उपलब्ध कई प्रकार की सब्जियों की मदद से आप घर में सूप बना सकती है । सूप हर मौसम में

पिया जा सकता है।

मौसम के हिसाब से आप

अलग-अलग तरह के सूप

बना सकती हैं। सूप बहुत ही

पौष्टिक होता है। अगर आप

वेज सूप बनाना चाहती हैं, तो

आपके लिए गाजर का सूप बहुत

अच्छा रहेगा। इसे बनाने के लिए

आप इसमें गाजर के साथ अदरक

और लहसुन मिलाएं और थोड़े खड़े मसाले जैसे

लौंग और काली मिर्च मिलाकर बहुत स्वादिष्ट सूप

बना सकती हैं। आप पालक का सूप भी पी सकती

हैं। इससे आपको भरपूर मात्रा में आयरन मिलेगा।

आप पालक और अदरक या फिर पालक और कॉर्न

का सूप भी बना सकती हैं। कुछ साल पहले तक

ज्यादातर लोग चार-पांच तरह के गिनती के सूप्स ही

ज्यादा बनाते थे, जैसे टमाटर, गाजर, मिक्स वेज,

पालक, चुकंदर और मशरूम आदि। वहीं आज

सूप्स में भी कई तरह की वरायटी आ गई है। अब

पके हुए पीले कद्दू का भी सूप बनने लगा है। पेठे

का सूप, काले चने का सूप, चने की दाल का सूप,

जुकिनी का सूप। मिक्स बीन्स का सूप। ऐसे ही

बहुत कुछ आप बना सकती हैं।


आसान है सूप बनाना


सूप्स के साथ सबसे बड़ी सहूलियत यह है कि

आप अपना फ्रिज खोलिए, जो भी सब्जी आपके

फ्रिज में है, आप उसी का सूप बना लीजिए।

उदाहरण के लिए अगर फ्रिज में केवल गाजर है, तो

उसमें अदरक और लहसुन मिलाएं और गाजर का

सूप बना लिया। थोड़ी सी पालक पड़ी है, तो उसे

धोया उबाला और मिक्सी में पीस लिया। पालक का

सूप बना लिया। इन थोड़ी-थोड़ी सब्जियों में कुछ

मसाले मिलाएं और आपका सूप तैयार हो गया। सूप

बनाना आसान ही नहीं, बल्कि बहुत सस्ता भी है।

कई बार सूप ज्यादा बन जाता है, तो उसे फ्रिज में

रखकर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है।

लेकिन कोशिश करें कि उतना ही बनाएं जितना


जरूरी हो। खाने की तरह सुप पीने का भी एक

निश्चित समय होता है। सूप पीने का सबसे


उपयुक्त समय डिनर टाइम है। डिनर से पहले आप

सूप पीजिए और कुछ टाइम बाद डिनर कर

लीजिए। कुदरत ने हर चीज में सीजन के हिसाब से

कई तरह के पौष्टिक तत्व दिए हैं। इसलिए सीजनल

सब्जियों का इस्तेमाल करें। हम इन चीजों का अपने

रोज के जीवन में सही इस्तेमाल नहीं करते इसलिए

हमें फूड सप्लीमेंट की जरूरत पड़ती है।


मसाले सोच-समझ कर



गाजर का सूप बना रही हैं तो उसमें अदरक,

लुहसुन, काली मिर्च और लैमन ग्रास डालें।

मटर का सूप बना रही हैं तो उसमें थोड़ा सा पुदीना

डाल दें। बहुत अच्छा स्वाद मिलेगा।

ब्रोकली में अदरक मिक्स करें।

टमाटर के सूप में अदरक और लुहसुन दोनों का

फ्लेवर बहुत अच्छा लगता है बाद में बारीक कटा

धनिया डाल दें।

दाल सूप बना रहे हैं तो उसमें करी पत्ता और सरसों

का छौंक लगाएं। बहुत बढ़िया बनेगा।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link