अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2020-11-02

Face pack ghar par kaise banate hai | Face pack ghar me kaise banaye

Face pack kaise banaye Ya Face Pack For Woman In Hindi Me Jankari


ऐसे बनाएं फेसपैक

 

फलों के गूदो को त्वचा के मुताबिक प्रयोग किया जाता है। कुछ फल उपलब्ध है, जिनकी मदद से आप कुछ ऐसे फेसपैक बना सकती हैं।


केला: केले में विटामिन ए, बी और ई भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। एक केले और ओटमील को मसलकर मिश्रण बनाएं और इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद पानी में चेहरे को साफ कर लें।


नींबू : इसमें मौजूद विटामिन सी त्वचा को सुंदर बनाता है। इसे त्वचा का टोन हल्का करने के लिए उपयोग कर सकती हैं और इससे मुहांसे के दाग भी हटते है।


सेब: सेब से त्वचा जवान रहती है। सेब में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। इसके जरिए कोशिकाओं और टिशूज को खराब होने से रोका जा सकता है।


संतरा: संतरा का उपयोग त्वचा का रंग निखारने और कसावट लाने में होता है। संतरा विटामिन सी से भरपूर होता है। साथ ही दाग धब्बे हटाने में मददगार है।


पपीता: पपीता एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा स्त्रोत है। इसमें पपायिन नाम का एंजाइम होता है, जो डेड सेल्स को हटाता है और त्वचा को साफ करता है। पपीते का मिश्रण बनाकर चेहरे पर लगाएं।


आम: आम एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। इसके गूदे का मिश्रण बनाकर चेहरे पर लगाया जा सकता है। ये त्वचा में नए स्किन सेल्स बनाता है। और चेहरे में खिचाव नहीं आने देता।


ओटमील: फेसपैक त्वचा को फिर से जवां बनाने के लिए लाभदायक होता है। वह पूरे चेहरे को साफ करके उसे चमकदार बनाता है। दो चम्मच ओटमील और एक चम्मच बेकिंग सोडा को अच्छे से मिलाएं और इसमें आधा चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच गुलाब जल मिला लें। इस

मिश्रण को पूरे चेहरे और गले तक लगाकर दस मिनट तक मसाज करें। फिर इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें।


ब्राउन शुगरः इसका प्रयोग त्वचा की पॉलिशिंग और डेड सेल्स हटाने के लिए किया जाता है। यह त्वचा को नमी देता है और टैन से भी बचाता है। ब्राउन शुगर में मौजूद ग्लाइकोलिक अम्ल त्वचा को गोरा बनाता है। मुंहासों और फुसियों को दूर रखने के लिए यह फायदेमंद है। ब्राउन शुगर, दूध, दही और शहद को सही मात्रा में लेकर इसके मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर मसाज करें, जब तक कि चीनी पिघल न जाए। इसके कुछ देर बाद इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link