Hair Spa Karne Ka Tarika Ya hair (Balo) Spa Kaise Karte Hain
बॉडी स्पा के बाद बालों की बारी
बेजान बालों को नई रौनक देने और रूसी से छुटकारा पाने का सबसे असरदार और आसान तरीका है हेयर स्पा। हमेशा ध्यान रखें कि हेयर स्पा में सबसे पहले बालों की मसाज करते हैं। मसाज के लिए जैतून, नारियल या बादाम के तेल का प्रयोग कर सकती हैं। 10-15 मिनट गर्म तेल से बालों की मसाज करने से सिर में खून का संचार नियमित होता है और बालों की जड़ें भी मजबूत होती हैं। बालों में स्टीम देने के लिए एक मोटे तौलिये को गर्म पानी में डुबोकर निचोड़ लें। इस तौलिये को बालों में लपेटें। 15 मिनट ऐसे ही रहने दें। इससे बालों में लगा हुआ तेल आसानी से सिर की त्वचा में मिल जाएगा। इसके बाद बालों में हेयर मास्क पैक लगाएं। वैसे तो इन दिनों बाजार में कई तरह के हेयर मास्क मिलने लगे हैं, लेकिन यदि आप इसे अपने घर में ही बनाना चाहती हैं, तो केले का पेस्ट बेहतर साबित हो सकता है। 20-25 मिनट तक हेयर मास्क लगाने के बाद बालों को शैंपू से धो लें। हां, आखिर में बालों की कंडीशनिंग करना न भूलें। इन आसान तरीकों से आप भी अपनी त्वचा को
सुंदर बना सकती हैं और वह भी अपने बजट में।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link