बालों को सुंदर कैसे बनाये या बाल को सुंदर व सजाने का तरीका
बालो की एक्सेसीरिज हर मौसम में ट्रेंड लगती है। चाहे शादी समारोह में साड़ी के साथ फूलों वाला गजरा लगाना हो या वेस्टर्न ऑउटफिट के साथ हेड बैंड या रंगीन पिंस। ये आपको कुछ अलग लुक देंगी।
सिर से लेकर पैर तक महिलाओं के सजने- संवरने के लिए कई तरह की एक्सेसरीज
बाजार में आती हैं। इसी तरह की एक
ऐक्सेसरीज से आप आम से लेकर खास दिनों में
हेयरस्टाइल के साथ बालों को सजाकर पूरे लुक को बदल
सकती हैं।
हमारे देश में बालों में गजरा लगाना बहुत पुरानी परंपरा
है। गजरा सुंदरता और सौहार्द का प्रतीक है। जहां गजरा
खुशबू से सबका मन मोह लेता है, वहीं बालों में लगाने
से अलग लुक भी देता है। वैसे तो ट्रेंड बदलते ही गजरा
भी बदल रहा है। आजकल बाजार में नकली फूलों का
गजरा भी मिलने लगा है। साथ ही गजरे के अलावा गुलाब,
छोटे-छोटे सफेद फूलों से भी आप बालों को सजा सकती
हैं। वैसे गजरा ट्रेडिशनल आउटफिट पर ही जांचता है,
लेकिन अगर आपने वेस्टर्न आउटफिट पहन रखा हो और
तब भी फूलों से बालों को सजाने का मन कर रहा हो, तो
फूलों के प्रिंट वाले रबर बैंड और हेयरबैंड से आप बालों
को एक अनोखा लुक दे सकती हैं। फूल जितने बड़े होंगे,
आप उतनी ही खूबसूरत नजर आएंगी। हेड बैंड से लेकर
हेयर टाइ तक, एक छोटे-से स्कार्फ को आप विभिन्न
तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं। यहां तक कि आप अपने
कपड़े का मैचिंग स्कार्फ भी ले सकती हैं। स्कार्फ को वैसे
तो महिलाएं अपनी ड्रेस के साथ पहनती हैं, लेकिन आप
इसे अपने बालों में बांधकर एक नया और अलग लुक दें
सकती हैं। इतना ही नहीं, आजकल तो स्टाइलिश दिखने
के लिए स्कार्फ ड्रेपिंग के साथ भी काफी प्रयोग किया जा
रहा है। आप इसे सामने की ओर हेयरबैंड की तरह, तो
कभी चोटी में रबर बैंड की तरह अलग-अलग तरीकों से
बांधकर सुंदर लग सकती हैं। अगर बाल वैसे न दिखें
जैसा आप चाहती हैं तो कैप एक बहुत अच्छा विकल्प
है। कैप कभी चलन से बाहर नहीं हो सकती। कैप कल
फैशन में थी, आज है और आगे भी चलन में रहेगी।
हालांकि कैप भी समय के साथ बदलता जा रहा है। अब
ज्यादातर लोग मौके के हिसाब से कैप चुनते हैं और जिस
दिन बाल बहुत तैलीय लगते हैं, उनको छिपाने के लिए
भी इस लुक को अपना सकती हैं। चाहे लंबे बाल हों, या
छोटे बाल, कैप लगाकर बालों को सामने की ओर बिखेरें
और ट्रेंडी बन जाएं। महारानी विक्टोरिया ने हमें बड़े हैट्स
का ट्रेंड दिया है। बीच हॉलिडे के अलावा सैर पर भी हों,
तो बड़े हैट्स लगाकर आप क्लासी लुक पा सकती हैं।
जूड़े पर काला नेट लगाना अब पुरानी बात हो गई है।
अब ट्रेंड में है मैचिंग रैप लगाना। अपने आउटफिट से
मिलते-जुलते शेड व फैब्रिक का रैप बनाएं और उससे
अपने जूड़े को ढंकें। यकीन मानिए, आप जहां-जहां
जाएंगी, वहां-वहां आपके लुक के चर्चे होंगे। अक्सर
छोटे-छोटे बालों को अटकाने के लिए काले रंग के पिन्स
लगाकर उन्हें छिपाने की कोशिश रहती है, लेकिन अब
आप मेटैलिक शेड के पिन्स का इस्तेमाल कर इन्हें ट्रेंडी
बना सकती हैं। आप चाहें, तो किसी एक ओर मांग
निकालकर ढेरों रंगीन पिन्स अटका सकती हैं। साथ ही
अलग-अलग हेयरस्टाइल बनाकर आप हर रंग की पिन्स
लगाकर अपने बालों को खूबसूरत लुक दे सकती हैं। यह
आपके लुक को ड्रमैटिक बना देगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link