अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2021-02-23

mobile se kya kya kar sakte hain | mobile se kya kya suvidha hoti hai



मोबाइल से क्या क्या कर सकते है और मोबाइल से हमे क्या क्या सुविधा व लाभ होती है इन हिंदी


जरा सोचिए कि आप अपने फोन में

 कॉलिंग, चैटिंग, मैसेजिंग,

इंटरनेट चलाने के अलावा और

क्या-क्या कर सकते हैं? आपका फोन एक

पोर्टेबल म्यूजिक प्लेयर, डायरी, डिजिटल

कैमरा, संचार उपकरण, कैलकुलेटर और

बाकी सभी काम कर सकता है, जो अलग-

अलग उपकरण करते हैं। यही नहीं, यह

आपके लिए कुछ भी मापने से लेकर एक

पोर्टेबल प्रिंटर, स्कैनर और प्रेजेंटेशन का काम

भी कर सकता है। बस इसके लिए आपको

सही सेंसर और एप डाउनलोड करना होता है।


फोन से दें प्रेजेंटेशन


ऑफिस के प्रेजेंटेशन के लिए आप फोन का

इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे

पहले पावर प्वाइंट या अन्य स्लाइड शेयर

जैसे एप को फोन या कंप्यूटर में डाउनलोड

करना होगा। शेयरईट जैसे एप फोन और

कंप्यूटर दोनों के लिए आते हैं। उसके बाद

फोन को ब्लूटूथ या वाई-फाई की मदद से

कंप्यूटर से कनेक्ट करें। जब फोन कनेक्ट

हो जाए तो फोन में दी गई प्रेजेंटेशन आप

कंप्यूटर पर चला सकते हैं।



नमी को मापना भी बहुत आसान


स्मार्टफोन में वास्तव में हाइग्रोमीटर्स (आर्द्रता सेंसर) नहीं होते हैं।

इसलिए यदि आप आर्द्रता को मापना चाहते हैं, तो आपको एक एप की

आवश्यकता है, जो आपके स्थानीय क्षेत्र में आउटडोर रीडिंग को

ऑनलाइन देखकर बता सके या एक गैजेट, जो वास्तविक माप कर

निष्कर्षों को सीधे आपके फोन पर भेज सके। ऐसे में आईओएस यूजर्स

हाइग्रोमीटर एप व एंड्रॉइड यूजर्स थर्मोमीटर-हाइग्रोमीटर एप डाउनलोड

करके आर्द्रता माप सकते हैं।



ऊंचाई को करें ट्रैक


ट्रैकिंग किसे नहीं पसंद होती है! ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों पर

जाकर वादियों का लुत्फ उठाना हम सभी को पसंद

होता है। ऐसे में अगर आपका फोन आपकी ऊंचाई के

बारे में जानकारी दे तो कितना अच्छा होगा। अगर

आपके फोन में विशेष सेंसर है तो जीपीएस सिग्नल,

मैप रीडिंग और बैरोमीटर के माध्यम से यह पता

लगाया जा सकता है कि आप कितना ऊपर हैं। साथ ही

अगर यह फीचर न हो, तब भी थर्ड पार्टी एप से वर्तमान

ऊंचाई की गणना की जा सकती है। साथ ही माई

एलीवेशन और एल्टीमीटर लेर एंड्रॉइड यूजर्स डाउनलोड

करके ऊंचाई माप सकते हैं। इसके अलावा आईओएस

यूजर्स माई एल्टीड्यूड और माई एल्टीड्यूड एंड

एलिवेशन जीपीएस को डाउनलोड कर यह काम कर

सकते हैं। वहीं कई ऐसे रनिंग, साइक्लिंग और स्कीइंग

एप भी हैं, जो ऊंचाई को ट्रैक करने में सक्षम हैं।


रिमोट भी है आपका फोन


स्मार्टफोन्स से न सिर्फ टीवी या किसी अन्य एप्लायंस के

रिमोट को टेस्ट किया जा सकता है, बल्कि अगर आपके

फोन में आईआर सेंसर है तो इसे किसी होम एप्लायंस के

रिमोट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके

लिए आपको अलग से एप्स इंस्टॉल करने होंगे। ईजी

यूनिवर्सल टीवी रिमोट एप एंड्रॉइड यूजर्स के लिए सबसे

अच्छा साबित हो सकता है, जो आईआर सेंसर वाले किसी

भी फोन को टीवी रिमोट में बदल सकता है। इसे

इस्तेमाल करने पर रिमोट के बेसिक बटन दिखेंगे।


स्कैनिंग भी मुश्किल नहीं


आप अपने फोन से कोई कागजात स्कैन कर सकते हैं।

वैसे तो बहुत सी कंपनियां इनबिल्ट स्कैनर देती हैं, लेकिन

आप गूगल लेंस, कैम स्कैनर जैसे एप डाउनलोड करके

काम आसान कर सकते हैं। सिर्फ कागजात ही नहीं,

फोटो, वर्ड फाइल जैसे कई काम भी आप कर सकते हैं।


हवा की गुणवत्ता भी जांच लें


आर्द्रता के साथ आपके फोन में हवा की गुणवत्ता को

मापने के लिए आवश्यक सेंसर नहीं है। हालांकि आप

ऐसे एयर विजुअल एप से हवा की गुणवत्ता माप सकते

हैं। साथ ही एक इनडोर एयर-क्वालिटी मॉनिटर खरीद

सकते हैं, जो आपके फोन पर जानकारी देता रहे।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link