अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2021-02-23

kamar dard ka ilaj | slip disc dard ka ilaj


कमर दर्द का रामबाण इलाज या स्लिप डिस्क कमर दर्द का इलाज



पारंपरिक सर्जरी के मुकाबले बेहतर है

नॉन फ्यूजन तकनीक। इसके इस्तेमाल से

सफल उपचार की रहती है पूरी संभावना...


समय-समय पर तकनीक में होने वाले

बदलाव स्पाइन के जटिल विकारों को पूरी

तरह सुलझा लेने का दावा कर रहे हैं। उन्हीं

में से एक है नॉन फ्यूजन तकनीक, जो

स्लिप डिस्क और बैकपेन जैसी बीमारियों

को पूरी तरह से समाप्त करने में कारगर

है। पारंपरिक इलाज में स्पाइन की नसों को

डिकंप्रेस करने के लिए काफी सारी हड्डियां

निकाली जाती हैं। बेशक, इससे दर्द में

राहत मिलती है,

लेकिन यह

राहत सीमित

होती है,

क्योंकि हड्डी को

एक बार निकालने

के बाद उसे जोड़ा

नहीं जा सकता है। ऐसा होने पर

धीरे-धीरे शरीर का लचीलापन व

गतिशीलता घटने लगती है। इसके

साथ ही आशंका रहती है कि एक

समय बाद रोगी को चलने-फिरने में

भी परेशानी होने लगे। ऐसे में.नॉन

फ्यूजन तकनीक मददगार साबित हो

रही है। इस तकनीक से इलाज करने में

बिना फ्यूजन के नसों को डिकंप्रेस किया

जाता है। इससे स्पाइन का मूल ढांचा

बरकरार रहता है और उसकी ताकत व

लचीलापन भी सामान्य बना रहता है।


इस तरह होती है सर्जरी: इस तकनीक से

इलाज करने की तीन प्रक्रियाएं हैं। ये इतनी

वैज्ञानिक हैं कि इलाज में असफलता की

आशंका न के बराबर रहती है।


1. स्पाइन में विकार होने पर पूरी हड्डी

को निकालने के बजाय सिर्फ उतनी ही

निकालते हैं, जिसकी वजह से दर्द हो रहा

है। दूसरे शब्दों में कहें तो सिर्फ समस्या को

समाप्त किया जाता है।

2. डिस्क में समस्या होने पर अगर उसे

निकाल देते हैं तो उसकी लंबाई कम हो

जाती है और वह सीधे हड्डी के संपर्क

में आ जाती है। डिस्क का हड्डी से सीधा

संपर्क होने और रगड़ खाने से दोबारा पीठ

या कमर दर्द की शिकायत होने लगती है।

इस तकनीक में डिस्क को निकालने के

बाद उसी जगह पर एक कृत्रिम डिस्क लगा

देते हैं, जो प्राकृतिक डिस्क की तरह काम

करती है और उसका मूल ढांचा बरकरार

रहता है।

3. पारंपरिक

सर्जरी में

स्क्रू या राड

डाल दिए जाते

हैं, जो अपनी

जगह स्थिर हो

जाते हैं, लेकिन नई

तकनीक के जरिए

डाले जाने वाले

स्क्रू या रॉड

लचीले होते

हैं,जो जरूरत

के हिसाब से

गति भी कर

करते हैं।



0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link