अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2021-02-24

PAN Ko Aadhar Se Link Kaise Kare | PAN Card Ko Aadhar Se Link Kaise Kare

पैन और आधार लिंक

पैन और आधार लिंक कैसे करें पैन कार्ड आधार लिंक कैसे करे?

 आधार से कैसे करें अपने पैन नंबर को लिंक अपने पैन को आधार से आप भी जोड़ सकती हैं। बस एक मैसेज ही तो करना है। अब पैन नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी हो गया है। अब आप सोच रही होंगी कि इसे आधार को पैन से लिंक करें कैसे? तो यह प्रोसेस बहुत आसान है। SMS के जरिये आप अपने आधार को अपने PAN कार्ड से लिंक कर सकती हैं। आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 2 नंबर दिए हैं 567678 और 561611 सबसे पहले आपको नीचे दिए गए फॉर्मेट में SMS करें। 'मैसेज में UIDPAN लिखकर स्पेस दें। फिर आपका आधार नंबर, फिर स्पेस और फिर आपका PAN कार्ड नंबर डालना है। इसके बाद इसे ऊपर दिए गए 2 नंबर में से किसी एक पर भेजना होगा। (UIDPAN <SPACE> ----- <SPACE--.-...----.) पहले रिक्त स्थान में 12 डिजिट का अपना आधार नंबर डालना है। दूसरे रिक्त स्थान में 10 डिजिट का PAN नंबर डालें। अगर आपके नाम की स्पेलिंग पैन कार्ड और आधार कार्ड में अलग-अलग है, तो कंफर्मेशन के लिए आपके पास एक मैसेज के माध्यम से एक आधार OTP आएगा। लेकिन जन्म तारीख या लिंग गलत है, तो इसके लिए आपको पैन कार्ड के लिए नेशनल सिक्योरिटी डिपॉसिटरी लिमिटेड वेबसाइट और आधार के लिए UIDAI के पोर्टल पर जाकर इसे ठीक कराना होगा।

 

 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link