अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2021-02-09

perfume ke bare mein jankari | Shadi, Party Ya Khas Mauko Par Kaun Sa Perfume Use Kare

कब कौन सा परफ्यूम यूज़ करे या किस मौके पर कौन सा परफ्यूम यूज़ करे

ब्रांड और सुगंध की परत करके आपने परफ्यूम तो खरीद ली। अब उसे लगाने और रखने का सही तरीका भी जान लीजिए।



लाइमलाइट में रहने के लिए स्ट्रॉन्ग फ्रेग्नेस

शरीर पर स्प्रे किया। पसीने की गंध को

खुशबूदार बना लिया परफ्यूम या डियोड्रेट से, लेकिन

स्प्रे इतना उड़ेल दिया कि स्ट्रॉन्ग खुशबू दूसरों के लिए

सिर दर्द का कारण बन जाती है। खुशबू रूपी बदबू की

वजह से लोग आपसे कतराना शुरू कर देते हैं। भले ही

परफ्यूम ब्रांडेट हों या लोकल। उसे लगाने का सही

सलीका हो, तो वह आपको दिनभर महकाता है। और

मोठी-मीठी खुशबू के सभी कायल हो जाते हैं। जानते हैं

खुशबू की नफाजत, जो दिनभर आपका साथ निभाए।


जैसा मौका, वैसा परफ्यूम


परफ्यूम महंगा हो या डिजाइनर, तरजीह इन बातों की नहीं

है। खास यह है कि परफ्यूम आपकी पर्सनैलिटी से मेल

खाए। या यूं कहें कि परफ्यूम लगाने से पहले कार्यक्षेत्र के

बारे में जरूर सोचें। मसलन ऑफिस, थियेटर, सिनेमा

हॉल, विंडो शॉपिंग, गेट टू टेदर, ट्रैवलिंग आदि। फ्रेग्नेंस

एक्सपर्ट एन. के. सेठ बताते हैं कि जैसे हर ड्रेस, हर

मौके के लिए परफेक्ट नहीं होती, ठीक उसी तरह हर

परफ्यूम हर मौके के लिए मुफीद नहीं होता। परफ्यूम

सेलेक्शन और एप्लिकेशन स्मार्ट होनी चाहिए। ऑफिस

के लिए खुशबू स्ट्रॉन्ग नहीं, बल्कि भीनी-भीनी होनी

चाहिए, जो काम में रुकावट नहीं मूड रिफ्रेश करती रहे।

यहां फूलों वाली ब्लॉसम खुशबू बेस्ट रहेगी। फैमिली गेट-

टू-गेदर या रात की पार्टी में स्ट्रॉना खुशबू के स्प्रे आपको



लाइमलाइट में बनाए रखते हैं। थियेटर में भी स्प्रे माइल्ड

खुशबू वाला हो। वर्कप्लेस के अलावा मूड को भी

तवज्जो दें। मसलन खुशनुमा माहौल के लिए परफ्यूम,

रोमांटिक मूड के लिए स्पे, स्पोर्टी अहसास के लिए

परफ्यूम आदि। धूप में या हीट वाली जगह रखने पर

परफ्यूम जल्दी खत्म भी हो जाता है, इसलिए इसे ठंडी

जगह पर रखें।

परफ्यूम का कारोबार करने वाले रोहित छाबड़ा बताते हैं

कि ज्यादातर लोग यही मानते हैं कि परफ्यूम जितना

ज्यादा लगाया जाएगा, उतना देर तक आपकी खुशबू बनी

रहती है। मगर सच्चाई यह नहीं है। परफ्यूम शरीर के उन

हिस्सों पर लगाना चाहिए, जो गरम रहती हैं, जैसे कि

आपकी कलाई, कोहनी का अंदरुनी हिस्सा, कानों के

पीछे और गर्दन पर। अपने परफ्यूम की खुशबू देर तक

बिखेरने के लिए क्वलिटी परफ्यूम ही खरीदें।'

लोग अक्सर परफ्यूम खरीदते समय मौसम का ध्यान नहीं

रखते। लेकिन परफ्यूम की खरीदारी में मौसम का भी

ध्यान रखें। अगर आप सर्दियों के लिए परफ्यूम लेने की

सोच रही हैं, तो आप स्ट्रॉन्ग फ्रेग्रेस वाला कोई भी अपनी

पसंद का परफ्यूम ले सकती हैं, लेकिन गर्मियों में हल्की

फ्रेग्रेंस वाला ही परफ्यूम चाहिए।

जानें परफ्यूम का पीएच लेवल

बहुत लोग परफ्यूम को कलाईयों पर लगाते हैं। ऐसा

आपने फिल्मों में भी देखा होगा, लेकिन कलाई पर

परफ्यूम का स्प्रे उचित नहीं है। लंबे समय तक ऐसा

करने से त्वचा के खराब होने की आशंका रहती है।

अगर कलाई पर परफ्यूम लगाए, तो उसे रगड़े नहीं। ऐसा

करने से त्वचा का पीएच लेवल गड़बड़ा जाता है और



खुशबू के अणु टूट जाते हैं। नतीजतन खुशबू कम पड़

जाती है। दूसरा खुशबू में घड़ी के स्ट्रैप और ज्वेलरी की

बदबू इसमें मिल जाती है। कलाई पर स्प्रे 5 से 7 इंच

दूरी पर करें। ऐसा करते हुए परफ्यूम बॉटल की नॉजल

कलाई की तरफ हो और स्प्रे लगी कलाइयों को रगड़े

नहीं, उसे स्वतः सूखने दें। इसे लगाने के बाद थोड़ा

मॉइस्चराइजर लगा लें, इसकी खुशबू लॉक हो जाएगी।


खास जगह हो स्प्रे


कुछ लोग खुशबू से स्वयं को सराबोर करने के लिए एक

बार में बेहिसाब स्प्रे करते हैं। जो सरासर गलत है। अगर

लंबे समय तक खुशबू को बरकरार रखना चाहती हैं, तो

कान के पीछे, कॉलर बोन, पेट, घुटनों के पीछे, गर्दन

के पीछे, कोहनियों के आगे, कलाई पर स्प्रे करें। ऐसा

करने से परफ्यूम लॉन्ग लास्टिंग रहता है। बहुत लोगों

को शिकायत होती है कि परफ्यूम स्किन को सूट नहीं

कर रहा या लॉन्ग लास्टिंग नहीं है। ऐसे में आप परफ्यूम

कपड़ों पर स्प्रे करें। आपकी दोनों शिकायतें दूर हो

जाएंगी। कपड़ों पर स्प्रे करने से पहले अंदरुनी साइड

पर पैच टेस्ट करें। सिल्क फैब्रिक पर स्प्रे नहीं करें।

अन्यथा परफ्यूम के दाग पड़ जाएंगे। कम स्प्रे, ज्यादा स्प्रे

के वनिस्पत अधिक लॉन्ग लास्टिंग होते हैं।

आपका तन खुशबू से महकता रहे, तो परफ्यूम के

अलावा खुशबूदार बॉडी लोशन, बॉडी ऑयल, डियोड्रेट

आदि का भी प्रयोग कर सकती हैं। डियोड्रेट युक्त साबुन

के प्रयोग के बाद परफ्यूम का प्रयोग नहीं करें। लॉन्ग

लास्टिंग खुशबू के लिए नहाने के तुरंत बाद बाद परफ्यूम

लगाएं, क्योंकि नम त्वचा पर इस्तेमाल किए गए परफ्यूम

लंबे समय तक बरकरार रहते हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link