सैमसंग सेरो टीवी के रिव्यू और प्राइस के बारे में जानकारी
सैमसंग ने भारत में रोटेटिंग टीवी सेरो लॉन्च किया है। इस
टीवी की खास बात यह है कि इसे हॉरिजेंटली औरवर्टिकली
दोनों रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है । यह 43 इंच
साइज में आता है। इसमें अल्ट्रा एचडी क्यूएलइडी स्क्रीन दी
गईहै।यह एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट के साथ आता है। टीवी
में 4.1चैनल फ्रंट फायरिंग ऑडियो सिस्टम के जरिए 60
वाटका साउंड आउटपुटमिलता है। यह स्मार्ट टीवी टाइजन
आधारित ओएस पर काम करता है। इसमें एपल एयरप्ले 2,
बिक्सबीऔर अमेजन एलेक्सा का सपोर्ट भी है। 43 इंच वाले
टीवी की कीमत 1,24,990 रुपये है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link