अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2021-02-20

xiaomi mi 10t pro 5g review in hindi | xiaomi mi 10t pro 5g price in India

 गैजेट रिव्यू

शिओमी मी10टी प्रो 5जी रिव्यु और प्राइस के बारे में जानकारी


शाओमी ने अपना फ्लैगशिप

स्मार्टफोन मी10टीप्रो 5जी

पेश किया है। फोन में 6.67

इंच का फुल एचडीप्लस

आइपीएस एलसीडी डिस्प्ले

है।हालांकि वनप्लस टी.

आइफोन 12 में ओएलईडी

डिस्प्ले का इस्तेमाल किया

गया है। ओएलईडी डिस्प्ले में

आपको बेहतरब्राइटनेट और कंट्रास्टमिलता

है, लेकिन इस फोन केएलसीडी डिस्प्ले में भी


कोई कमी नहीं दिखती है। स्क्रीन ब्राइट और

कलर अच्छे उभरकर आते हैं। यहां पर आपको

रीडिंग मोडभी मिलता है, जो आपको पसंद

आएगा।अच्छी बात यह है कि इसमें 144 हर्ट्ज

रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है।एचडीआर 10 प्लस

सपोर्ट के साथ स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 5 से

सुरक्षित किया गया है। बेहतररिफ्रेशरेट की

वजह से स्मूथ एक्सपीरियंस मिलता है। फोन

में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसरके साथ 8जीबी रैम

व 128 जीबी स्टोरेज है।हालांकियहां पर आप

स्टोरेज को नहीं बढ़ा पाएंगे।परफॉर्मेंस की

बात करें, तोइसमें कोई कमी नहीं दिखती है।

मल्टीटास्किंग होया फिरगेमिंग, अच्छा अनुभव

मिलता है।यहफोन 5जीको सपोर्ट करता है,




हालांकि देश में फिलहालकोई भी नेटवर्क 5जी 

को सपोर्ट नहीं करता है। यह एंड्रॉयड 10 पर 

आधारित मीयूआइ 12 पर रन करता है ।बात 

कैमराकीकरें, तो यह इस फोनकी खासियत 

है। इसमें 108 एमपीका प्राइमरी कैमरा है, जो

ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता

है। इसके साथ 13एमपीका अल्ट्रावाइडलेंस

और 5 एमपीका मैक्रोलेंस मिलता है। फ्रंट में

20 एमपी का कैमरा दिया गया है। रोशनी की 

स्थिति में प्राइमरीकैमरेका परफॉर्मेंस प्रभावित

करता है। फोटो में अच्छी डिटेल के साथ

कलर अच्छे दिखते हैं।लो लाइट कंडिशन

में भी कैमरेका परफॉर्मेंस अच्छा रहता

है।इसमें आपको 3एक्स ऑप्टिकल जूम

और 30 एक्स डिजिटलजूमका सपोर्ट दिया

गया है। हालांकि 10 एक्सजूम के बाद फोन का

रिजल्ट उतना प्रभावी नहीं रहजाता है। इसमें

8के वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मौजूद है।

 इसमें 5000एमएएच की पावरफुल बैटरी है,

 जो 33वॉटफास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इस

 फोन की कीमत 39,999 रुपये है।108 एमपी

 का कैमरा, 144 हर्ज रिफ्रेश रेट और 5000

एमएएच की बैटरी के साथ एक इस रेंज में इसे

 एक अच्छा फोन कहा जा सकता है।



0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link