पानी पड़ने से अक्सर आपके फोन व अन्य उपकरण खराब हो जाते हैं, तो इस होली अपने फोन और गैजेट्स को कैसे करें वाटरप्रूफ?
होली का त्योहार आने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में स्मार्टफोन हो या फिर कैमरा, रंग और
पानी से बचाना जरूरी है, क्योंकि आप किसी को अपने ऊपर रंग फेंकने से शायद ही मना कर पाएंगे। ऐसे में रंगों के त्योहार को ठीक से मनाने के लिए आप कुछ बेहतरीन गैजेट्स खरीद सकते हैं।
वाटरप्रूफ फोन केस
होली खेलते समय स्मार्टफोन को रंग और पानी से बचाना मुश्किल होता है। ऐसे में आप वाटरप्रूफ फोन को बचा सकते हैं। साथ ही आप केस की मदद से फोन को आसानी से चला भी सकते हैं।
वाटरप्रूफ स्पीकर
होली हो और गाने न हों, ऐसा हो ही नहीं
सकता है। ऐसे में आप भी पोर्टेबल
वाटरप्रूफ स्पीकर खरीदकर होली को
धूमधाम से मना सकते हैं। वैसे तो
बाजार में बहुत से पोर्टेबल,
ब्लूटूथ और वायरलैस स्पीकर
मौजूद हैं। जेबीएल, बोस, बॉट
जैसे कई स्पीकर बैंड हैं, जो वाटरप्रूफ
हैं। बस स्पीकर लेते वक्त एक बात का
जरूर ध्यान रखें कि स्पीकर वाटरप्रूफ
है या नहीं और कितनी गहराई पर जाने
तक ये खराब नहीं होते।
गुलाल
ब्लास्टर
जिस तरह आप
पिचकारी की मदद से
एक-दूसरे पर पानी
वाला रंग डालते हैं, उसी तरह
गुलाल ब्लास्टर
की
मदद से लोगों पर हवा
में रंग डाल सकते हैं।
यह गुलाल ब्लास्टर
आप ऑनलाइन खरीद
सकते हैं।
वाटरप्रूफ कैमरा और कैमरा पाउच
होली में एसएलआर, प्वाइंटर शूट और
डीएसएलआर कैमरे से फोटो खींचना किसे
नहीं पसंद होता है! अक्सर होली के समय
घरवालों और दोस्तों की फोटो खींचने पर
काफी दिक्कत होती है,
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
बाजार में ऐसे कई तरह के
कैमरा पाउच आ गए हैं, जिनकी मदद से आप
आराम से कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
साथ ही कई ऐसे वाटरप्रूफ कैमरे भी बाजार
में मौजूद हैं, जो आपको होली में भी अच्छी
तस्वीरें खींचने में मदद करेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link