अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2021-03-13

room freshener kaise banaye | room freshener banane ka tarika | room freshener banane Ki Vidhi

room freshener spray for home in hindi

घर को महकाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते। घर की साफ-सफाई से लेकर महंगे-महंगे एयर फ्रेशनर, लेकिन घर पर प्राकृतिक एयर फ्रेशनर की मदद से भी आप अपने घर को महका सकती हैं। इसके लिए आपको सिर्फ थोड़ी मेहनत करनी होगी और आपका घर महक उठेगा।


● प्राकृतिक एयर फ्रेशनर के लिए कोई भी मनपसंद खुशबूदार फूल लें और उसकी पत्तियों को लगभग आधा घंटा पानी में उबालें और इस पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भर लें। ठंडा होने पर कमरे में छिड़कें।


● अपने पसंद का कोई सेंटेड तेल लें और उसे आधे कप सिरके और दो कप पानी के साथ मिला दें। अब उसे स्प्रे बोतल में डाल दीजिए। आप चाहें तो ऑलिव या फिर लेमन ऑयल का भी प्रयोग करके प्राकृतिक एयर फ्रेशनर बना सकती हैं।


● लौंग, दालचीनी जैसे मसालों का इस्तेमाल भी रूम

प्रेशनर के लिए किया जा सकता है। इन सभी मसालों

को आधा घंटा पानी में उबालकर छानें और उसके पानी

का इस्तेमाल रूम फ्रेशनर की तरह करें।


● रुई में भी एसेन्शियल ऑयल या यू.डी. कोलोन

लगाकर ट्यूबलाइट के ऊपर रख दें। जब लाइट

जलेगी, तो पंखे से खुशबू पूरे कमरे में फैल जाएगी।


● खट्टे फलों के छिलकों को पानी में अच्छे से उबाल

लें। अब इस उबले हुए पानी को स्प्रे बोतल में डालकर

अपने कमरे में छिड़क लें। इससे कमरा भीनी-भीनी

खुशबू से महक उठेगा।


● गर्म तवे के ऊपर कपूर डाल दें और किचन में रखें।

इसका फायदा यह होगा कि पूरे घर में कपूर की खुशबू

फैल जाएगी और बदबू का असर कम होगा, साथ ही

मक्खियां भी भाग जाएंगी।


● घर को महकाने के लिए आप पूजा में इस्तेमाल होने

वाली खुशबूदार अगरबत्तियों का इस्तेमाल कर सकती

हैं। गुलाब, चंदन, केवड़ा, चमेली जैसी अनगिनत

खुशबुओं में मिलने वाली अगरबत्ती से अपने घर को

महकाएं।


● नींबू एक प्राकृतिक तरीका है, जिससे आप बाथरूम

का बेसिन और पॉट साफ कर सकती हैं। इससे आपका

बाथरूम भी महक उठेगा।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link