अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2021-07-06

garmi se rahat kaise paye | garmi se rahat pane ke upay | garmi ki chadar | garmi me odhne wala chadar

गर्मी से राहत कैसे पाएं या गर्मी से राहत पाने के उपाए?



चिलचिलाती गर्मी वाले मौसम में बिस्तर के लिए सही चादर के चुनाव से भी आपको गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। गर्मी के मौसम के अनुरूप कैसी हो आपकी बेडशीट, बता रही हैं...



गर्मी का मौसम आ गया है। ऐसे में लोग मौसम के अनुसार घर के अंदर कुछ बदलाव करना चाहते हैं। चाहे यह बदलाव दीवारों के रंग का हो या दरवाजे-खिड़कियों के पर्दो और कुशन कवर का या फिर बेड शीट्स का। हर कोई गर्मियों में घर को कूल लुक देना चाहता है। इस कूल लुक को पाने, बेडरूम की शोभा बढ़ाने और बेडरूमको आकर्षक बनाने में बेडशीट का भी काफी योगदान रहता है। कमरे में दाखिल होते ही बेड पर एक साफ-सुथरी,अच्छी चादर बिछी हो तो कितना सुकून मिलता है ना!


इस सुकून के लिए मौसम और दीवारों के रंग के हिसाब से बेडशीट का चुनाव करना बेहद जरूरी है। बेडशीट के चुनाव

के दौरान कुछ बातों जैसे फैब्रिक, मौसम, आकार, रंग,

डिजाइन, लेटेस्ट ट्रेंड और उम्र आदि को ध्यान में रखना बहुत

जरूरी है। सोच-समझकर आरामदायक बेडशीट चुनकर ही

आप चैन की नींद ले पाएंगी। गर्मी के मौसम के अनुरूप कैसे

चुनें आरामदायक चादर, आइए जानें:


फैब्रिक पर खास ध्यान


अकसर जो बेडशीट हमें दिखने में अच्छी लगती है, हम उसे

खरीद लेते हैं। पर, यह जरूरी नहीं है कि जो बेडशीट दिखने

में अच्छी हो, वो सच में अच्छी हो। बेडशीट हमेशा मौसम के

हिसाब से खरीदें। गर्मी के मौसम में कॉटन व लिनन आदि की




बेडशीट का इस्तेमाल करें। वैसे गर्मी के मौसम के लिए ग्रेस

कॉटन सबसे अच्छा कपड़ा है। इसमें आपको कई वेरायटी भी

मिल जाएगी। इस फैब्रिक की एक और खासियत यह है कि

इसे धोना भी बहुत आसान है।


आकार भी रखती है मायने


बेडशीट खरीदते समय उसके आकार पर भी ध्यान दें। खासकर

कॉटन की बेडशीट लेते समय इस बात पर विशेष ध्यान दें,

क्योंकि यह धोने के बाद सिकुड़ती है। बेडशीट हर साइज

आती है लार्ज, मीडियम,एक्स्ट्रा लार्ज। वही बेडशीट खरीदें

जो गद्दे के चारों तरफ से आप आसानी से मोड़ पायें।


क्वालिटी से न हो समझौता


रोजाना इस्तेमाल होने वाली बेडशीट पर अकसर सिलवटें पड़

जाती हैं। बेहतर यह होगा कि रोजाना इस्तेमाल के लिए रिंकल

फ्री बेडशीट ही खरीदी जाए। बेडशीट का रंग बेडरूम की

खूबसूरती निखारता है, इसलिए बेडरूम की दीवारों के रंग को

ध्यान में रखते हुए बेडशीट चुनें। प्रिंट या कढ़ाई वाली चादर

का चुनाव करना हमेशा सही निर्णय साबित होता है। यदि

रोजमर्रा में चादर बिछानी है तो छोटे प्रिंट की चादर सही रहती

है, लेकिन किसी खासया विशेष अवसरों के लिए छोटी कढ़ाई

वाला चादर भी उपयुक्त रहता है।






जब बात हो रंग की


1 यदि अत्यधिक गर्मी है तो सफेद रंग की चादर

का इस्तेमाल करें। सफेद रंग अपने आप में

बहुत सुकून देता है और बेडशीट आखों को

भी बहुत आरामदायक लगती है।


2 गर्मियों में धारीदार कपड़ों का

चलन रहता

है, इसलिए धारीदार पैटर्न की चादर का प्रयोग

किया जा सकता है। असल में स्ट्राइप्स वाली

चादरें पूरे कमरे के लुक को एक नया आयाम

दे देती है।


3 अपने बेडरूम को चटकीले या इंद्रधनुषी रंगों

की चादर से भी एक अलग अदाज दे सकती

हैं। रंगीन चादर आपकी जिंदगी में भी रंग भर

देगा।


ये हैं ट्रेंड


•आजकल पॉम-पॉम काफी ट्रेंड में है, फिर चाहे

फुटवियर हों या कपड़े या अन्य कोई और

एक्सेसरीज। आजकल पदों और बेडशीट में भी

इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।

• प्लेन चादर के साथ कलरफुल पिलो कवर का प्रयोग

करें। रंगों का यह संयोजन आसानी से हर किसी का

ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेगा।

• .3-डी इफेक्ट वाली बेडशीट भी बाजार में उपलब्ध है।

इससे भी कमरे को नायाब रूप मिल सकता है।

• बच्चों को कॉर्टून से संबंधित चीजें बहुत पसंद आती

हैं। बच्चों की पसंद को ध्यान में रखते हुए कमरे में

कार्टून करेक्टर जैसे मिकी माउस, डोनाल्ड डक,

डोरेमोन आदि थीम की बेडशीट बिछाएं।



0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link