होली मे अपने बालो की देखभाल कैसे करे या होली के रंगो से बालो की केयर कैसे करे?
होली में आपके बाल भी रंग जाते है। इससे वे रूखे और बेजान हो सकते है।...... तो होली के लिए अपने बालों को तैयार कर ले।
होली खुशी, उमंग और रंगों का त्योहार है, लेकिन होली पर कठोर और हानिकारक रसायनयुक्त रंग आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इन रंगों में मिले रासायन बालों को रूखा बना देते हैं, जिस कारण बाल टूटने लगते हैं। हेयर एक्सपर्ट कहते हैं कि रंगों से बालों को बचाने के लिए पहले से सतर्कता जरूरी है।
ट्रिम करवाएं : होली खेलने से पहले, जरूरी है कि आप अपने दो मुंहे बालों को कटवा लें। अगर इन दो मुंहें बालों पर यह रंग और रासायन चिपक जाएं, तो यह आपके बालों पर बुरा असर छोड़ जाते हैं। इससे आपके बाल सामान्य से अधिक खराब हो जाते हैं। रंगों में मिले केमिकल से बालों को बचाने के लिए हेयर मास्क लगाएं और अपने बालों को कंडीशनर करें। हो सके तो अपना हेयर मास्क घर पर खुद बनाएं।
स्कैल्प की मसाज : होली से पहले जब भी मौका
मिले, अपने सिर की तेल से मालिश करें,
जिससे सिर में रक्त का संचार बढ़ेगा और बाल
मजबूत होंगे। होली के रंग, बालों पर बहुत बुरा
प्रभाव छोड़ सकते हैं। इसलिए होली से पहले ही
अपने बालों पर तेल लगाकर उन्हें रंगों से बचाएं।
होली के दिन बाहर जाने से पहले बालों की जड़ों से
सिरे तक गुनगुने तेल को अच्छी तरह और अच्छी मात्रा
में लगाएं। बालों पर तेल लगाने से रंग नहीं चिपकता है
और बाल केमिकल से बचे रहते हैं। आप बालों में
जैतून के तेल में शहद मिलाकर लगा सकती हैं। यह
बालों के लिए एक अच्छा पैक है। इससे बालों की
गहराई तक कंडीशनिंग होती है। अगर रंगों से आपको
बाल झड़ने की समस्या हो रही है, तो रोज रात को
बादाम या जैतून के तेल से बालों को मसाज करें।
बालों को बांधे : होली के दौरान बालों को टूटने से
बचाने के लिए इनको एक हाई बन में बांध लें या एक
पोनीटेल बांध लें। बालों को बांधने से आप काफी हद
तक उन्हें रंगों से होने वाले दुष्प्रभावों से बचा सकती
हैं। होली खेलने के बाद बालों से जितना सूखा रंग
निकाल सकती हैं, निकाल दें। इसके लिए बालों में
कंघी करें, जिससे बालों का सूखा रंग निकल जाएगा।
होली के रंगों से बालों को बचाने के लिए बाल धोने के
बाद आखिरी में पानी में नींबू मिलकार बालों पर डालें।
इससे स्कैल्प को नुकसान नहीं पहुंचेगा। अपने बालों
को ठंडे पानी से धोएं, ताकि बालों पर लगा अधिक से
अधिक रंग उतर जाए। फिर, अपनी उंगलियों का
उपयोग करके स्कैल्प से रंगों को निकालने के लिए
सौम्य शैम्पू का उपयोग करें। इसके बाद कंडीशनर
लगाएं और अच्छी तरह से बालों को धोएं। ध्यान रखें
कि बालों पर रंग न रह जाए।
नींबू का रस : अपने बालों को अच्छे से धो लेने से
बाद सिर पर नींबू का रस लगाएं। यह आपके सिर के
पीएच को संतुलित बनाए रखेगा। होली के रंग सिर की
सतह को बहुत रूखा बनाते हैं। नींबू के रस में मौजूद
साइट्रिक एसिड खोपड़ी के पीएच संतुलन को वापस
सामान्य करने का कार्य करता है। याद रहे कि इसके
बाद आप धूप में न निकलें, क्योंकि नींबू का रस भी
एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है और यह आपके बालों
को ब्लीच कर सकता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link