अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2022-03-23

besan chehre par kaise lagaye | besan se chehra dhone ke fayde |

चेहरा पर बेसन कैसे लगाएं व साफ करें या बेसन से चेहरा गोरा व साफ करने का तरीका और उपाय


घरेलू उपायों के जरिए जब भी त्वचा की देखभाल की बात आती है, तो सबसे ज्यादा बेसन का ही इस्तेमाल किया जाता है। बेसन को प्राकृतिक रूप से सुंदरता निखारने के लिए वर्षों से उपयोग में लाया जा रहा है। बेसन का इस्तेमाल हर तरह की त्वचा पर किया जा सकता है। रूखी त्वचा में बेसन में शहद दूध और हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाकर 20 मिनट तक चेहर पर लगाकर रखें, उसके बाद पानी से धो लें। इसके इस्तेमाल से चेहरे पर निखार तो आती ही है साथ में नमी भी बनी रहती है।

 मुहांसों का करें इलाज यदि चेहरे पर मुहांसे और धब्बे हों तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। बेसनचेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर गोरेपन आने के साथसाथ कील-मुहांसे भी दूर होते हैं। रोमछिद्रों के लिए खुले रोमछिद्रों को सही करने के लिए गुलाब जल के साथ खीरा कद्दूकस करके लगाएं। इससे आपको निश्चित ही फायदा मिलेगा।

चेहरे से बाल हटाएं अनचाहे बालों को चेहरे से हटाने के लिए बेसन बहुत ही अच्छा उपाय है। इसके लिए बेसन में थोड़ा सा सरसो का तेल मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मालिश करें। ऐसा करने से चेहरे पर अनचाहे बालों से छुटकारा मिल सकता है। बेसन की लोई बनाकर भी चेहरे पर लगा सकती हैं। चेहरे का कालापन करें दूर चेहरे पर से कालापन और दाग-धब्बे हटाने के लिए बेसन में थोड़ा सा नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर एक घंटा लगा रहने दें, फिर पानी से मुंह धो लें। इससे धूप में काला हुआ चेहरा साफ होता है और रंग भी निखरता है।

चेहरे का कालापन करें दूर चेहरे पर से कालापन और दाग-धब्बे हटाने के लिए बेसन में थोड़ा सा नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर एक घंटा लगा रहने दें, फिर पानी से मुंह धो लें। इससे धूप में काला हुआ चेहरा साफ होता है और रंग भी निखरता है।


ऑयली स्किन के लिए

    अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप दही, रोज वॉटर और बेसन का पेस्ट लगा सकती हैं। इससे त्वचा से सारी गंदगी साफ हो जाएगी और वह कोमल हो जाएगी तथा बेसन, शहद, एक चुटकी हल्दी और थोड़ा सा दूध मिला कर पेस्ट बनाइए और चेहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने के बाद धो लीजिए।

    घुटनों का कालापन करें दूर सबसे पहले एक कटोरी दूध में आधी कटोरी बेसन डालकर उसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को कोहनी और घुटनों पर लगाकर धीरे-धीरे रगड़ें। कुछ देर बाद पानी से धो लें। पहले ही इस्तेमाल में आपको बहुत फर्क दिखने लगेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link