अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2022-03-06

करियर स्वास्थ्य - health insurance me career kaise banaye | insurance career path | opportunities |

हेल्थ इंश्योरेंस मे कैरियर कैसे बनाए जॉब्स के अवसर(Options), जॉब्स पाथ (path) , स्कोप(Scope), जॉब्स डिस्क्रिप्सन (job description), जॉब्स क्वालिफ़िकेसन (job qualifications), रिक्वारमेंट(job requirements)


कोरोना महामारी के चलते स्वास्थ्य प्राथमिकताओं में आये बदलाव को देखते हुए हेल्थ इंश्योरेंस समेत तमाम तरह के बीमा प्लान की डिमांड

तेजी से बढ़ी है। ग्राहकों की
तरफ से खुद ही बीमा खरीदने
की पहल देखने को मिल
रही है। वहीं पिछले दिनों पेश
केंद्रीय बजट में बीमा क्षेत्र में
एफडीआइ सीमा बढ़ाये जाने
से माना जा रहा है जल्द ही
इस सेक्टर में निवेश बढ़ने से
बीमा कंपनियों में नौकरी की
संभावनाएं भी तेजी से बढ़ेगी...


निश्चित तौर पर इस समय जिस तेजी से देश में इंश्योरेंस सेक्टर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, उससे इस आने वाले दिनों में इसमें बड़ी संख्या में रोजगार के मौके
सामने आने की उम्मीद की जा रही है। पिछले
दिनों पेश केंद्रीय बजट में बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष
विदेशी निवेश (एफडीआइ) की सीमा बढ़ाया
जाना भी इस बात का साफ संकेत है कि देश में हर
भारतीय तक बेहतर बीमा सेवा पहुंच सुनिश्चित
करना इस समय केंद्र सरकार की प्राथमिकता में
है। जानकारों की मानें, तो सरकार के इस कदम से
विदेशी कंपनियां इस क्षेत्र में निवेश के लिए और
अधिक आकर्षित होंगी। जाहिर है इससे कंपनियों
का विस्तार होने के साथ-साथ देश के युवाओं के
लिए नौकरियों के अवसर भी बढ़ेंगे।
तेजी से बढ़ रहा बाजारः आप सभी ने गौर किया
होगा कि कोरोना काल में टीवी पर बीमा क्षेत्र से
संबंधित विज्ञापनों की संख्या अचानक बढ़ गई।
बीमा क्षेत्र से संबंधित कंपनियों का कारोबार इस


दौरान तेजी से बढ़ा। दरअसल, महामारी के बाद
आम लोग खासकर युवा हेल्थ इंश्योरेंस लेने के
लिए बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं। ऐसे में आने
वाले समय में बीमा इंडस्ट्री में सबसे अधिक ग्रोथ
की उम्मीद हेल्थ इंश्योरेंस सेगमेंट में की जा रही
है, क्योंकि इसकी मांग टियर-2, टियर-3 शहरों
के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से बढ़ रही
है। वैसे, हाल के वर्षों में सरकार द्वारा भारतीय
बीमा उद्योग पर विशेष ध्यान दिया गया है। आर्थिक
रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए प्रधानमंत्री
जीवन ज्योति बीमा योजना या फसल बीमा योजना
लॉन्च किये जाने से भी इंश्योरेंस सेक्टर में काफी
प्रगति हुई है।

रोजगार के ज्यादा मौके : आज के समय में इंश्योरेंस
सेक्टर में करियर के कई तरह के उजले अवसर
मौजूद हैं। विशेषज्ञता वाले कोर्स करके सरकारी
या निजी बीमा कंपनी में नौकरी पाने की राह पर
बढ़ सकते हैं। इसके अलावा, शहरी और ग्रामीण
क्षेत्रों में इंश्योरेंस कंसल्टेंट (एजेंट) बनकर

अच्छे करियर की डगर पर आगे बढ़ा जा सकता
है। इसके अलावा, इस सेक्टर में
सेल्स, ऑपरेशंस, कस्टमर सर्विस,
टेक्नोलॉजी, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट,
सर्वे वर्क या एक्चुअरी जैसे
विभिन्न पदों पर रहते हुए
अच्छी कमाई करके खुद
को आगे बढ़ा सकते हैं।
मल्टीनेशनल कंपनियों
की संख्या बढ़ने से
अवसर और तेजी से
बढ़ेंगे।
शैक्षिक योग्यता: इंश्योरेंस
सेक्टर में करियर बनाने के लिए
इससे संबंधित पाठ्यक्रम देश
के कई संस्थानों में उपलब्ध
हैं। इनमें सर्टिफिकेट, डिप्लोमा,
डिग्री और पोस्ट ग्रेजुएशन जैसे
कोर्स शामिल हैं।

आंकड़े
12-15% तक सालाना ग्रोथ करने का अनुमान है इंश्योरेंस सेक्टर का अगले पांच सालों तक।(एसोचैम के अनुसार)
75% तक बीमा क्षेत्र में एफडीआइ की सीमा बढ़ायी गई है वित्त वर्ष 2021-22 के आम बजट में।

3 गुना तक ग्रोथ देखी गयी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीज की कोरोना काल के दौरान। नए साल में भी बीमा इंडस्ट्री में सबसे अधिक ग्रोथ हेल्थ इंश्योरेंस सेगमेंट की रह सकती है।

3.76% का योगदान है। इस समय जीवन बीमा की प्रीमियम आय का देश के सकल घरेलू उत्पाद(GDP) में, जबकि वैश्विक जीडीपी में यह करीब सात प्रतिशत तक है।

इंश्योरेंस को लेकर नजरिये में तेजी से आ रहा बदलाव

न्यूनॉर्मल के इस नये माहौल में अब हरकोई पहले की तुलना में अधिक सावधानी से
रहने लगा है। इससे जागरूकता बढ़ने के साथ-साथ
इंश्योरेंसको लेकरलोगों के
नजरिये में बदलाव भी आया है। अभी सभी तरह के खतरों से खुद को सुरक्षित रखने
परज्यादाज़ोर
दिया जा रहा है। ग्राहकों की अपेक्षाओं के अनुरूप गाइडलाइंस आने
से बीमा कंपनियां भी ग्राहकों के अनुकूल टेलीफोनिक हेल्थ चेकअप्स से लेकरहोम
चेकअप्स जैसी नयी-नयी पॉलिसीज लाकर उन्हें लुभा रही हैं ।जाहिरहैइससे रोजगार
के अवसरभी बढ़ रहे हैं। बीमा सेक्टर में एफडीआइकी सीमा बढ़ाये जाने के बाद अब
ज्यादा मल्टीनेशनल कंपनियां भीभारतीय बाजार में आएंगी।इससे आने वाले दिनों में
यहां संभावनाएं औरतेजी से बढ़ेगी।हाल में इरडा की नई गाइडलाइन के बाद कोई युवा
बेसिक ट्रेनिंग लेकर पॉलिसीज बेच सकता है। इससे यहां रोजगारपाकर आत्मनिर्भरबनने का मौका भी है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link