ओटीटी प्लेटफॉर्म क्या है या ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म के बारे मे जानकारी हिन्दी मे
पिछले साल लॉकडाउन के दौरान जब सिनेमा हॉल बंद हो गए तो
लोगों के लिए बंद घरों में ओटीटी
प्लेटफॉर्म मनोरंजन के एक बड़े माध्यम में रूप
में उभर कर सामने आए। मगर इन प्लेटफॉर्म
पर दिखाए जाने वाले कंटेंट ने पैरेंटस को चिंता
में डाल दिया है। आपको बता दें
ओटीटी एप्स काफी लोकप्रिय है। इस समय
देसी-विदेशी करीब 40 ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं,
भारत में जिनके यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती
जा रही है। अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस
हॉटस्टार, जीड, सोनी लिव, वूट, इरोज नाउ,
एमएस प्लेयर आदि पर लोग काफी सक्रिय हैं।
हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किए जाने वाले
बहुत से
से कंटेंट बच्चों के लिहाज से
नहीं हैं, लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि
बच्चों को इन प्लेटफॉर्म से बिल्कुल दूर कर दिया
जाए। इन प्लेटफॉर्म पर किड्स सेफ्टी के टूल्स
के
भी मौजूद हैं, जिनकी मदद से कंटेंट को फिल्टर
किया जा सकता है।
अमेजन प्राइम वीडियो
अमेजन प्राइम वीडियो लोकप्रिय स्ट्रीमिंग सर्विस है, जो फ्री और
पेड सब्सक्रिप्शन के साथ आती
है। यहां पर फिल्में और टीवी
शोज देखे जा सकते हैं, मगर इस प्लेटफॉर्म
पर बच्चों के लिए चिंतित हो रहे हैं, तो पैरेंटल
कंट्रोल की सुविधा मौजूद है। इसकी मदद से
सामग्री को फिल्टर करना आसान हो जाएगा।
आपको बता दें कि प्राइम वीडियो पर मल्टीपल,
प्रोफाइल सेट करने की सुविधा मिलती है और हर
प्रोफाइल के लिए पर्सनलाइज्ड कंटेंट ऑफर किया
जाता है। मान लीजिए, बच्चों के लिए प्रोफाइल
सेटअप करते हैं, तो फिर उसमें उसी के हिसाब
से सामग्री दिखाई देगी। यहां पर 'पैरेंटल कंट्रोल'
को इनेबल करने लिए पिन दर्ज करने की जरूरत
पडेगी:
● पहले प्राइम वीडियो एप को स्मार्टफोन पर
ओपन करें और 'एकाउंट ऐंड सेटिंग्स' में जाएं।
एंड्रॉयड या फिर आइओएस डिवाइस पर प्राइम
वीडियो एप पर नीचे मैन्यू में से 'मॉय स्टफ' को
सलेक्ट कर लें।
● अब सेटिंग्स आइकन पर टैप करें। फिर
'पैरेंटल कंट्रोल' को चुनें और रिस्ट्रिक्शन में देखें
कि किस तरह के नियंत्रण लगाना चाहते हैं।
● यहां 'एज रिस्ट्रिक्शन' सलेक्ट करने के
बाद किस डिवाइस पर इसे लागू करना चाहते
हैं, उसका
भी चयन कर लें। इसके बाद 'सेव'
पर क्लिक करें।
आपको बता दें कि यहां प्रत्येक प्रोफाइल में
गतिविधि अलग-अलग होती है। पैरेंटल कंट्रोल
केवल उस डिवाइस पर लागू होता है, जिसके
लिए उसे सेट किया जाता है।
डिज्नी+हॉट स्टार
यह प्लेटफॉर्म भी लोकप्रिय है।
मगर यहां पैरेंटल कंट्रोल की सुविधा नहीं है, लेकिन बच्चों
के लिए 'किड्स सेफ' का
ऑप्शन दिया गया है:
● यहां किड्स सेफ' फीचर को इनेबल करना
आसान है। हिनी प्लम हॉटस्टार एप को ओपन
करें, फिर तीन लाइन वाले मैन्यू आइकन पर
जाएं।
● यहां पर 'किड्स सेफ' का विकल्प दिखाई
देगा। आपको बस टॉगल को ऑन करना होगा।
इसके बाद बच्चों के हिसाब से फिल्टर्ड सामग्री
दिखाई देगी। ध्यान रखें कि जिसके नाम से
एकाउंट है, वही मैनुअली 'किड्स सेफ मोड' को
लागू कर सकते हैं।
जी5
जी5 के यूजर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। इस
प्लेटफॉर्म पर भी बच्चों की
सेफ्टी के लिए 'पैरेंटल कंट्रोल'
की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है।
● इसके लिए जी5 मोबाइल एप में लॉगइन
करें। फिर स्क्रीन के नीचें दायीं तरफ 'मोर' वाले
विकल्प पर टैप करें। अब सेटिंग्स पर क्लिक
करना होगा।
● इसमें आपको पैरेंटल कंट्रोल पर टैप करना
है। यहां एकाउंट को सत्यापित करने के लिए
कहा जाएगा। इसके बाद एकाउंट डिटेल को
दर्ज करें। फिर चार विकल्प मिलेंगे, जैसे कि नो
रिस्ट्रिक्शंस (कोई प्रतिबंध नहीं), रिस्ट्रिक्ट 18+
कंटेंट, रिस्ट्रिक्ट 13+कंटेंट और रिस्ट्रिक्ट ऑल
कंटेंट। अब इनमें से उस विकल्प को चुन लें, जो
आपकी आवश्यकता के अनुरूप हो।
● इसके बाद 'कंटीन्यू' पर टैप करें। चार अंकों
वाला पिन दर्ज करें और फिर कंटीन्यू पर टैप करें।
इस तरह जी5 पर पैरेंटल कंट्रोल फीचर को लागू
कर पाएंगे।
जियो सिनेमा
अगर आपके पास जियो का
प्लान है, तो जियो सिनेमा एप
को आसानी से एक्सेस कर
सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर भी
बच्चों को सेफ रखने के लिए पैरेंटल कंट्रोल के
तौर पर पिन का इस्तेमाल किया जा सकता है
● इसे इनेबल करने के लिए एप को जियो नंबर
से लॉगइन कर लें। इसके बाद प्रोफाइल में जाएं।
फिर स्क्रीन से नीचे दायीं तरफ तीन लाइन वाले
मैन्यू बटन पर क्लिक करें। अब प्रोफाइल में जाने
के बाद सेटिंग्स पर टैप करें। इसमें पैरेंटल कंट्रोल
का विकल्प दिखाई देगा, जिसे आपको ऑन
करना होगा।
● चार अंकों वाला पिन सेट दर्ज करना होगा।
फिर उसे कंफर्म कर दें। नीचे आपको अपनी
ईमेल आइडी दर्ज करनी होगी। इससे आपको
पिन रिसेट करने में आसानी होगी।
यूट्यूब
बच्चों के बीच यूट्यूब काफी
लोकप्रिय है। यहां पर हर तरह
की सामग्री उपलब्ध है। ऐसे में
यूट्यूब पर भी कंटेंट को फिल्टर
करने के लिए 'रिस्ट्रिक्टेड मोड' का इस्तेमाल
कर सकते हैं। इस फीचर को इनेबल करना
आसान है:
ब्राउजर परः अगर बच्चे ब्राउजर के जरिए यूट्यूब
को एक्सेस करते हैं, तो YouTube.com को
ओपन करें। फिर अपना साइन इन करें। इसके
बाद बायीं तरफ साइड बार में सेटिंग्स बटन पर
क्लिक करें। अब ड्रॉप ड्राउन मैन्यू पर क्लिक
करने के बाद पेज पर सबसे नीचे की तरफ
'रिस्ट्रिक्टेड मोड' का ऑप्शन दिखाई देगा। उसे
ऑफ कर दें। इसके बाद 'सेव' बटन पर क्लिक
करना न भूलें।
एंड्रॉयड डिवाइस: एंड्रॉयड डिवाइस पर
सबसे पहले यूट्यूब एप को ओपन करें।
प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करने के बद
सेटिंग्स में 'जनरल' में जाएं। यहां नीचे
'रिस्ट्रिक्टेड मोड' का विकल्प मिलेगा, इसे ऑन
कर दें।
Android TV पर 'Parents Control' Feature
अगर बच्चे एंड्रॉइड स्मार्ट tv के जरिये ott सामग्री को देख रहे है, तो यहाँ भी 'पैरेंटल control' feature को लागू किया जा सकता है।
● इसके लिए एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी पर ऊपर दाई तरफ कोने में दिए गए सेटिंग्स आईकॉन पर क्लिक करे। इसके अगले मैंन्यू में इनपुट ऑप्शन के नीचे पैरेंटल कंट्रोल वाले विकल्प का चयन करें। यह आपको पैरेंटल कंट्रोल सेटिंग्स पर ले जाएगा। इसके बाद टॉगल को ऑन कर दे।
पेरेंटल कंट्रोल का इस्तेमाल:
इस फीचर के जरिये यह तय कर सकते है कि बच्चे को टी वी की कितनी एक्ससे देनी है। सेटिंग्स में जाने के बाद ' पैरेंटल कंट्रोल' में जाये। यहाँ पर सामग्री को ब्लॉक करने से जुड़े बहुत सारे विकल्प मिलेंगें। यहाँ शुरुआत 'शेड्यूल ब्लॉकिंग' से कर सकते है। यहाँ शुरू का और अंत का समय चुन सकते है कि सप्ताह के किस दिन को ब्लॉक करना है और किस दिन को नही। इनपुट ब्लॉकिंग में यह सुविधा भी मिलती है कि किस डिवाइस को ब्लॉक करना चाहते है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link