अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2022-03-09

लव रिलेशनशिप टिप्स की जानकारी हिन्दी मे - Love relationship ko majboot kaise kare

प्यार के रिश्तो (लव रिलेशनशिप ) को मजबूत कैसे करे या रिश्ते को मजबूत कैसे बनाएं टिप्स की जानकारी


जीत को दोनों की जीत बनाएं


प्यार का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें दूसरे की

खुशी भी आपको उतनी ही खुशी देती है, जितनी खुद

की। दूसरे की जीत भी अपनी लगती है। इसलिए यह

अहसास कभी फीका न होने दें। सफलता छोटी हो

या बड़ी, आपकी हो या आपके पार्टनर की, उसका

जश्न जरूर मनाएं। विफलताओं को खुद पर और

अपने रिश्ते पर हावी न होने दें। जब छोटी-छोटी

सफलताएं भी बड़ी खुशी देंगी, तो आपका रिश्ता प्यार

से और भर जाएगा।


परफेक्ट कुछ भी नहीं


कुछ भी परफेक्ट नहीं होता, न लोग और न रिश्ते।

हर इंसान में कुछ कमियां होती हैं और हर रिश्ते में

मुश्किल वक्त आता है। इसलिए अपने रिश्ते या

अपने पार्टनर से परफेक्ट होने की उम्मीद न करें।

अपने पार्टनर की कमियों को स्वीकार करें और उन्हें

सम्मान दें। रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते हैं इसलिए

कभी टेंशन हो, तो कुछ बुरा बोलने या बुरा व्यवहार

करने से बचें। इस तरह आप न सिर्फ अच्छे वक्त

को और ज्यादा उत्साह से जिएंगे बल्कि मुश्किल

वक्त को भी हंसते-हसते पार कर जाएंगे। एक सफल

रिश्ते का यही मूलमंत्र है।


कह दें सॉरी


अगर आपसे कोई गलती हो गई हो, तो उसे मानने

और माफी मांगने में कोई हर्ज नहीं। प्यार से मुस्कुरा

कर बोला गया एक सॉरी कई सारी मुश्किलों को आने

से पहले ही दूर कर देता है। रिश्ते में एक थ्रिल, एक

स्पार्क सिर्फ अच्छे वक्त में ही नहीं आता, बल्कि

मुश्किल वक्त को अच्छे से पार करने से भी रिश्ते में

स्पार्क बना रहता है। इसलिए अपनी गलती को माने

और सॉरी बोलकर आगे बढ़ें। अगर गलती आपके

पार्टनर से हुई है तो उसे बिना कड़वे बोल बोले

इसका अहसास कराएं।


और फिर आजादी


'मी-टाइम' के बारे में तो आपने सुना ही होगा। यानी

वह समय जो सिर्फ आपका है और जिसमें आप

अपने मन का कुछ भी करने के लिए आजाद हों।

अपने पार्टनर को इस मी-टाइम का महत्व समझाएं

और एक-दूसरे को कुछ मी-टाइम दें। बाहर अकेले

या दोस्तों के साथ घूमने जाएं, कोई मूवी देखें, स्पा

जाएं या किसी भी तरह रिलैक्स करें। इस मी-टाइम

को अपनी तरह से बिताएं। पार्टनर से दूर बिताया गया

यह थोड़ा-सा समय आपको उसके और करीब ले

आएगा। एक खुशनुमा मन अपने आसपास के लोगों

को भी खुशी देता है। अकेले में खुद को आराम देने

करने के बाद आप अपने पार्टनर के साथ जो वक्त

बिताएंगे उसमें अलग ही आकर्षण होगा।



0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link