पर्सनल असिस्टेंट Apps के बारे मे
व्यस्त होती जिंदगी और ऑफिस की भागदौड़ में पर्सनल असिस्टेंट की जरूरत महसूस होती है, तो मोबाइल में असिस्टेंट एप्प इस्तेमाल कर सकते है।
ओह! आज क्लाइंट के साथ जरूरी मीटिंग थी, पर भूल गया। अगर ऐसा आपके साथ भी होता है, तो अपने स्मार्टफोन को अपना सेक्रेटरी बना लीजिए। जैसे एक सेक्रेटरी छोटा-मोटा हिसाब, कैलेंडर, जरूरी मीटिंग की टाइमिंग, रिमाइंडर, टिकट बुकिंग जैसे ढेर सारे काम समय पर पूरा करती है, उसी तरह ये ऐप भी आपका ख्याल रखने में सक्षम हैं। आज गूगल प्लेस्टोर पर ऐसे ढेरों ऐप्स हैं, जो आपकी मदद बिल्कुल किसी सेक्रेटरी की तरह करते हैं। हां. इस हाई टेक सेक्रटरी को बदले में तनख्वाह भी देने की जरूरत नहीं है। है न, गजब का
एम्प्लॉयी।
असिस्टेंट डॉट एआई
ऑफिस सेक्रेटरी की तरह काम करने वाला Assistantai कमाल का ऐप है। इस ऐप पर आप ऐसे बात कर सकते हैं, जैसे किसी इंसान से बात की जाती है। इस ऐप पर काम करने के लिए आपको टाइपिंग की जरूरत नहीं है। आप बोलकर इसे काम करने के निर्देश दे सकते हैं। यह ऐप पहले से फिक्स टाइम पर कॉलिंग, एसएमएस की सुविधा के साथ-साथ राशिफल, नेविगेशन, मीडिया (म्यूजिक, वीडियो, रेडियो), खबरें, नोटिफिकेशन आदि ढेरों काम करता है। अगर आप कभी बोरियत महसूस करें, तो यह आपको चुटकुले भी सुनाएगा और गपशप भी करेगा। इतना ही नहीं अगर आपको कहीं बाहर जाना है, तो आपका यह सेक्रेटरी ऐप फ्लाइट और होटल के बेस्ट डील ऑफर भी इंटरनेट पर सर्च कर के बता देगा।
इंडीगो वर्चुअल असिस्टेंट
इस ऐप पर आप कई सारी सूचनाओं को अपनी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं। एसएमएस, ईमेल, फोन कॉल, नेवीगेशन आदि को अपनी कमांड से हैंडल कर सकते हैं। मोबाइल डिस्प्ले पर आपको कोई नंबर सर्च करने की जरूरत नहीं है। बस व्यक्ति का नाम लीजिए और कॉल कीजिए। इसी तरह एसएमएस, ईमेल के लिए भी टाइपिंग की जरूरत नहीं है। यह सब काम आपकी वॉयस कमांड पर पूरे हो जाते हैं। यह ऐप दुनिया की 70 प्रमुख भाषाओं में काम कर सकता है। यह फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम सरीखी सोशल मीडिया से आपके अकाउंट पर कनेक्ट रहता है। दुनिया में कहीं के भी मौसम का हाल, नोट मेकिंग, शहर में सबसे अच्छे बार, रेस्तरां, जीपीएस से सफर के सही रास्ते बताना, कैलेंडर मैनेज आदि काम इस ऐप पर बेहतर संभव है।
पॉकेट असिस्टेंट
पॉकेट असिस्टेंट का दावा है कि वह आपका ख्याल एक गलफ्रेंड की तरह रखता है। यह ऐप आपके मौखिक निर्देशों को सुनकर उन पर एक्शन लेता है। इस पर थीडी वर्चुअल असिस्टेंट है, जो आपर्क मनपसंद ड्रेस
पहनती है। आपका यह सक्रेटरी हर ऑर्डर को नोट करके उसे सही पते पर भेज देगा। खाली समय में यह भी गपशप करती है।
ईवीए EVA
पर्सनल असिस्टेंट के मामले में ईवीए सबसे खास ऐप है। यह ऐप बाकी सारे काम करने के साथ-साथ घर के इलेक्ट्रिक उपकरण और स्मार्ट लॉक्स से भी तालमेल बना लेता है। इसकी वॉयस कमांड पर आप घर में लगे बिजली उपकरण और गैराज में लगा स्मार्टलॉक्स भी हैंडल कर सकते हैं। यह ऐप इतना समझदार है कि जब आप ऑफिस से घर निकलेंगे, तो बिना किसी कमांड के यह आपकी पत्नी को भी मैसेज भेज देगा कि आप कितनी देर में घर पहुंचने वाले हैं। यह ऐप फोन हिलाने से ही एक्टिवेट हो जाता है। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका भुगतान करना होगा। यह क्रॉस प्लेटफॉर्म ऐप है, जो आपके स्मार्टफोन, लैपटॉप और कंप्यूटर पर काम कर सकता है। इनके अलावा रॉबिन, हाउंड, गूगल नाउ, जैसे ढेरों असिस्टेंट ऐप मौजूद हैं, जो आपकी लाइफ को आसान बनाते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link