अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2022-04-22

कैंसर बीमारी का इलाज क्या है | उपचार | इलाज | ट्रीटमेंट

कैंसर ठीक कैसे होता है, उपचार,  उपाय,  ट्रीटमेंट,  इलाज के बारे में


आजादी के समय लाइलाजकहे जाने वाले कैंसर की रोकथाम में नई तकनीकों व दवाओं ने लादी है क्रांति...

भारत 1947 में आजाद हुआ
परंतु यह बड़ी समस्या थी कि
आखिर देश का समेकित विकास
कैसे किया जाए। कई संक्रामक
बीमारियों के साथ ही टीबी और
कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियां
उपयुक्त उपचार के अभाव में बड़ी
चुनौती थीं। चिकित्सा संसाधनों की
कमी और जागरूकता न होने के
कारण कई बार कैंसर जैसी बीमारी
के बारे में लोग जान ही नहीं पाते थे।
आजादी के अमृत महोत्सव के
वर्ष में यह जानना सुखद है कि
चिकित्सा जगत ने इस बीमारी की
रोकथाम की कई तकनीकें व दवाएं
विकसित की हैं और इस दिशा में
निरंतर शोधकार्य जारी हैं। कैंसर
एक जटिल बीमारी है, लेकिन यदि
समय पर इसके संक्रमण का पता
चल जाए और उपचार के लिए
वक्त मिले तो स्वस्थ होने की काफी
संभावना बढ़ जाती है। समय के
साथ चिकित्सा के विभिन्न क्षेत्रों में
प्रगति हुई और इस बीमारी पर भी
बहुत काम हुआ। 1975 में नेशनल
कैंसर कंट्रोल प्रोग्राम संचालित हुआ
जिसके तहत रीजनल कैंसर सेंटर्स
बनाने की शुरुआत हुई। इसके बाद
1985 में कैंसर की रोकथाम व रोग
को जल्दी पहचानने के लिए कई
योजनाएं और जागरूकतापरक

कार्यक्रम शुरू किए गए।
सबसे अच्छी बात यह है कि
समय के साथ कैंसर की पहचान
एवं इलाज में उल्लेखनीय प्रगति
हुई है। इससे रोगियों के स्वस्थ
होने की संभावनाएं काफी बढ़
गई हैं। उपचार की तकनीकों में
इम्युनोहिस्टो केमिस्ट्री, लिक्विड
बायोप्सी एवं नैक्सट जीन
सिक्वेसिंग से कैंसर की शीघ्र व
सही पहचान हो जाती है, जिससे
रोगी को समय पर सटीक उपचार
मिल जाता है। पीईटी व बोन स्कैन
जैसी जांचें कैंसर को पहचानने में
बड़ी उपलब्धि हैं। इन जांचों से यह
सुनिश्चित हो जाता है कि व्यक्ति
कैंसर संक्रमित है या नहीं अथवा
रोग की स्थिति क्या है। इसके साथ
ही रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी, टार्गेटेड
थेरेपी, इम्युनोथेरेपी का प्रयोग भी
बहुत कारगर साबित हो रहा है।
इम्युनोथेरपी व टार्गेटेड थेरेपी ने
उन रोगियों के जीवन में उम्मीद की
किरण जगाई है जो आर्थिक रूप से
'कमजोर हैं। इसके साथ ही सरकार
की आयुष्मान भारत स्वास्थ योजना
कैंसर रोगियों के लिए बहुत सहायक
सिद्ध हो रही है।
अब आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस
से यह जानना आसान हो गया है कि
भविष्य में संक्रमण किस तरह का
परिवर्तन करेगा। इससे चिकित्सक
पहले से ही आवश्यक दवाएं शुरू
कर देते हैं और इन दवाओं का कोई
दुष्प्रभाव भी नहीं होता है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link