फेक न्यूज़ कैसे पहचाने या फेक न्यूज़ कैसे चेक करें
आज के दौर में सूचनाओं को बिना
केजांचे-परखे एक-दूसरे के साथ
साझा करना काफी खतरनाक हो सकता
है। इंटरनेट मीडिया ने जहां सूचनाओं को
साझा. करना बहुत आसान बना दिया है,
वहीं इसका गलत उपयोग भी खूब हो रहा
है। इंटरनेट मीडिया पर फर्जी खबरें तेजी
से वायरल की जाती हैं। मगर आपको
गलत सूचनाओं को साझा करने से बचना
चाहिए। अगर कुछ बातों का ध्यान रखें,
तो आप भी फर्जी खबर, वीडियो आदि को
पहचान सकते हैं....
आगे भेजने से पहले सोचें : आमतौर पर
लोगों की आदत होती है कि वे इंटरनेट
मीडिया यानी वाट्सएप, फेसबुकं आदि
पर आई किसी भी खबर, फोटो या वीडियो
को बिना सोचे-समझे एक-दूसरे के साथ
साझा करने लगते हैं। लोग यह भी ध्यान
नहीं देते कि जो वे साझा कर रहे हैं, वह
सही है भी या नहीं और उसका क्या प्रभाव
हो सकता है। जब भी इंटरनेट मीडिया पर
किसी मजेदार खबर या जरूरी सलाह के
नाम पर मैसेज आए, तो उसे तुरंत शेयर
करने से बचें। थोड़ा रुकें और सोचें
कि क्या वह खबर सच है या क्या उसे
भेजना जरूरी है? इससे आप फेक न्यूज
को साझा करने से बच जाएंगे। खासकर
आपको जब भी फारवर्ड मैसेज मिले, तो
उसकी जांच जरूर करें। फारवर्ड मैसेज के
दावों, तथ्यों की जांच पहले गूगल पर सर्च
करके किसी भरोसेमंद सोर्स से करें। आप
पीआइबी के फैक्ट चेक की भी मदद ले
सकते हैं। मैसेज पर भरोसा होने के बाद
ही उसे आगे किसी को भेजें, अन्यथा उसे
तुरंत डिलीट कर दें।
फोटो के संदर्भ की करें जांच : इमेज बहुत
ही पावरफुल टूल है। जो लोग आनलाइन
गलत सूचना बनाते और फैलाते हैं, उन्हें
इसका एहसास होता है। जो भी इमेज या
वीडियो वाट्सएप आदि पर मिले, उसकी
जांच करें। आमतौर पर ऐसा होता है कि
फेक न्यूज फैलाने के लिए इमेज और
वीडियो को एडिट करके आगे भेजा जाता
है। इतना ही नहीं, इमेज के कुछ हिस्सों को
क्राप कर उसका अर्थ बदला जा सकता है।
अगर तस्वीरों को लेकर कोई संदेह है, तो
आनलाइन मिलने वाली अधिकांश तस्वीरों
की सत्यता को गूगल के माध्यम से जांचा
जा सकता है। इसके लिए आपको ज्यादा
कुछ करने की जरूरत नहीं है। तस्वीर जब
ब्राउजर पर खुली हो, तो उसपर राइट-
क्लिक करें, फिर सर्च गूगल फार इमेज
पर क्लिक करें। आपको तस्वीर से जुड़ी
जानकारी मिल जाएगी।
फैक्ट-चेकिंग टूल का करें उपयोग : आप
सही-गलत सूचनाओं को परखने के लिए
फैक्ट चेकिंग टूल का उपयोग कर सकते
हैं। इससे कभी भी गलत सूचनाओं में
नहीं फंसेंगे। जब आपके सामने कोई ऐसी
जानकारी आती है और आप तय नहीं कर
पाते हैं कि वह सही है या नहीं, तो फिर
गूगल के 'फैक्ट चेक एक्सप्लोर' जैसे
आनलाइन टूल का उपयोग कर सकते हैं।
वाट्सएप या अन्य एप्लिकेशन पर आपको
जो फारवर्ड मैसेज मिलते हैं, उसे जांचने
के लिए यह एक अच्छा तरीका हो सकता
है। इसके अलावा, आप पीआइबी फैक्ट-
चेक या फिर विश्वास न्यूज' की भी मदर्द
ले सकते हैं। विश्वास न्यूज फैक्ट चेक
और वेरिफिकेशन वेबसाइट है।
गूगल अर्थ भी है उपयोगी
गूगल अर्थ के माध्यम से विशेष क्षेत्रों,
माल, स्मारकों या अन्य भौगोलिक चीजों
के बारे में गलत सूचना को भीजांचा जा
सकता है। आप किसी स्थान के बारे में
जानने के लिए गूगल अर्थ का उपयोग
कर सकते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link