अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2022-04-06

cerebral palsy kya hota hai | ilaj | Treatment | Karan | Lakshan

सेरेब्रल पाल्सी बीमारी (Disease) क्या है? ट्रीटमेंट, लक्षण, कारण के बारे मे जानकारी हिन्दी में


बच्चों के शारीरिक विकास को प्रभावित करती है सेरेब्रल पाल्सी। यदिऐसे बच्चों को समय पर अस्पताल ले जाया जाए तो उपचार से बीमारी को कम किया जा सकता है...



कुछ दिन पहले माइक्रोसाफ्ट के 26 वर्षीय बेटे जेन नडेला का सेरेब्रल पाल्सी के कारण निधन हो गया। हमारे आसपास भी बहुत से ऐसे बच्चे हैं जो शारीरिक या मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं होते या सेरेब्रल पाल्सी से जूझ रहे होते हैं। अभिभावक इन बच्चों को समय पर अस्पताल लेकर नहीं आते हैं, जबकि इस बीमारी के प्रभाव को समुचित इलाज से कम किया जा सकता है।


सेरेब्रल पाल्सी क्या होता है?


सेरेब्रल पाल्सी एक न्यूरोलाजिकल डिसआर्डर होता है जो बच्चों की शारीरिक गति, चलने-फिरने की क्षमता को प्रभावित करता है। यह एक तरह की विकलांगता है, जिसमें बच्चों को वस्तुओं को पकड़ने और चलने-फिरने में समस्या होती है। आमतौर पर यह रोग मस्तिष्क के किसी हिस्से में चोट लगने के कारण होता है।


किसे होती है यह बीमारी : सेरेब्रल पाल्सी
लगभग तीन साल से अधिक उम्र के
1,000 में से लगभग दो से तीन बच्चों
को होती है। यह बीमारी संक्रामक नहीं
होती है और न ही प्रोग्रेसिव होती है।




इसका मतलब है कि समय के साथ इसके.
लक्षण न ही बढ़ते हैं और न ही बिगड़ते
हैं। हालांकि यह लक्षण सभी बच्चों में
अलग-अलग हो सकते हैं और लक्षणों
व स्थिति की गंभीरता के आधार पर ही
यह निर्धारित किया जा सकता है कि
किस बच्चे को किस प्रकार की सहायता
की आवश्यकता होगी। अक्सर बहुत से
माता-पिता इस बीमारी के कारणों और
कारकों को जानने के लिए या यह बीमारी
कभी सही हो सकती है या नहीं, ऐसे ही
प्रश्नों के साथ आते हैं।

सेरेब्रल पाल्सी से ग्रसित सभी बच्चे
जन्म से ही इस बीमारी के साथ पैदा
नहीं होते। कुछ मामलों में बच्चे जन्म के
कुछ समय बाद मस्तिष्क के विकास की
अवधि के दौरान इस बीमारी से ग्रसित
होते हैं


सेरेब्रल पाल्सी के कारण


•दिमाग की चोट के कारण
.सिर पर चोट लगने के
कारण
• मस्तिष्क में सही से रक्त
प्रवाह न होने के कारण
मैनिन्जाइटिस
या
इन्सेफेलाइटिस (दिमागी
बुखार)

सेरेब्रल पाल्सी के प्रकार

• स्पास्टिक सेरेब्रल पाल्सी
• डिस्काइनेटिक सेरेब्रल पाल्सी
• एटैक्सिक सेरेब्रल पाल्सी
•मिश्रित सेरेब्रल पाल्सी

स्पास्टिक सेरेब्रल पाल्सी:
लगभग 70 से 80
प्रतिशत प्रभावित बच्चों में
स्पास्टिक सेरेब्रल पाल्सी
होती है, जिसमें मांसपेशियों



में कड़ापन आ जाता है। इससे संचलन
कठिन हो जाता है। दोनों पैर प्रभावित होते
हैं जिसे स्पास्टिक डाइप्लेजिया कहते हैं।
इससे बच्चे को चलने में कठिनाई होती
है। पैरों की मांसपेशियों में कड़ेपन के
कारण पैर अंदर की ओर मुड़ने लगते हैं
और घुटनों पर क्रास कर जाते हैं। कई
मामले में दोनों बहि, दोनों पैर और धड़
प्रभावित होते हैं।

डिस्काइनेटिक सेरेब्रल पाल्सी: 10 से
20 प्रतिशत बच्चों में डिस्काइनेटिक
सेरेब्रल पाल्सी होती है जो संपूर्ण शरीर
को प्रभावित करती है। इसमें मांसपेशियों
की तान में उतार-चढ़ाव आते हैं। कभी
वह बहुत कड़ी हो जाती हैं तो कभी बहुत
ढीली और कभी-कभी इन उतार-चढ़ावों
के साथ-साथ अनियंत्रित हरकतें भी
होती हैं जो कभी धीमी और उमेठन भरी
हो सकती हैं। कभी तेज और झटकेदार।
बच्चों को प्रायः अपने शरीर का इतना
नियंत्रण करना सीखने में भी कठिनाई
होती है कि वे बैठ और चल सकें। इसमें
चेहरे और जीभ की मांसपेशियां भी
प्रभावित होती हैं। इससे प्रभावित
व्यक्ति को चूसने, निगलने और
बोलने में परेशानी होती है।
एटैक्सिक सेरेब्रल पाल्सीः
पांच से दस प्रतिशत में
एटैक्सिक प्रकार की
सेरेब्रल पाल्सी होती
है जो संतुलन और
तालमेल को प्रभावित
करती है। प्रभावित
व्यक्ति अस्थिर चाल से
चलते हैं और उन्हें इसमें
कठिनाई होती है। उन्हें लिखने
में भी परेशानी होती है।
मिश्रित सेरेब्रल पाल्सी: यह
प्रकार उस समस्या को संदर्भित
करता है जहां व्यक्ति के लक्षणों
में दो या दो से अधिक लक्षणों का
मिश्रण होता है।



क्या है लक्षण

● मिर्गी
● लार बहना
● असमय
● विकास मे देरी
● दृष्टिबाधित होना
● सुनने की समस्या
● बोलने में कठिनाई
● सीखने में मुश्किल होना
● दूसरों की बातों को समझने में कठिनाई

क्या है इलाज

सेरेब्रल पाल्सी का इलाजपूरी तरह से बच्चे को ठीक
नहीं कर सकता है, लेकिन यह निश्चित रूप से कई
तरीकों से बच्चे के विकास में मदद कर सकता है।
दवाइयां, सर्जरी और थेरेपी इस बीमारी के इलाज
का सबसे सामान्य रूप है। अगर अभिभावक बच्चे
विकासको लेकर चिंतित हैं, तो डाक्टर को दिखाएं।

रक्त की जांच, क्रेनियल अल्ट्रासाउंड,एमआरआइ,
सीटी स्कैन कराएं। सेरेब्रल पाल्सीका विश्वसनीय
निदान आमतौरपरतब कियाजासकता हैजब बच्चा
दोया तीन साल काहो । सेरेब्रल पाल्सी के प्रकार और
गंभीरता तब तक निर्धारित नहीं कीजा सकती है,
जब तक कि बच्चेचारया पांच साल की उम्र तक नहीं
पहुंच जाते।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link