अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2017-01-30

How Does Make Career In Image Consultant - Image Consultant Me Career Kaise Banaye

👉Image Consultant Me Career Ke Options, Course, Jobs, Opportunities, Syllabus, Description, Salary Ke Bare Me

🖎⁤Image Consultant Kya Hota Hain?

    क्षेत्र कोई भी हो, हर कोई अपनी Image को लेकर संजीदा है। दूसरों के बीच में प्रभाव जमाना हो या चर्चाओ में बने रहना हो, इसके लिए आपकी अच्‍छी Image का होना जरूरी है।

    लोग आपके बारे में क्‍या सोचते है ? आपके सहकर्मी (Fellow Employee) और आपसे जुडे लोगों का आपके प्रति क्‍या मत है ? ये सवाल आपके मन में उठतें होगे । सब चाहते है कि लोग उनके बारे में अच्‍छा सोचें, जिससे उनको Image यानी छवि बेहतर बने। कोई नही चाहता कि वह कोई ऐसा काम करें, जिससे कोई भी उनकी Image पर उंगली उठाए। बदलते युग में Image बनाए रखने के लिए बाकायदा पर्सनल इमेज कंसल्‍टेंट हायर Personal Image Consultant Hire किए जा रहे है । यही वजह है कि इमेज कंसल्‍टेट Image Consultant बडे Career Options करियर ऑप्‍शन के रूप में उभर रहा है।

    इस क्षेत्र में Career बनाने के लिए कुछ विशेष Quality का होना आवश्‍यक है । इन Quality में सबसे महत्‍वपूर्ण है कि आपके पास लोगों को Smart स्‍मार्ट बनाने की कला Arts होनी चाहिए । साथ ही आपको लोगों के मनोभाव को समझना आना चाहिए। Image Consultant इमेज कंसल्‍टेंट को अपने क्‍लाइंट Client की Personal व Professional बनाने का काम करना होता है।

For Example - यदि किसी Client ने अभी-अभी Company Join कंपनी ज्‍वॉइन की है, तो वह कैसा Dressing Sense रखें, व्‍यवहार कैसा रखें, Speak संवाद कैसे करें। इसी तरह किसी Client क्‍लाइंट ने वेट लॉस Wait Lost किया है, तो अब उसे कैसा Dressing Sense ड्रेसिंग सेंस रखना चाहिए। Image Consultant Client इमेज कंसल्‍टेट क्‍लांइट के कलर Color Analytics, Style Analytics, Personal Shoping , MakeOvers के लिए भी जिम्‍मेदार होता है।

Image Consultant Jobs Opportunities

 इसके लिए आपको इमेज कंसल्‍टेट Image Consultanted में डिप्‍लोमा Diploma या प्रोफेशनल कोर्स Professional Course करना जरूरी है। Course के दौरान आपको बताया जाता है कि अपनी Image कैसे सुधारे, यह भी बताया जाता है कि आप खुद कैसे अपना ड्रेसिंग सेंस Dressing Sense, Behaviour व्‍यवहार, Communication Style को प्रभावी बना सकते है। इस Field फिल्‍ड में आने के लिए किसी स्‍पेसिफिक एजुकेशन बैकग्राउंड  Specific Education Background की जरूरत नही है। 12th  या ग्रेजुएशन Graduation के बाद भी आप इसमें Entry ले सकते है। Course पूरा होने के बाद अनुभव के आधार पर आप इस क्षेत्र में सफलता की ऊचाइयों को छू सकते है। आप चाहे, तो सुविधानुसार Image Consultant की पढाई और Training घर बैठे। Online भी कर सकते है।

आंकडे बोलते हैं

1. 100 में से 60 व्‍यक्ति अपनी इमेज को लेकर अधिक चिंतित रहते है।

2. 20 हजार रूपये से अधिक होती है शुरूआती सैलरी

3. कलर और स्‍टाइल एनॉलिसिस, पर्सनल शॉपिंग के लिए भी इमेज कंसल्‍टेट जिम्‍मेदार होता है ।

Image Consultant Ke Institute

इमेज कंसल्टिंग बिजनेस इंस्‍टीट्यूट, दिल्‍ली , मुंबई, कोलकाता

(www.imageconsultinginstitute.com)

इम्‍पैक्‍ट–इमेज, स्‍टाइल एंड एटिकेट कंसल्‍टेंट्स, गुरूग्राम

(www.impactimageconsultants.net)

फर्स्‍ट इम्‍प्रेशन, भुवनेश्‍वर

(www.firstimpressionindia.com)

स्‍टर्लिग स्‍टाइल एकेडमी, मुंबई

sterlingstyleacademy.com

लंदन इमेज इंस्‍टीट्यूट

(londonimageinstitute.com)


Jobs के साथ-साथ Freelance Work के भी है मौके

Image Consulting Business Institute, Pune पुणे के Admission Counselor Shirin बताते है कि Professional Course करने के बाद आपको Image Consultant, Wardrobe Consulting, Fashion Style, Fashion Consultant, Grooming Officer के रूप में Job मिल सकती है। Fashion, Media, Entertainment के साथ ही Corporated Company में Image Consulting की Appointment की जा रही है। राजनैतिक दल भी अपने नेताओं की छबि बनाए रखने के लिए इमेज कंसल्‍टेंट रखते है। आप चाहे, तो अपनी खुद की Image Consulting शुरु कर सकते है या फिर Freelance Work भी कर सकते है। इस Industry में आने वाले 70 प्रतिशत लोग Job की बजाय खुद की consultancy शुरु कर रहे है। आप इस क्षेत्र में Part Time Job  के तौर पर भी काम कर सकते है।

Image Consultant Salary In India

जहां तक कमाई की बात है, तो फ्रीलांसिंग(Freelancing Jobs) से आप एक लाख महीने या उससे अधिक भी कमा सकते है। शुरुआती Salary 20 हजार से अधिक होती र्है।

Location:India India

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link