अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2017-01-27

Consumer Electronics Show Las Vegas 2019-2020 Me Hone Vale Show Ke Bare Me, 2020 New Innovation Gadgets Ke Bare Me Jankari


Consumer Electronics Show 2019-2020
New Innovation Gadgets 2020

पिछले 50 साल से अमेरिका के शहर लास वेगास में इनोवेशन और तकनीक का शो सजता आ रहा है । इस साल कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक शो में तकनीक की दुनिया के ऐसे गैजेट्स, इनोवेशन और प्रोडक्‍ट्स लॉन्‍च हुए हैं, जो आपकी जिंदगी को आसान बनाएंगे और भविष्‍य की तस्‍वीर बदल देंगे।

अब ये दुनिया देखती रहेगी...........
अमेरिका के लास में हुए कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक शो में स्‍मार्ट ट्रांसपोर्ट, स्‍मार्ट कई गैजेट्स और तकनीक का पदार्पण हुआ है । स्‍मार्ट ट्रांसपोर्ट की बात करें, तो फोर्ड की सेकंड जनरेशन फ्यूजन हाइब्रिड कार के अवाला सेल्‍फ ड्राइविंग और इलेक्ट्रिक कार के आगे की बात इस बार देखने को मिली ।
इसी तरह एफएफ 91 सेल्‍फ ड्राइविंग कार सामने आई, जो सिर्फ 2.39 सेकण्‍ड में 100 किमी की रफ्तार पकड सकती है। इस लिहाज से यह सबसे तेज इलेकिट्रक कार है।

टेस्‍ला की इलेक्ट्रिक कार 100 किमी की स्‍पीड पकडने में 2.5 सेकण्‍ड लेती है। हुंडई कंपनी भी नया कॉन्‍सेप्‍ट इलेक्ट्रिक स्‍कूटर लेकर आई है। यह कंपनी के ग्रीन कार के कॉन्‍सेप्‍ट पर ही आधारित है,जिसे फोल्‍ड किया जा सकता है । डिजिटल डैशबोर्ड में स्‍पीड, बैटरी लाइफ और रेंज के मीटर्स दिए गए है । स्‍कूटर में भी फोन की तरह कुछ सेंसर्स का इस्‍तेमाल किया गया है ।

उधर, होंडा ने सेल्‍फ बैलेंसिंग मोटरसाइकिल पेश की है ा  इसमें राइडिंग असिस्‍ट तकनीक का इस्‍तेमाल किया गया है । यह तकनीक मोटरसाइकिल को खुद-ब-खुद बैलेंस करने की क्षमता प्रदान करती है यानी इस बाइक को खडा करने के लिए स्‍टैंड की जरुरत नही है । बाइक का फ्रंट फोर्क फ्रंट व्‍हील को आगे पीछे कर देता है, जिससे बाइक ऑटोमैटिक बैलेंस होती है । होंडा ने इसा बाइक में रोबोटिक तकनीक का इस्‍तेमाल किया है । इतना ही नही, सीईएम में दिखाई गई होंडा की यह बाइक अपने मालिक का पीछा भी करती है ।
स्‍मार्ट मेडिकल की अगर बात करें, तो अब आपको हॉस्पिटल जानेके झंझट से छुटकारा दिलवाने के लिए टायटोकेयर डिवाइस में इनबिल्‍ट स्‍टेथेस्‍कोप दिया है, जो दिल और फेफडो की आवाज सुन सकेगा ।  इसमे कैमरा भी दिया गया है, जो गले को देखकर पिक्‍चर्स क्लिक कर सकेगा । इसके साथ ही यह कान की देखरेख भी करेगा। इस डिवाइस से पूरा डेटा स्‍मार्टफोन में स्‍टोर किया जा सकता है, जिसे डॉक्‍टर से परामर्श के समय इस्‍तेमाल किया जा सकता है । इसकी रिपोट्र्स के आधार पर डॉक्‍टर ईमेल के जरिए परामर्श दे सकते है ।
कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक शो में कई कंपनियो ने मोबाइल भी लॉन्‍च किए है । Asus ने दो स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किए है । इनमें से एक दुनिया का पहला 8GB RAM वाला बजट सेगमेंट से स्‍मार्टफोन है । इस फोन को Asus ने ZenFone AR नाम दिया है । यह फोन फिंगरप्रिंट स्‍कैनर के साथ पेश किया गया है । इसमें 23 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा भी दिया गया है ।

 चीन की स्‍मार्टफोन कंपनी वावे ने नया स्‍मार्टफोन Honor 6X लॉन्‍च किया है । Blade V8 Pro के साथ ZTE ने ब्‍लेड नाम की नई सीरीज शुरू की है । इसमें कॉर्निंग गिला ग्‍लास 3 वाला 5.5 इंच का डिस्‍प्‍ले लगा है ।  इसमें ड्युअल-कैमरा सेटअप है और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है । इसमें 3,140 mAh बैटरी, जो क्‍वॉलकॉम की क्विकचार्ज 2.0 टेक्‍नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

       लाइफस्‍टाइल को स्‍मार्ट बनाने के लिए स्‍मार्ट कपडे भी तैयार होंगे । अब आपके शॉट्र्स और जींस बताएंगे कि आपको कहां चलना है और किधर मुडना है । इस साल CES मे
जियोलोकेशन वाली जींस और शॉट्र्स लॉन्‍च किए जा रहे है । इन्‍हे ब्‍लूटूथ की मदद से स्‍मार्टफोन से कनेक्‍ट किया जा सकेगा । जिधर मुडना है, उस दिशा में जींस वाइब्रेट करेगी ।
 इसकी मदद से आप अपने फोन पर आए मैसेज नोटिफिकेशन और कॉल्‍स का भी पता लगा सकेगे । इसी तरह ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स बनाने वाली कंपनी L’Oreal ने सेंसर्स से लैस स्‍मार्ट हेयर ब्रश लॉच किया है । यह ब्रश अपने कंज्‍यूमर्स की हेयर ब्रश करने की तकनीक में सुधार करेगा । हेयर ब्रश में माइक्रोफो,जायस्‍कोप और एक्‍सेलरोमीटर सेंसर दि गए है । अगर आप काफी तेजी से ब्रश करेगे, तो यह वाइब्रेट करेगाा यह अपनी तरह का पहला ब्‍यूटी गैजेट है । इसमें इनबिल्‍ट माइक्रोफोन आवाज के टूटने की साउंड को रिकार्ड करेगा, जबकि ब्रश में लगे बाकी सेंसर्स इस बात की निगरानी करेंगे कि यूजर अपने बालों की देख-रेख कैसे कर रहा है । प्रदूषण से लडने के लिए फेंच कंपनी ने खासतौर पर एंटी पॉल्‍यूशन मास्‍क की तरह स्‍कार्फ लॉन्‍च किया है। इसकी खासियत यह है कि यह दो काम साथ करता है । पहला तो स्‍टाइल में चार चांद लगाता है , दूसरा पॉल्‍यूशन से बचाता है । अब आपका स्‍मार्ट टीबी पेपर की तरह फोल्‍ड हो जाएगा । LG ने यहां ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड (OLED) टीवी लॉन्‍च किया है, जिसे एक पेपर रोल की तरह फोल्‍ड किया जा सकता है ।

 वहीं सैमसंग, सोनी और जाने-माने चाइनीज ब्रैंड्स ने टीसीएल LCD तकनीक पर आधारित क्‍वॉन्‍टम डॉट टेक्‍नोलॉजी को लॉन्‍च किया है ा क्‍वॉन्‍टम डॉट टेक्‍नोलॉजी टीवी स्‍क्रीन को पहले से कहीं ब्राइट बना देगी । स्‍मार्ट टीवी मेकर्स नैनो सेल टेक्‍नोलॉजी से लैस टीवी भी मैदान में उतारने जा रहे है । नैनो सेल तकनीक के बेहद छोटे नैनो डॉट्स कलर और ब्राइटनेस में नई पहल है । किचन के छोटे-छोटे कामों को पूरा करने के लिए वाई-फाई कनेक्टिविटी और ऐप्लिकेशन कंट्रोल और अपग्रेड होगा ।  फ्रिज से लेकर ड्रार्स, डोर बेल से लेकर बल्‍ब और सीलिंग फैन्‍स तक सब पहले से बेहतर होंगे ।
 जापान की सेरेवो कंपनी ने टेसलिम वर्चुअल रियलिटी शूज बनाए है, जो रेत, पानी, बर्फ, घास आदि पर चलने का अहसास देंगे ।

Location:India India

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link