Panch Ke Sikke Se Kaise Banaye Phone Charger
पांच
के सिक्को से ऐसे बनांए फोन चार्जर
स्मार्टफोन
चार्ज करने के सभी तरीके तभी तक काम करते है,
जब तक बिजली रहती है । एक तरीका है, जिससे बिना बिजली के फोन चार्ज होगा ।
अगर बिजली चली जाए, तो भी आपका फोन चार्ज हो सकेगा । क्या आप जानते है कि 5 रूपये के सिक्के से भी फोन चार्ज कर सकते है । ये चार्जर बैटरी की तरह काम करता है । इससे अलार्म क्लॉक, LED लाइटऔर फोन को चार्ज किया जा सकता है । चार्जर बनाने के लिए आपको चाहिए 5 रूपये के 5 सिक्के या उससे ज्यादा, कार्ड बोर्ड का टुकडा, एल्युमिनियम फॉयल, सिरका, वोल्टमीटर टेप, वायर, एक बाउल, पेंसिल, कैंची । सिक्के जितने ज्यादा होंगे चार्जर उतना ही हैवी बनेगा । सबसे पहले 5 रूपये का सिक्का कार्ड बोर्ड पर रखें और उसके चारों तरफ पेन से मार्क बना लें । अब गोल आकार को कैंची से काट लें । करीब10 से 12 आकार को काटें । इसके बाद एल्युमिनियम फॉयल को 3 से 4 बार फोल्ड करें । फिर फोल्ड किए हुए फॉयल्स को आपस में फोल्ड करलें । अब 5 रूपयें का सिक्का फॉयल पर रखकर निशान लगाएं और काट लें । अब कांच का एक बाउल (कटोरी) लें और उसमें सिरकाडालें । फिर कार्ड बोर्ड वाले सिक्के की उसमें डुबो दें । इसके बाद 5 रूपये के सिक्के पर कार्ड बोर्ड वाला सिक्का रखकर उसके ऊपर एल्युमिनियम फॉयल वाला सिक्का रख दें । इसके बाद जब आप इसे वोल्ट मीटर पर चेक करेंगें, तो आपको 0.587 के लगभग करंट दिखाई देगा । अब इसमें सभी तरह के सिक्के जोड लें । सभी तरह के सिक्के को एक साथ जोडने के बाद दोबारा वोल्ट मीटर से कंरट चेक करें। इस बार 1.450 के करीब करंट दिखाई देगा । अब इस पूरे सेट को टेप के जरिए अच्छे से कवर कर दें । फोन चार्ज करने के लिए आपको ऐसे ही 8 सेट जोडकर एक सेट बनाना होगा । इसके बाद सभी 8 सेट को एल्युमिनियम फॉयल पर रख दें और कॉपर वायर से कनेक्ट करें । अब एक वायर नीचे की तरफ और दूसरा वायर सिक्के के सेंटर में जोड दें । फिर जैसा फोटो में दिया गया है, उस तरह कनेक्ट कर दें । इसके बाद आप देख पाएंगे कि आपका फोन चार्ज होने लगा है। तो है न ये एक बढिया तरीका फोन चार्ज करने का ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link