अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2017-02-27

About 1G,2G,3G,4G And 5G Internet Networks, Comparison, Technology, Difference Kya Hota Hain Jane Inake Sare Matlab

1G,2G,3G,4G And 5G Internet Network Kya Hota Hain?

23और उसके बाद 4की Internet Speed तो आप देख चुके हैं। लेकिन आने वाले समय में Internet की तेजी और बढने वाली हैक्‍योकि जल्‍द आने वाला है 5G। जो मौजूदा Internet Speed की तुलना में 100 गुना अधिक तेज होगा। चंद सेकंड में आप 800MB का Video Downloads कर पाएंगे।



4G Internet Networks Ke Bare Me

अभी तक हम 4की दुनिया में है। ये दुनिया भी हमें कहीं ज्‍यादा Fast और Forward दिखती है। अगर आपने 4G Internet Speed इस्‍तेमाल की हैतो 5 को समझने में आपको आसानी होगी। 4G Internet की Speed से कही ज्‍यादा तेज 5की Speed होगी। वो दिन अब दूर नहीजब आप मात्र 3 से 5 सेंकंड में पूरी Film Download कर सकेंगे।

वैसे तो Internet की 4G Speed ही अभी दुनिया के कई हिस्‍सो में नही पहुंच पाई हैलेकिन Internet की दुनिया को और तेज बनाने के लिए तकनीकी रूप से काम शुरू हो गया है। दुनिया की प्रतिष्ठित Tech Companies  ने 5तकनीक का परीक्षण भी शुरू कर दिया है। विशेषज्ञ उम्‍मीद कर रहे है कि 2018 तक Internet की 5G Speed वैश्विक स्‍तर पर इस्‍तेमाल होने लगेगी।

      Internet Users के लिए यह किसी बडी खुशखबरी से कम नही है। भारत में आपने अभी तक 3G Service का जलवा देखा है4से रूबरू भी हो रहे है। अब यहां भी जल्‍दी ही 5तकनीक सुविधा मिलेगी। इसेकी खूबियो की बात करेंतो 5से लैस मोबाइल फोन(Equipped Mobile Phone) 800MB तक की File महज One Second में Download कर लेगा।

4G  सेवा में इतनी ही की File को Download करने में 40 Second का समय लगता है । यानी 5तकनीक 40 गंना तेजी से काम करेगा। आमतौर पर Hindi Films  1500MB  की होती हैजिसे Download करने में 3सेवा का इस्‍तेमाल करने वालों को 80 Second का समय लगता है।


5 तकनीक के आने से User को कोई भी Film Download करने में 2 Second का समय लगेगा। भारत में अभी 2और 3तकनीक आधारित Internet का इस्‍तेमाल किया जा र‍हा है। यहां 4सेवा Launch  हो चुकी हैलेकिन उसके User अभी कम ही है। दुनिया की नामचीन कंपनी हुवई (Huawei) ने तो 5 तकनीक पर काम करते हुए इसे विकसित भी कर लिया है। हुवई जल्‍दी ही इसे अमल में लाने वाली है।

      Britain की यूनिवर्सिटी ऑफ सरे (University of Surrey) के Campus में Samsung और फुजित्‍सु(Fujitsu) जैसी नामचीन Technik Companies 5तकनीक तैयार करने में जुटी हुई है। यहां 5को तैयार करने में जुटे शोधकर्ताओं(Researchers) का कहना है कि 2018 तक यह तकनीक सार्वजनिक उपयोग के लिए तैयार हो जाएगी।

इस तकनीक के जरिए Internet Speed, मोबाइल इस्‍तेमाल(Mobile Use), Live Streaming, Data Transfer, Banking आदि के क्षेत्र में व्‍यापक बदलाव आएगा। इतना ही नही 5के इस्‍तेमाल से घर के Electronic उपकरणों (Components) और स्‍वचालित कारों को भी जोडा जा सकेगा। 5तकनीक को तैयार करने में China, America और Sweden जैसे Countries की प्रतिष्ठित Companies  भी अरबों रूपये लगा रही है।

 

        एटीएंडटडोकोमो(DoCoMo) और Erickson जैसी Companies जल्‍द से जल्‍द 5तकनीक तैयार कर लेना चाहती है और इसे सबसे पहले तैयार करने का श्रेय हासिल करना चाहती है। भले ही Companies 2018 तक 5तकनीक तैयार कर लेंलेकिन इसके लिए वैश्विक मानक तैयार करने में समय लग सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक , 2019 से पहले वैश्विक मानक तैयार होना संभव नही लग रहाऐसे में इसका सार्वजनिक इस्‍तेमाल इसके बाद ही हो सकेगा।


वैश्विक मानकों के जरिये दुनियाभर की Companies तकनीक के इस्‍तेमाल के लिए करार करती है। China की इस Company का दावा है कि 5तकनीक पर आधारित Internet 4 से कही ज्‍यादा Advance तथा Speed देने वाला है। इस सेवा का लाभ 2020 तक दुनियाभर के तमाम लोगों को मिलने लगेगा। Company मे मुताबिकउनके करीब 500 लोग इस अत्‍याधुनिक तकनीक को अमल में लाने की कोशिश में लगे हुए है।

 5तकनीक के तहद लोग Internet की 10Gbps तक की High Speed ले सकेंगेंजो अभी भी इस्‍तेमाल हो रही Speed से करीब 100 गुना ज्‍यादा होगी। अब बस इंतजार है,तो इस Fast-Forword तकनीक के जल्‍द से जल्‍द आने का। उसके बाद तो जैसे एक क्लिक पर पूरी दुनिया होगी। एक Click  पर Movie और एक Click पर डाटा ट्रांसफर।

 

10 Gbps तक मिलेगी Speed 5तकनीक के तहद लोग 10 Gbps तक की High Speed ले सकेगेजो अभी इस्‍तेमाल हो रही Speed से करीब 100 गुना ज्‍यादा होगी। 5G 2018-2019 तक वैश्विक स्‍तर पर आ जाएगा 5G 800 एमबी तक की फाइल होगी One  Second  में Download अभी Download होने में लगते है 40 Seconds 5G Internet Networks के बारे मे Mobile Network  की पांचवी पीढी यानी 5तकनीक की शुरूआत साल 2010 में हो गई थी।

Wireless World Wide Web को ध्‍यान में रखकर इस तकनीक पर काम हो रहा है। इस तकनीक के आने से Calling के क्षेत्र में नई क्रांति आएगीजिसके चलते आप Phone Call पर आमने-सामने बात कर पाने में सक्षम होगें। इससे HD Video और Multimedia  News Paper प्रसारित करने में मदद मिलेगी। 1 GBPS की Speed  से Data आदान-प्रदान करना बेहद आसान होगा। अभी हम 4में 54 MBPS की Speed से Data आदान-प्रदान कर पाते है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link