अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2017-02-26

fix whatsapp crash issue | how to fix whatsapp crash on iphone | how to fix whatsapp crash on android | how to fix whatsapp crash in hindi

how to fix whatsapp crash in hindi

How To Repair And Fix Crash Whatsapp को क्रैश (Crash) होने से कैसे बचाएं

 
Whatsapp Hang होने और क्रैश(Crash) होने की समस्‍या से बचना चाहते हैतो समय-समय पर अपनी Whatsapp की Chatting Delete करते रहें।

 
हर कोई इंस्‍टेंट मैसेजिंग ऐप(Instant Messaging App) ‘Whatsapp’ का दीवाना है और इस दीवानगी में कई बार Whatsapp से जुडी Problems का भी सामना करना पडता है। इस Problems में सबसे बडी Problem है Whatsapp Crash हो जाना। अधिकांश Users इसी Problem से गुजरते है।

Whatsapp Crash होने पर ‘Unfortunately, WhatsApp has stopped और your WhatsApp is not responding’ जैसे Message आपके मोबाइल की Screen पर दिखाई देने लगते है। 


Expert मानते है कि Whatsapp Crash होने का सबसे बडा कारण होता है, Chatting  Save रखने का मोह। जब App में बहुत सारे Message Store हो जाते हैतो Whatsapp Hang होने लगता है। अगर Whatsapp काफी देर तक बंद(Close) रहता हैतो एक बार में ज्‍यादा Message Receive हो जाते है। ये भी Whatsapp Hang होने और Crash का बडा कारण(Reason) है।

इस तरह की परेशानी(Problem) से बचने के लिए समय-समय पर अपनी Chatting Delete करते रहें। इससे App पर Load कम हो जायगा और Space भी रहेगा। जब भी आपके Phone Whatsapp में Stopped या Not Responding  का Message आएतो तुरंत कैचे डाटा क्लियर (Cache Data Clear) करें।

इसके लिए मोबाइल के Applications Manager  में जाकर App को Select करें। यहां आपको Clear Cache का Option दिखाई देगा। यहां से Cache Clear कर दें। हम अक्‍सर Update को टालते रहते है।  Whatsapp Update न होने की वजह से भी Whatsapp Hanging और Crash होने की Problem आती रहती है।

 इसलिए Whatsapp को समय-समय पर Update करते रहें। अगर आपने नई सिम ली हैतो  Whatsapp उस Number पर नही चलेगा। इसके लिए आपको Number Register करना पडेगा उसके बाद ही Whatsapp काम करना शुरू करेगा। अगर कोई भी Trick काम न करेंतो Whatsapp को Uninstall कर दें और फिर से Install करें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link