अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2019-06-06

VR Headset Kya Hota Hai, Virtual Reality Ke Bare Me Jankari In Hindi

आज कंप्यूटर और इंटरनेट पर वीडियो देखकर लोगों का मन नहीं भरता। जी करता है कि बस कंप्यूटर के मॉनिटर के अंदर घुस जाए और अपनी पसंदीदा जगह का वास्तविक अनुभव ले। ऐसे ही वीआर हेडसेट जैसे तकलीफ आपको ऐसी ही दुनिया में ले जाएगा।


मन कहीं कभी पहाड़ी की वादियों में खो जाता है, तो कभी समुंद्र के किनारे लहरों को देखता है। अब आपको टेक्नोलॉजी आपकी इन कल्पनाओं को भी वास्तविक की फिलिंग देने को तैयार है। वीआर हेडसेट  यानी वर्चुअल रियलिटी हेडसेट इसी का नाम है। चश्मे जैसी इस खास वियरेबल डिवाइस को पहनकर आप कल्पनाओं को सच मे जी सकते हैं। अब कभी आपका मन करे कि आपको मंगल ग्रह की सैर पर जाना है, न वहां जाने के लिए किसी स्पेसि शिप (जहाज) की जरुरत है। इस डिवाइस पर अपने स्मार्टफोन को सेट कर मंगल ग्रह से संबंधित वीडियो प्ले कीजिए और आपको लगेगा कि आप सच मुच मंगल ग्रह पर हैं। वही अगर स्टेडियम में कोई हॉकी, फुटबॉल और क्रिकेट या कोई अंय खेल खेलने का मन है, वीआर हेडसेट और जाॅय स्टिक की मदद से आप अपने पसंदीदा प्लेयर के साथ मनचाहा खेल ही खेल सकते हैं। इस छोटी सी डिवाइस से आप किसी मूवी को थिएटर जैसे अंदाज में भी देख सकते हैं।

VR Headset क्या होता है????


वर्चुअल रियल्टी का अर्थ है। ऐसा अनुभव जो सच मे मौजूद ही नहीं है। फिर भी महसूस वास्तविक देता है। वीआर हेडसेट किसी भी वीडियो को इस अहसास के साथ शो करता है, जैसे युजर सचमुच वहां मौजूद हो। कंप्यूटर या PlayStation पर गेम खेलते हुए या ट्रेवल के फीचर  देखते हुए सामान्य फिलिग ही होती है,


लेकिन वीआर हेडसेट इसे अलग अंदाज में पेश करता है। इस डिवाइस में वीडियो 3d रूप में शो होते है। 3d होने से अगर आप कहीं घूमते हैं, तो आपकी मूवमेंट के साथ साथ आपके वीडियो की दिशा भी ऐसे बदलेगी, जैसे सचमुच में आप किसी जगह को प्रत्यक्ष निहार रहे हो। इसमें लगे ईयरफोन स्पीकर इसे और भी रीयल बनाते हैं।


आज Google, Samsung, HTC, Soni जैसी हाईटेक कंपनियां इन डिवाइस को बना रही है। वर्चुअल रियल्टी हेडसेट को स्मार्टफोन या कंप्यूटर से कनेक्ट कर इसकेे  खास ऐप्स रन किए जाते हैं। इन पर Playstation, Travel App, Video Game आदि के ढेरों एप्स तैयार हैं। इस डिवाइस में स्मार्टफोन को सेट करने की खास जगह द होती है। ये हेडसेट फाइबर फ्रेम होते हैं, जिनमें आगे की ओर मोबाइल फिट करने की जगह होती है। इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं है। अलग-अलग ब्रांडस

 के  वीआर 1500 से लेकर ₹5000 की कीमत में उपलब्ध है। हालाकि दमदार फीचर्स और कंफर्टेबल वियरिग  के मामले में ब्रांडेड हेडसेट 30000 से 35,000 की कीमत में भी उपलब्ध है।VR Headset इसके लिए खास कंटेंड डेवलप किया जाता है। साधारण मोबाइल एप्प के फिचर इस पर रन नहीं करते। हालांकि इंटरनेट पर इनके कंटेंड कि कमी नहीं है, लेकिन फिलहाल हर गेम VR Headset के लिए नहीं है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link