अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2019-08-10

वेडिंग प्लानर करियर के बारे में क्या है?? जॉब पर निबंध Wedding Planner Kaise Bane Ya Career Kaise BanayeIn Hindi Jankari??

वेडिंग प्लानर बोलता है सिर्फ काम, कस्टमर वेडिंग प्लानर को पैसे देकर अपनी हर समस्या का समाधान चाहता है। मेन्यू  मैनेज करने से लेकर हनीमून तक का सारा प्रबंध इन्हीं पर होता है........ 

Wedding Planner Kisi Kahate Hain Or Wedding Planner Kya Hota Hain??

बेहद सलीके से सजा हुआ मंडप, घरों की मुंडेरों पर बिजली के टिमटिमाते बल्ब, दरवाजों पर सुगंधित फूलों का गुच्छा, मंडप में घुसने से पहले आपका स्वागत करते सजे-धजे द्वारपालों को देखकर शादी के ऐसे शाही अंदाज को खुद पूरा करना तो पूरा वास्तव में एक सपना ही लगता है। पर, इन दिनों आपकी सोच से कहीं ज्यादा इसे सम्मोहक बनाना संभव है, जिसने मदद करती हैं, ऐसी क्रिएटिव और मेहनती लोगों की टीम, जिन्हें "वेडिंग प्लानर" कहा जाता है

 वेडिंग प्लानर और इन्वेंट मैनेजर का काम काफी कुछ मिलता-जुलता है। एक का कार्यक्षेत्र फैला हुआ है, तो दूसरे का सीमित। वेडिंग प्लानर का काम सगाई और शादी की तैयारी जैसे- खास मौके के साथ शुरू होता है, जिसमें आमंत्रत-पत्र भेजने, उपहार, पुष्प-सज्जा, थीम, कैटरिंग, डेकोरेशन, मनोरंजन और पंडित जी का इंतजाम करना आदि शामिल है। वेडिंग प्लानर की बढ़ती मांग के कारण लाखों-करोड़ों तक के कारोबार में पहुंच चुकी हैं। आज के समय में, शादी समारोह के मौके पर खर्च करने में कोताही नहीं बरती जा रही है क्योंकि यह सीधे शौक और हैसियत से जुड़ा मामला बन जाता है

आवश्यक योग्यता


वेडिंग प्लानर के क्षेत्र में किसी विशेष कोर्स की जरूरत तो नहीं पड़ती है। फिर भी अधिकांश कंपनियां इन्वेंट मैनेजमेंट, मार्केटिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग एवं मास कम्युनिकेशन के लोगों को तरजीह देती है। यदि आप बिजनेस से जुड़ी बारीकियां इंडियन वेडिंग कल्चर अपनी संस्कृति के प्रति लगाव रखते हैं, तो बिना पाठ्यक्रम के भी काम मिल जाता है। बस काम के विभिन्न आयामों की जानकारी होनी चाहिए

डिग्री से ज्यादा जरूरत अभिरुचि


इस क्षेत्र में सिर्फ काम बोलता है। कई ऐसे वेडिंग प्लानर है, जो बिना कोर्स किए अपनी लगन और अभिरुचि के बल पर शादी से जुड़ी हर परेशानी को पलक झपकते ही हल कर देते हैं। कई प्राइवेट और सरकारी संस्थान हैं, जो अपने यहां इसका पाठ्यक्रम करवाते हैं। इवेंट मैनेजमेंट एवं हॉस्पिटैलिटी जैसे संस्थान शॉट-टर्म कोर्स एवं डिप्लोमा भी करवाते हैं। आप चाहे तो इसे पार्ट-टाइम के रूप में भी कर सकते हैं


प्रमुख  संस्थान

  •  मुंबई यूनिवर्सिटी, मुंबई 
  • pearlacademy.com
  •  आई आई ई एम, दिल्ली
  • www.iiemdelhi.com

  •  नेशनल एकेडमी आफ इंवेंट मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट, दिल्ली
  • www.neamd.com
  • एन आर ए आई एस एम सी न्यू दिल्ली
  •  www.nraismc.com

 शुरुआत में पहचान बनाना है आवश्यक


 कस्टमर वेंडिंग प्लानर को पैसे देकर अपनी हर समस्या का समाधान चाहता है। मेन्यू  मैनेज करने से लेकर हनीमून तक का सारा प्रबंध इन्हीं पर होता है । नई -नई चीजों पर नजर रखते हुए, उन्हें प्रायोगिक रूप से इस्तेमाल कर और टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखकर आप कस्टमर को संतुष्ट कर सकते हैं। शुरुआती दौर में पहचान बनाने में दिक्कत आती है। साख विशेष मायने रखते हैं। शुरुआती दौर में किसी वेडिंग प्लानिंग या इन्वेंट मैनेजमेंट कंपनी से जुड़ना अच्छा होगा। बाद में चाहे तो खुद का कारोबार भी शुरू कर सकते हैं

कमाई भी है खूब

शुरू में हर प्लानर को 12 से 15 हजार रुपए प्रति इन्वेंट के हिसाब से मिल जाते हैं, लेकिन जैसे-जैसे अनुभव बढता है, या राशि 50000 या लाखों तक पहुंच जाती है। प्रतिमाह मिलने वाले वेतन की बात करें, तो आप भी 15 से ₹20000 आसानी से कमाए जा सकते हैं। लाभ के नजरिए से बात की जाए तो इनमें बहुत से फायदे ज्यादा है और नुस्कान कम। आपने खुद का काम शुरू किया हो या कहीं पर नौकरी की हो दोनों ही  स्थितियों में नए-नए लोगों से मिलना होता है। यदि आपने स्वयं का वेंडिंग प्लानिंग काम शुरू किया है, तो शुरुआत में आपको थोड़ा पैसा लगाना पड़ सकता है। क्योंकि ज्यादातर कस्टमर विवाह समारोह के पहले टोकन अमाउंट देते हैं और शेष रकम शादी के बाद देते हैं। शादी, विवाह के कार्य जीवन भर पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाले काम होते हैं। बढ़ती जनसंख्या और लोगों के पास समय के अभाव ने वेडिंग प्लानर के काम को चंद्रमुखी संभावनाओं से भर दिया है

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link