वीडियो गेम्स में जिस ढंग से जमाने की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है, इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं।
आज जिसे देखो वह वीडियो गेम का दीवाना है। बच्चों के साथ-साथ बड़े भी इन हाइटेक गेम्स में डूबे रहते हैं। जब एक को खेलते-खेलते बोर हो गए, तो नया वीडियो गेम फोन में डाउनलोड कर लिया। इसमें विकल्पों की भी कोई कमी नहीं है। आखिर कौन इन वीडियो गेम्स को डेवलप करता है? तरह-तरह के मजेदार, रोमांच और एक्शन से भरपूर वीडियो गेम्स के निर्माण के पीछे किसका दिमाग होता है? यह कमाल करता है वीडियो गेम डिजाइनर। दिन ब दिन मार्केट में नए-नए वीडियो गेम्स की बढ़ती मांग को देखते हुए, आज वीडियो गेम डिजाइनिंग में करियर बनाना आपके लिए हॉट केक साबित हो सकता है। अब आउटडोर गेम्स की बजाय इंडोर गेम्स लोगों को ज्यादा पसंद आने लगे हैं। ऐसे में इंडोर गेम्स जैसे वीडियो, कंप्यूटर और मोबाइल गेम्स का बाजार पिछले पांच-छह वर्षों में कई गुना बढ़ा है। यदि ऐसे ही यह सेक्टर लगातार बढ़ता रहा, वीडियो गेम्स बनाने के लिए नई-नई तकनीकें ईजाद करता है, तो गेम डेवलपर्स की मांग में जबरदस्त इजाफा होगा।
क्या है वीडियो गेम डिजाइनिंग
वीडियो गेम्स खेलना जितना मजेदार होता है, उतना ही इसे बनाना और डेवलप करना मुश्किल काम है। इसके निर्माण की प्रक्रिया काफी जटिल होती है। किसी भी वीडियो गेम का निर्माण मल्टीमीडिया, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल के द्वारा होता है। एक वीडियो गेम को बनाने में कई महीने लग जाते हैं और इसके लिए अनुभवी लोगों की टीम की जरूरत होती हैं।
वीडियो गेम डिजाइनर्स की जिम्मेदारी
वीडियो गेम डिजाइनर्स का कार्य जिम्मेदारियों भरा होता है। किसी भी गेम को डेवलप करने के लिए वे एक टीम की तरह काम करते हैं। नए-नए गेम कॉनसेप्ट डेवलप करना, प्लॉट्स और स्टोरी लाइन तैयार करना, कैरेक्टर्स, मैप्स, सेटिंग, गेम प्ले आदि पर काम करते हैं। साथ ही डिजाइनर्स आर्टिस्ट और प्रोग्रामर्स के साथ बैठकर गेम के लिए स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज और आर्टिस्टिक विजन पर काम करते हैं। यानी वे वीडियो गेम की स्क्रिप्ट में यह तय करते हैं कि गेम के कैरेक्टर्स कैसे होंगे, किस तरह के दृश्य निर्मित किए जाएं आदि। इसके लिए पहले डिजाइनर्स की टीम प्रपोजल तैयार करती है, जिसमें टार्गेट ऑडिएंस, डेडलाइन्स और बजट के बारे में भी चर्चा शामिल होती है। डिजाइनर्स गेमप्ले का कॉनसेप्ट और लेआउट तैयार करते हैं। स्टोरी बोर्ड तैयार किया जाता है। सभी संभावित दश्यों के फ्रेम बनाए जाते हैं। फिर एडोब फोटोशॉप सॉफ्टवेयर में 3-डी और 2-डी एनिमेटेड चित्र बनाए जाते हैं। कई प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद कोई गेम तैयार होता है। अंत में पूरी टीम गेम की जांच करता है कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं रह गई।
शैक्षणिक योग्यता और कार्य अवसर
12वीं करने के बाद विद्यार्थी इसमें कोर्स कर सकते हैं। किसी भी स्ट्रीम जैसे साइंस, आर्ट्स से पढ़ने वाले विद्यार्थी इसका कोर्स कर सकते हैं। डिजाइनिंग में कई तरह के कोर्स होते हैं जैसे कम्युनिकेशन डिजाइनिंग कोर्स, एनिमेशन कोर्स आदि। इसमें डिग्री कोर्स के साथ-साथ डिप्लोम भी किया जा सकता है। कोर्स के दौरान ड्रॉइंग, डिजाइनिंग, प्रोडक्शन, प्रोग्रामिंग, लाइटिंग के साथ-साथ एनिमेशन, डिजिटल आर्ट्स आदि के | बारे में जानकारी दी जाती है। पाठ्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को गेम बनाने से संबंधित कई तरह के प्रोजेक्ट वर्क पर भी
काम करना होता है। शीर्ष के संस्थान जैसे आईआईटी मुंबई भी 12वीं के बाद एनिमेशन और विजुअल कम्युनिकेशन में कोर्स करवाता है। यहां से पढ़कर निकलने वाले विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के जरिए गेम डिजाइनिंग से संबंधित कंपनियां अच्छी सैलरी पर नौकरी देती हैं। कोर्स करने के बाद आप गेम डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन और प्राइवेट कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं। कार्यानुभव होने के बाद आप अपनी खुद की डिजाइनिंग कंपनी स्थापित कर सकते हैं।
कमाई हो कितनी
12-15 हजार रुपये सैलरी करियर की शुरुआत में मिलती है।
16-7लाख रुपये सालाना आय नामी संस्थानों से पढ़ने वालों की होती है।
एक सफल वीडियो गेम डिजाइनर बनने के लिए आपका कलात्मक और रचनात्मक होना जरूरी है।
प्रमुख शिक्षण संस्थान
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबा
- सेंटर फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी ऑफ इंडिया, चंडीगढ़
- माया एकेडमी ऑफ एडवांस सिनेमेटिक्स, दिल्ली, मुंबई
- महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, केरल
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मुंबई आईआईएफए मल्टीमीडिया, बंगलूरू
व्यक्तिगत विशेषता
इस क्षेत्र में कामयाब वही हो सकता है, जिसमें कलात्मकता और रचनात्मकता का अनोखा मिश्रण हो। चूंकि इसमें समय अधिक लगता है, इसलिए धैर्य जरूरी है। दिमागी कौशल, पैशन, लीडरशिप क्वालिटी, कंप्यूटर और तकनीकी जानकारी बेहद जरूरी है। साथ ही कंप्यूटर गेम खेलने का शौक भी हो। नए-नए और रोमांचक वीडियो गेम डेवलप करने की क्षमता और समझ भी जरूरी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link