कुछ खास तरह के एरोमा और होम फ्रेगरेंस आपके घर को न सिर्फ खुशबूदार बनाते हैं, सुकून भी देते हैं।
घर में चारों ओर भीनी-भीनी खुशबू का वास हो, तो वहां से दुर जाने का मन नहीं करता। खास तरह की खुशबू से घर का बोझिल वातावरण स्फूर्तिदायक और सुकून पहुंचाने वाला बन जाता है। एरोमाथेरेपिस्ट के अनुसार, एसेंशियल ऑयल्स हमारे अंदर गजब का परिवर्तन लाने की क्षमता रखते हैं। चाहे आप दिन भर की थकान के बाद तनाव में हों या फिर अच्छी नींद की चाह रखते हों। विभिन्न तरह के एरोमा का इस्तेमाल आपको खुश रखने के साथ ही आप पर सकारात्मक प्रभाव लाने में मददगार हैं। इसलिए अपनी जरूरत के अनुसार आप अपने घर या कमरे के लिए खुशबू की मदद ले सकते हैं। शुद्ध और प्राकतिक खुशबू आपके घर में प्राण वायु का संचार करती है. लेकिन घर के लिए सही एरोमा का चयन करना इतना आसान भी नहीं है। होम फ्रेगरेंस चुनने के आसान टिप्स-
1. जीवन मे संतुष्ट और सकारात्मकता की चाह हर किसी को रहती हैं यदि आपको निर्मल और सकारात्मक वातावरण की चाहत हैं तो फ्लोरल और वुडी फ्रेगरेंस कमाल करेगा। यदि आप सतुष्टि पाना चाहते हैं, तो फिर आपको अपने घर मे लेमन ग्रास, ग्रीन एपल, लाइम औए आरेज जैसे सीटस नोट्स का प्रयोग करना चाहिए।
2. ऐसे घर जहा हरियाली खूब रहती हैं, वहा मच्छर आसानी से पनपते हैं। इन घरो मे रहने वालो को सिट्रोनेला की खुसबु का प्रयोग करना चाहिए ताकि मच्छर के साथ अन्य किट भी घर से दूर भाग जाए। इससे घर के वातावरण मे भीनी-भीनीखुसबु बिखरी रहती हैं ।
3. जिन घरो मे बच्चे हो वह कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करने से उनका मस्तिष्क शांत होता है। यह खुशबूदार तेल उनकी त्वचा को भी मुलायम रखने में सक्षम है।
1. जीवन मे संतुष्ट और सकारात्मकता की चाह हर किसी को रहती हैं यदि आपको निर्मल और सकारात्मक वातावरण की चाहत हैं तो फ्लोरल और वुडी फ्रेगरेंस कमाल करेगा। यदि आप सतुष्टि पाना चाहते हैं, तो फिर आपको अपने घर मे लेमन ग्रास, ग्रीन एपल, लाइम औए आरेज जैसे सीटस नोट्स का प्रयोग करना चाहिए।
2. ऐसे घर जहा हरियाली खूब रहती हैं, वहा मच्छर आसानी से पनपते हैं। इन घरो मे रहने वालो को सिट्रोनेला की खुसबु का प्रयोग करना चाहिए ताकि मच्छर के साथ अन्य किट भी घर से दूर भाग जाए। इससे घर के वातावरण मे भीनी-भीनीखुसबु बिखरी रहती हैं ।
3. जिन घरो मे बच्चे हो वह कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करने से उनका मस्तिष्क शांत होता है। यह खुशबूदार तेल उनकी त्वचा को भी मुलायम रखने में सक्षम है।
4. बुजुर्गों के कमरों में रोजमैरी और यूकेलिप्टस की खुशबू कमाल कर सकती है। ये वातावरण को शुद्ध रखने के साथ ही उन्हें स्फूर्तिवान बनाए रखने में भी मदद करता है। बुजुर्गों को रात में अच्छी नींद आए, इसलिए वे चंदन की खुशबू का प्रयोग रात में कमरे में कर सकते हैं।
5. रात में वूडी नोट्स और दिन में सिट्रस नोट्स के प्रयोग से युवा जोड़ों को लाभ पहुंचता है। सिट्रस नोट्स स्फूर्तिदायक है, तो फ्लोरल वूडी का एरोमा उन्हें दिन भर की दौड़-भाग और थकान के बाद आराम पहुंचाता है। मस्तिष्क के साथ ही आत्मा को सुकून पहुंचाकर ये दोनों एरोमा अच्छी नींद लाने में मददगार हैं।
6. घर में पार्टी दे रहे हैं, तो क्यों न कुछ ऐसी खुशबू से मेहमानों को सराबोर कर दें, जिससे आपकी पार्टी हिट हो जाए। लावेंडर के साथ ज्यूनिपर बेरी, लेमन और कुछ ग्रीन नोट्स का एरोमैटिक मिश्रण पार्टी के माहौल को देर तक ऊर्जावान बनाए रख सकता है।
7. मेडिटेशन के लिए आपको चाहिए शांति और सुकून का वातावरण, इसलिए पूजा के कमरे में फ्रैंकिंसेंस और मायरा के नोट्स का प्रयोग करें।
8. वूडी नोट्स हमें अंदर तक शांति पहुंचाते हैं, इसलिए शादी की तैयारियों के दौरान परेशान होने से बचने के लिए वूडी नोट्स के एरोमा से घर को सराबोर कर दें। आपके साथ अन्य घर के सदस्य भी तैयारियों के दौरान होने वाली चिंता व परेशानियों से दूर रहेंगे। बड़े घरों में एग्जॉटिक नोट्स का प्रयोग करने से लग्जरी का अहसास बना रहता है। पारंपरिक और विशुद्ध भारतीय तरीके से बने घरों में स्पाइसी और वूडी नोट्स का प्रयोग करना सही रहता है।
9. जिन लोगों को अपने घर में एंटीक फर्नीचर, म्यूरल और विभिन्न तरह की मूर्तियां रखने का शौक है, उन्हें सेडार वुड, साइप्रस और पचौली नोट्स का प्रयोग करना चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link