Skip to content
Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.
Dropbox, GoogleDrive, Onedrive, Firefox Send, Icloud MailDrop, Dropsend, Pcloud Se Free Aur Asani Se Large File Kaise Send Kare??
ईमेल से अटैच कर बड़ी फाइल को शेयर करना आसान नहीं होता हैं, क्योंकि हर ईमेल सर्विस से फाइल भेजने की एक तय सीमा (साइज) होती है। लेकिन कुछ तरीके हैं जिनकी मदद से आप ईमेल के जरिए भी हैवी फाइल्स को भी शेयर कर सकते हैं.
कई लोकप्रिय ई-मेल सर्विसेज में एक तय सीमा से बड़ी फाइल को अटैच कर भेजने की सुविधा नहीं है। ऐसी स्थिति में यूजर को वी-ट्रांसफर जैसी साइट्स पर निर्भर रहना पड़ता हैं। हालांकि ईमेल के जरिए बड़ी फाइल को भेजने के लिए कई बार फाइल्स को क्लाउड स्टोरेज पर अपलोड करना पड़ता है, फिर लिंक के जरिए उसे शेयर करना पड़ता है। वैसे भी, ईमेल के जरिए जब बड़ी फाइल को शेयर करना हो, तो यह पूरा प्रॉसेस अक्सर लम्बा हो जाता है, लेकिन यहां एक बड़ी फाइल को भी आसानी से भेजा जा सकता है। आपको बताते हैं कैसे आसान तरीके हैवी फाइल को ईमेल के माध्यम से भेजा सकते है:
Google Drive (गूगल ड्राइव)
अगर फाइल को शेयर करने के लिए जीमेल का इस्तेमाल करते हैं, तो इसकी मदद से 25 एमबी तक की फाइल को ही भेज सकते हैं, लेकिन जीमेल के साथ इन-बिल्ट गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर 10 जीबी तक की बड़ी फाइल को शेयर करना आसान हो जाएगा। गूगल ड्राइव के जरिये बड़ी फाइल भेजना चाहते हैं तो जीमेल अकाउंट को ओपन करने के बाद कंपोज़ बटम पर क्लीक करे। कंपोज़ विंडो के निचे गूगल ड्राइव का आइकॉन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे। गूगल ड्राइव पर क्लीक करते ही आपके सामने गूगल ड्राइव की विंडो ओपन होगी। वहां पर आप पहले से अपलोड की गई सभी फाइलें देख सकते हैं। इनमें से उस फाइल को सेलेक्ट कर ले, जिसे आपको जीमेल से भेजना है। अब वहां नीचे दिए गए "इंसर्ट एज ड्राइव लिंग" और 'अटैचमेंट' में से किसी एक ऑप्शन को चुन सकते हैं। अगर अटैचमेंट ऑप्शन को सलेक्ट करते हैं, तो इन्सर्ट बटन पर क्लिक करते ही सेलेक्ट की गई फाइल अटैचमेन्ट के रूप में दिखाई देगी। इस तरह आसानी से जीमेल के जरिए भी हैवी फाइल को भेज सकते हैं। अगर भेजी जाने वाली फाइल को मिस यूज से बचाना चाहते हैं, तो फिर यहां से परमिशन भी सेट करने का ऑप्शन मिलता है।
One Drive (वनड्राइव)
अगर आप आउटलुक मेल सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर हैवी फाइल शेयर करने के लिए वन ड्राइव इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे, आउटलुक पर 33 एमबी से बड़ी फाइल को आप शेयर नहीं कर पाएंगे। ऐसे में यहां पर वन ड्राइव की मदद ले सकते हैं। फाइल यहां पर वन ड्राइव ईमेल अटैचमेंट फोल्डर में अपलोड होती है। फिर मेल रिसीव करने वाले को एक लिंक मिलता है। वे इस लिंक के जरिये फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। वनड्राइव के जरिये 2 जीबी तक की फ़ाइल को शेयर करने का बिकल्प मिलता हैं । जब फ़ाइल अपलोड कर देते हैं, तो फिर आपको यहा पर चुनना होगा की रिसीपिएट फ़ाइल को एडिट कर सकते हैं या फिर केवल देख सकते हैं इसके लिए आपको वे चेंज परमिशन को सेलेक्ट करना होगा । यहां पर आपको दो आप्सन मिलते हैं:
1. रिसिपिएंट्स कैट ब्लू : इसमें बिना साइज साइन-इन ब्लॉक आपकी फाइल को कॉपी या फिर डाउनलोड कर सकते हैं ।
2. रिसिपिएंट्स कैन एडिट: इसमें शेयर फोल्डर मे से लोग एडिट, एंड और फाइल को भी डिलीट कर सकते हैं।
आइक्लाउड़ मेल ड्रॉप:
अगर अगर एप्पल की इमेल सर्विसेज के जरिए बड़ी फाइल शेयर करना चाहते हैं, तो यहां पर केवल 20 एमबी तक की फाइल को ही शेयर करने का ऑप्शन मिलता है । ऐसे में यहां आप आइक्लाउड़ मेल ड्रॉप फीचर की मदद ले सकते हैं । यहां पहले फाइल को आइक्लाउड पर अपलोड करना पड़ता है, फिर शेयर करने के लिए आपको लिंक मिलता है। हालांकि यह लिंक टेंपररी होता है और 30 दिनों के बाद एस्पायर हो जाता है अगर रिसीपीन्ट भी मैक ओयस 10.10 या फिर से ऊपर के वर्जन इस्तेमाल करते हैं, तो अटैचमेंट बैकग्राउंड में आटो-डाउनलोड हो जाता है । मेल ड्राफ्ट के जरिए यूजर 5gb तक की बड़ी फाइल को शेयर कर सकते हैं। यह सभी तरह के फाइल टाइप को सपोर्ट करता है।
फायर फॉक्स सेंड :
जो यूजर गूगल एंड गूगल, माइक्रो सॉफ्ट या फिर एप्पल की ईमेल सर्विस के जरिये फ़ाइल को शेयर नहीं करना चाहते हैं, तो उनके लिए Firefox सेंड एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यहां पर 1GB तक की बड़ी फाइल को शेयर कर पाएंगे । यहां पर भेजी जाने वाली फाइल एनक्रिप्टेड होती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए कोई एड-ऑन Install करने की जरूरत नहीं होती है। आप send.firefox.com के होम पर जाए, फिर सलेक्ट ए फ़ाइल टू अपलोड बटन पर क्लिक करे । इसके बाद अपनी फाइल को यहां पर अपलोड कर ले। अपलोड पूरा होते ही एक लिंक क्रिएट होता है, जिसे आप ईमेल के जरिए शेयर कर सकते हैं । एक समय में 20 रिसीपीएंट (प्रति रिसीपीएंट एक डाउनलोड) के साथ लिंक शेयर कर सकते हैं । यहां पर आपको पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन मिलता है, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि 24 घंटे के बाद आपके द्वारा भेजा गया लिंक एक्सपायर हो जाता है। फाइल को मोज़िला के सर्वर से भी डिलीट कर दिया जाता है। इसके बाद फाइल को ट्रैक नहीं कर पाएंगे।
बिना रजिस्ट्रेशन शेयर करें फाइल
DropSend: अगर बिना साइन- अप किए बड़ी फाइल को शेयर करना चाहते हैं, तो फिर इसकी मदद ले सकते हैं। यहां पर 4GB तक की बड़ी फाइल को फ्री में महीने में 5 बार भेज सकते हैं जबकि 8GB तक की फाइल को भेजने के लिए आपको पेड प्लान लेना होगा । यह तेज होने के साथ सिंपल और सिक्योर भी है। फाइल 256 एईएस एनक्रिप्टेड होता है । अच्छी बातें की फाइल ट्रांसफर के लिए कोई अतिरिक्त सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती है। पीसी के अलावा यह आईओएस और एंड्रॉयड को भी सपोर्ट करता है। www.dropsend.com
PCloud.com
यह पीक्लाउड स्टोरेज का एक हिस्सा है । यहां भी बिना किसी रजिस्ट्रेसन के बड़ी फाइल को भेज सकते हैं। इस के होम पेज पर 'क्लिक हेयर टू एंड फाइल ' का बटन दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर 5gb तक की फाइल को अपलोड कर सकते हैं। सिंगल फाइल 200 एमबी से बड़ी नहीं होनी चाहिए। फिर 'इंक्रिप्ट योर फाइल' ऑप्शन पर क्लिक कर पासवर्ड सेट कर सकते हैं। हालांकि पीक्लाउड रिसीपीएंट के साथ पासवर्ड शेयर नहीं करता है, उसे आप खुद कर सकते हैं , यहां पर एक बार में 10 लोगों के साथ फ़ाइल शेयर करने का ऑप्शन मिलते हैं । इसमें रिसीपीएंट को एक लिंक मिलता है, जो 7 दिन तक वैलिड रहता है। एक्सपायर डेट से पहले रिमाइंड भी मिलता है। transfer.pcloud.com
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link