अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2020-04-13

Jyada Thakan Aur Kamjori Ya Susti Hone Ke Kya Karan, lakshan Ho Sakate Hain Aur Unhe Dur Karane Ke Upay, Ilaj, Tarika Bataye



 ज्यादा थकान और कमजोरी या सुस्ती होने के कारण


रात में अच्छी नींद लेने के बावजूद भी आपको दिन में थकान महसूस होती है? तो यह सेहत से संबंधित कई अन्य समस्याओं की तरफ इशारा करती । थकान से मन उदास रहता है। किसी काम में मन नहीं लगता है। इस वजह से काम भी ठीक से नहीं होता। थकान होने की मुख्य वजहों को जान लें। 
  1. 3.7 लीटर तरल पदार्थ पुरुषो को और 2.7 महिलाओ को तरल पदार्थ प्रतिदिन लेना चाहिए। इसमे पानी, अन्य पेय पदार्थ और भोजन से मिलने वाले तरल पदार्थ शामिल हैं।

 ज्यादा थकान और कमजोरी या सुस्ती को दूर करने के उपाय, तरीका

पानी कम पीनाः पानी कम पीने से शरीर सुस्त पड़ जाता है, जिससे थकान महसूस होने लगती है। अधिक नमक युक्त पदार्थ के सेवन से शरीर की नमी तेजी से समाप्त होती है, जिससे शरीर में पानी की कमी होने लगती है। ऐसे में चाय या कॉफी पीने से बचना चाहिए वरना डिहाड्रेशन खतरनाक स्तर तक पहुंच सकती हैं। पानी के साथ-साथ हर्बल टी, नारियल पानी या फलों का जूस पिएं। 


आयरन की कमी: आलस और सुस्ती दूर करने के लिए आयरन और विटामिन बी-12 से भरपूर खाद्य पदार्थ को डाइट में शामिल करें। इन दोनों तत्वों की शरीर में कमी होने से थकान और सुस्ती होना लाजमी है। दरअसल, बी-12 शरीर में रक्त कोशिकाओं को उसका काम करने में सहायता प्रदान करता है। इसकी कमी से शरीर जागते हुए भी सुपावस्था में रहता है।

एक्सरसाइज न करनाः यदि आपको थकान महसूस होती है, तो हो सकता है, इसकी वजह सामान्य से ज्यादा व्यायाम करना या बिल्कुल भी व्यायाम न करना हो। ये दोनों ही थकान के कारण हो सकते हैं। ऐसे में प्रत्येक दिन सिर्फ आधे घंटे के लिए ही सही, लेकिन एक्सरसाइज जरूर करें। अपनी शारीरिक क्षमता के अनुसार एक्सरसाइज करें। क्षमता से ज्यादा कसरत करने पर थकान महसूस होगी।


एक साथ कई कामः क्या आप एक साथ कई काम (मल्टी टास्किंग) करते हैं? एक समय में तीन से चार काम करने से शरीर के साथ-साथ दिमाग भी थकता है। एक अध्ययन के अनुसार, मल्टी टास्किंग से दिमाग के वे अवयव प्रभावित होते हैं, जो एकाग्रता से काम करने में सहायक होते हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link