गर्मियों के मौसम में साफ-सफाई की ओर ज्यादा ध्यान देना
जरूरी होता है, क्योंकि इस मौसम में बैक्टीरिया तेजी से
फैलते हैं। इसलिए घर को साफ रखें और स्वस्थ रहें।
सेहतमंद रहने के लिए सिर्फ खानपान ही
अच्छा नहीं होना चाहिए, बल्कि इसके
साथ शरीर और आस-पास की साफ
सफाई रखना भी बहुत जरूरी हैं।
अगर आपके आस-पास का
वातावरण और रोजमर्रा के इस्तेमाल
में आने वाली चीजें गंदी हैं, तो आप
बीमार पड़ सकती हैं। गर्मियों के मौसम में
साफ-सफाई की ओर ज्यादा ध्यान देने की
जरूरत होती है क्योंकि इस मौसम में बैक्टीरिया
तेजी से फैलते हैं।
समय-समय पर पंखे को साफ करें। गंदा
पंखा देखने में तो बहुत बुरा लगता ही है, साथ
ही इसमें जमी धूल-मिट्टी उड़कर खाने में भी
पड़ सकती है। इसे साफ करने के लिए तकिये
के पुराने कवर का इस्तेमाल करें। पंखे की
ब्लेड को तकिये के कवर के अंदर डालकर
अच्छे से रगड़कर साफ करें और सारी गंदगी
को कवर के अंदर ही झाड़ दें।
इससे ब्लेड भी साफ हो
जाएगा और घर में गंदगी
भी नहीं फैलेगी।
गर्मी के मौसम में
फ्रिज का इस्तेमाल
काफी ज्यादा होता है, ऐसे
में तरह-तरह की चीजें
रखने से उसमें दुर्गध आने लगती
है और फ्रिज गंदा भी हो जाता है। ऐसे में स्पंज
या फिर किसी कपड़े पर थोड़ा-सा बेकिंग सोडा
छिड़ककर फ्रिज को साफ करें। हफ्ते में एक
बार इस तरीके से फ्रिज को साफ करें। सफाई
भी होगी और बदबू भी दूर रहेगी। फ्रिज की
साफ-सफाई करते वक्त स्पंज से गंदी बदबू
आने लगती है, लेकिन समय पर इसे साफ
करना बहुत जरूरी है। स्पंज को सिरके में
डुबोकर दो मिनट के लिए माइक्रोवेव में रख दें।
स्पंज में मौजूद सारे बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे
और बदबू भी दूर हो जाएगी।
बाथरूम में लगे सैनिटरी के सामान को नया
और चमकदार बनाए रखने के लिए बेबी
ऑयल का इस्तेमाल करें। कॉटन के कपड़े में
बेबी ऑयल लगाकर साफ करें। इससे उनकी
खोई चमक वापस आ जाएगी। किचन की
सिंक पाइप ब्लॉक हो जाती है। ऐसे में एक कप
नमक और बेकिंग सोडा के साथ आधा कप
विनेगर मिक्स करके इसे सिंक पाइप में डाल
दें। 10 मिनट ऐसे ही रहने दें। पाइप में
जमी गंदगी एकदम साफ हो जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link