अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2020-11-12

burner saaf karne ka tarika | Gas burner kaise saaf kare jankari


Gas Ka Burner Kaise Saaf Kare Ya Gas Ke Kale Burner Ko Kaise Saaf Kare

 चमक उठेंगे काले बर्नर


स्वाद की फैक्ट्री रसोईघर में आपका लंबा

वक्त बीतता है। उसके लिए कुछ खास टिप्स

अक्सर गृहणियां रसोईघर की शेल्फ व

फर्श तो अच्छी तरह साफ करती हैं,

लेकिन गैस स्टोव या बर्नर की तरफ

ध्यान नहीं देती हैं, जिससे वहां

बैक्टीरिया और चिकनाई जम जाती है,

जो कई बीमारियों को बुलावा देती हैं।

इसके अलावा गैस के लगातार उपयोग

से बर्नर अक्सर काले पड़ जाते हैं,

जिससे गैस का फ्लो और फ्लेम दोनों

कम हो जाते हैं। कुछ ऐसे उपाय हैं,

जिनकी मदद से आप गैस स्टोव और

बर्नर को आसानी से साफ कर

सकेंगी।


सिरका : एक कटोरी में आधा कप सेड

का सिरका और पानी डालकर मिला

लें। इस सॉल्यूशन में गैस बर्नर को रात

भर डुबोकर रख दें। सुबह होने पर इसे

लोहे के ब्रश से साफ करें। इससे बर्नर

चमक जाएंगे।


उबला हुआ पानी : स्टोव की पूरी

सतह पर उबलते पानी को डाल दें।

पानी को तब तक यूं ही रहने दें,जब

तक यह कमरे के तापमान जितना

ठंडा न हो जाए। इससे खुद ब खुद

चिकनाई और गंदगी साफ हो जाएगी।


अमोनिया : चूल्हे के बर्नर को साफ

करने के लिए एक जिप वाले पैकेट में

अमोनिया डालें, फिर उसमें रात भर के

लिए बर्नर पैक करके रख दें। सुबह

तक बर्नर पूरी से चमक उठेगा।


बेकिंग सोडा: आप चूल्हे को साफ

करने के लिए बैंकिंग सोडे का

छिड़काव करें। फिर थोड़ी देर रखने

के बाद पानी से साफ कर लें।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link