essential oils for skin whitening in hindi ya essential oils benefits for skin in hindi
सर्द मौसम और प्रदूषण के कारण त्वचा का
कुदरती निखार कहीं खो जाता है, जिसे एसेंशियल
ऑयल्स के जरिए वापस पाया जा सकता है।
दिनभर की भागदौड़ और सर्दियों का यह
मौसम त्वचा से उसकी नमी छीन लेता है।
इससे त्वचा रूखी और बेजान होने लगती है। रोजाना
की इस भागदौड़ से त्वचा की चमक खोने लगती है।
चहरे पर पड़ने वाले बदलते मौसम के इन प्रभावों से
खुद को बचाने के लिए एसेंशियल ऑयल्स का प्रयोग
कर सकती हैं। यह आपके चहरे की चमक को
बढ़ाने में मदद करते हैं। ओशिया हर्बल्स के ब्यूटी
एक्सपर्ट और डायरेक्टर बताते हैं,
"बढ़ता प्रदूषण, धूल और मिट्टी के कारण त्वचा की
देखभाल करना अब बहुत जरूरी हो गया है। ऐसे में
प्राकृतिक तत्वों के गुणों से समृद्ध, 'एसेंशियल
ऑयल्स' आपकी त्वचा के लिए बेहतर विकल्प हो
सकते हैं। 'एसेंशियल ऑयल्स' को पौधों के सत से
तैयार किया जाता है, जिससे इसका कोई नुकसान
नहीं होता। एसेंशियल ऑयल्स के जरिए आप
दमकती त्वचा पा सकती हैं। यह ऑयल त्वचा के
अंदर तक अच्छी तरह समाकर त्वचा को सुरक्षित
रखने के साथ उसे आवश्यक पोषण देकर स्वस्थ
बनाता है। आप अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार
एसेंशियल ऑयल्स का चुनाव कर सकती हैं।"
ड्राई स्किन
सर्दियों में स्किन ड्राई होनी बहुत आम बात है, लेकिन
बदलते हुए मौसम के साथ अस्थिर व अनियमित
जीवनशैली आपकी त्वचा पर बहुत भारी पड़ सकती
है। ड्राई स्किन, एक बड़ी समस्या हो सकती है और
खुजली, जलन, फ्लेकिंग आदि सहित कई समस्याओं
को एक साथ ला सकता है। चेहरे के कुछ आवश्यक
तेलों के खो जाने के कारण, त्वचा सूखी और
मुरझाई-सी लगती है, जिससे आपके चेहरे से रौनक
खो जाती है। ऐसे में त्वचा में नमी की मात्रा को बनाए
रखना बहुत जरूरी होता है और इसके लिए यह
एसेंशियल ऑयल्स त्वचा को आवश्यक पोषण व
नमी देकर उसे प्राकृतिक सुरक्षा प्रदान करते हैं। शुष्क
त्वचा के लिए कैमोमाइल ऑयल, लैवेंडर ऑयल,
एवोकैडो ऑयल, फ्लेक्ससीड ऑयल, लेमनग्रास
ऑयल और यांगयांग ऑयल जैसे एसेंशियल ऑयल्स
उपयुक्त हैं।
ऑयली स्किन
यदि आपकी त्वचा तैलीय है, तो अपने चेहरे पर
अधिक तेल लगाना समझदारी की बात नहीं है।
लेकिन कई एसेंशियल ऑयल्स वास्तव में चेहरे के
अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करते हैं और चहरे पर
मौजूद कील-मुहांसों को नियंत्रित करने में मदद करते
हैं। उन में से कुछ आपकी त्वचा के तेल उत्पादन को
संतुलित करने का काम करते हैं, जबकि अन्य त्वचा
को मुलायम और खूबसूरत बनाते हैं।
एसेंशियल ऑयल्स बहुत ही प्रभावी होते हैं, इसलिए
केवल कुछ ही बूंदें तैलिय त्वचा के लिए पर्याप्त होती
है। यह त्वचा में अपने पोषक तत्व के साथ आसानी
से समा जाते हैं, जिससे त्वचा को वांछित पोषण मिल
जाता है और त्वचा फिर से स्वस्थ नजर आने लगती
है। तैलीय त्वचा के लिए टी ट्री ऑयल, ग्रेपसीड
ऑयल, रोजमेरी ऑयल, प्राइमरोज ऑयल और
जोजोबा ऑयल जैसे एसेंशियल ऑयल्स उपयुक्त हैं।
कॉम्बिनेशन स्किन
टी-जोन तैलीय और बाकी चेहरा शुष्क पैच
के साथ हो, तो ऐसी त्वचा को कॉम्बिनेशन
स्किन कहते हैं। इस प्रकार की त्वचा के
लिए टन उत्पादों का उपयोग करना चाहिए,
जो उनकी त्वचा के संतुलन को बनाए रखे।
ताकि त्वचा न तो ज्यादा तैलिय हो और न
ही शुष्क हो। ऐसे लोगों को लाइट और
एंटी-बैक्टीरियल गुणों के साथ जाना
चाहिए, जो तैलीय क्षेत्रों से लड़ेंगे और सूखे
क्षेत्रों को पोषित और मॉइस्चराइन करेंगे।
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए ओलिव ऑयल,
रैसबेरीसीड ऑयल, कैरेटसीड ऑयल,
जेरनियम ऑयल और लेमन ऑयल जैसे
एसेंशियल ऑयल्स उपयुक्त है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link