pyaj juice ke fayde in hindi और onion खाने के फायदे व गुण
गर्मी में प्याज है खास
प्याज का प्रयोग गांवों से लेकर महानगरों तक
खूब किया जाता है। यह अपने अंदर रोग
नाशक शक्ति को समाहित कर स्वास्थ्य की रक्षा
करने में भी सक्षम है।
1. सिर के गंजेपन के लिए इसका रस शहद में
मिलाकर उंगली की सहायता से धीरे-धीरे सिर पर
मलें। इसे एक घंटा रहने
दें और फिर सिर धो लें।
2.सेंधा नमक, काली
मिर्च में पूरे प्याज का रस
मिलाकर दाद पर लगाना
लाभकारी होता है।
3. खट्टी डकारें आने
पर भुने प्याज का रस
निकालकर उसमें जरा-सा नमक मिलाकर दिन
में दो बार लेना हितकारी
है। पेट के कीडों से
परेशान व्यक्ति को इसके रस में सेंधा नमक
मिलाकर दो-दो चम्मच दो बार दे।
4. प्याज को मिक्सी में पीसकर इसका लेप पांव के
तलवों पर लगाएं। लू से होने वाले सिरदर्द में
इसके टुकड़े करके सूंघे।
5. रूसी और जूं से छुटकारा पाने के लिए इसका
रस सिर में लगाएं और एक घंटे बाद सर धो लें।
6. बहरेपन में सफेद प्याज कसकर कान में डालना
गुणकारी है।
7. खाने के साथ प्याज खाने से इसूलिन का स्तर
सामान्य रहता है।
8. पाचन संबंधी विकारों में इसका सेवन हितकर है।
गुड कैलेस्ट्रोल का स्तर नियमित रखने में प्याज
का रस सहायक है।
9. पित्त में होने वाली पथरी के लिए प्याज, लहसुन,
महुआ और सहजन की छाल सबको मिलाकर
घोटकर पित्ताशय पर लेप लगाना हितकर है।
10. जहरीला कीड़ा काटने पर प्याज को पीसकर
लगाने और दो-दो चम्मच रस पीना लाभकारी
होता है।
11. लू से बचने के लिए घर से बाहर निकलते समय
प्याज को जेब में रखें। प्याज खाकर धूप में
निकलें, धूप का असर कम होगा।
12. प्याज के रस में सरसों का तेल मिलाकर घुटनों
पर मलें। दर्द में राहत मिलेगी।
13. नाक से खून आने पर इसके रस की दो बूंदे
नाक में डालें, तुरंत लाभ मिलेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link