गर्मी में बाल बढ़ाने का तरीका या गर्मी में बाल लंबे कैसे करें
गर्मी के मौसम में बालों को स्वस्थ और खूबसूरत रखना किसी चुनौती से कम नहीं
होता। कुछ उपाय अपनाकर आप उन्हें तरोताजा रख सकती हैं।
गर्मी के मौसम में बालों और स्किन दोनों को विशेष
देखभाल की जरूरत होती है। ज्यादा पसीना निकलने से
कई बार आपकी त्वचा और बालों पर इसका प्रतिकूल
प्रभाव पड़ता है। अगर आपके बाल कमजोर और झड़ते
हैं, तो पसीने की वजह से इनके झड़ने की प्रक्रिया तेज
हो सकती है। अगर गर्मियों में आपके बाल भी बहुत
ज्यादा झड़ रहे हैं, तो सावधान हो जाएं।
नियमित रूप से बाल ट्रिम करें
गर्मी से आपके बाल रूखे, बेजान और दोमुंहे
हो जाते हैं। इसलिए इस मौसम में उनकी
सही देखभाल बहुत जरूरी होती है। बालों
की देखभाल के लिए उन्हें ट्रिमिंग करना
एक अच्छा उपाय है। इसलिए 8 से 10
सप्ताह के अंदर बालों को नियमित रूप से
ट्रिम करती रहें। इससे बालों की ग्रोथ तेज होती है।
जब आप अपने बालों को नियमित रूप से ट्रिम करती
रहेंगी, तो दोमुंहे बाल यानी स्प्लिट एंड बाहर निकल
जाएगा और बिना किसी रुकावट आपके बाल बढ़ेंगे।
बालों को रोजाना न धोएं
गर्मियों के दौरान सिर पर बहुत अधिक पसीना आता
है, जिससे रूसी पैदा हो सकती है। इससे सिर गंदा
लगता है और बालों को हर दिन धोने की इच्छा होती
है, लेकिन यह सही नहीं है। रोज बाल धोने से बालों से
प्राकृतिक तेल खत्म हो जाता है। पसीने से बालों को
होने वाले नुकसान से बचना है, तो बालों को ठीक से
धोना चाहिए। अगर आप धूप, धूल और प्रदूषण में
ज्यादा रहती हैं, तो कोशिश करें कि हफ्ते में
दो-तीन बार माइल्ड शैंपू से बाल धोएं।
ज्यादा समय तक बालों को गंदा न
रहने दें।
कंडीशनिंग है जरूरी
हर बार बाल धुलने के बाद
कंडीशनिंग करने से बालों के
क्यूटिकल्स सील हो जाते हैं,
जिससे बाल डैमेज नहीं होते। इससे
बाल हेल्दी और मजबूत होते हैं और
तेजी से बढ़ते हैं। शैम्पू के साथ कंडीशनिंग
करना बालों के लिए अच्छा रहता है। शैम्पू के द्वारा हुई
किसी भी क्षति को कम करने के लिए प्रोटीन आधारित
कंडीशनर चुनें। लेकिन बालों के लिए मॉश्चराइजर
प्राकृतिक हाइड्रेट वाला होना चाहिए। अपने बालों में
सप्ताह में एक बार डीप कंडीशन करें।
ज्यादा ब्रश न करें
गर्मी में बालों में बार-बार ब्रश करने से बालों की नमी
कम हो जाती है। आपने बालों को दिन में कम से कम
2-3 बार कंघी करें, इससे आपके बाल कम से कम
उलझेंगे और कम टूटेंगे। बालों को धोने के तुरंत
बाद उन्हें सुलझाने के लिए प्राकृतिक फाइबर कंचे का
प्रयोग करें।
हेयर स्पे
अपने बालों को लंबे समय तक सही रखने के लिए
आधुनिक स्प्रे का इस्तेमाल करें। यह हेयर स्प्रे न केवल
आपके बालों को काफी घंटों तक सही रखेगा, बल्कि
बालों की चमक को बढ़ाएगा। यह हीट डैमेज से रक्षा
भी करेगा और साथ ही कर्लड बालों को पराबैंगनी
किरणों से रक्षा करने के लिए कवच का काम करेगा।
नींबू का रस है गुणकारी
अगर आप सूर्य की रोशनी में कई घंटे बिताने वाली हैं,
तो एक मध्यम आकार के छोटे नींबू का रस ब्रश से
अपने बालों में लगा लें। इस प्रकार से आप बिना सैलून
में जाए, धूप से बचने का एक माइक्रो प्रोडक्ट तैयार
कर सकती हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link