yatra ke labh in hindi ya yatra ke anubhav in hindi
यात्रा हमें मानसिक ही नहीं, बल्कि शारीरिक रुप से भी स्वस्थ
रखती है। जिंदगी को लेकर मन में चल रहे सवालों की गुत्थी
को सुलझाने का काम यात्रा ही करती है।
घुमक्कड़पंती किसी नशे से कम नहीं है। एक
बार जिसे यह नशा चढ़ जाए, फिर उतारे नहीं
उतरता। लेकिन, यात्रा सिर्फ घूमने में ही नहीं,
बल्कि ज्ञान हासिल करने और जीवन को सही
दिशा की ओर ले जाने में भी आपकी मदद करती
है। सफर आपका बहुत बड़ा शिक्षक बन सकता
है। घुमक्कड़पन दिल में दबी जिज्ञासाओं को शांत
करने, नई चीजों को जानने, ऐतिहासिक तथा
सांस्कृतिक धरोहरों को आत्मसात करने, जीवन
को गतिशीलता प्रदान करने, नवसृजनात्मक
विचारों और सामाजिक तथा
नैतिक उत्थान एवं उल्लास
का अहसास कराता है।
कई बार अपनी जिंदगी को
लेकर हमारे मन में कई प्रकार के
सवाल चलते रहते हैं। उस गुत्थी
को सुलझाने का काम यात्रा ही
करती है। यह हमें जीवन का महत्व
और जीवन को खुलकर जीने की
सीख देती है।
यात्रा हमें मानसिक ही नहीं, बल्कि
शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रखती है। गर्मी और
छुट्टियों के दिनों में एक अच्छी यात्रा हमारे
जीवन को एक नई दिशा भी दे सकती है। यह
यात्रा मौज-मस्ती के साथ स्वस्थ रहने की प्रेरणा
भी देती है।
जब आप यात्रा करती हैं, तो आपको अहसास
होता है कि आप अपनी कल्पना से कहीं अधिक
सक्षम हैं। यात्रा मनुष्य पर एक परिवर्तनकारी
असर डालती है। यात्रा आपके भीतर छिपी
क्षमताओं को बाहर लाने में मदद करती है। यदि
आप अपनी क्षमताओं को जानना-परखना चाहती
हैं, तो महीने में एक बार कहीं घूमने जरूर जाएं।
घूमने से न सिर्फ मन का उपचार होता है,
बल्कि इससे आपके तन को भी फायदा पहुंचता
है। बीमारी में एक बेहतर यात्रा किसी दवा से कम
नहीं होती। दवाइयों पर आश्रित जीवन और
चिकित्सकीय उपचार से बचने के लिए प्रकृति से
परिपूर्ण स्थान पर जाएं और कुछ समय वहां
रहकर प्रकृति का आनंद उठाएं।
दुनिया की खूबसूरती का अहसास
जब आप घर से बाहर निकती हैं और दुनिया में
मौजूद तरह-तरह की चीजों से रू-ब-रू होती हैं,
तो आपको इस बात का अहसास होता है कि
दुनिया वाकई कितनी खूबसूरत है। आपको यह
सुंदरता एक नई प्रेरणा देती है और आपके भीतर
एक नई उम्मीद जगाती है।
सही निर्णय लेने की शिक्षा
यात्रा के दौरान जब देश और दुनिया की नई जगहों पर जाती हैं, तो आप नई मुश्किलों और लोगों का
सामना भी करती हैं। ऐसे में व्यक्ति इन घटनाओं
को खुद से जोड़कर देखता है और इससे सीखता
है कि किसी परिस्थिति का सामना विवेक के साथ
कैसे किया जा सकता है।
सोच में गहराई
जब आप यात्रा करती हैं, तो आप आनंद की
खोज में होती हैं। ऐसे में आपकी सोच आपका सही मार्गदर्शन करती है और आपको रास्ता
दिखाती है। इससे आपकी सोच में भी
सकारात्मकता आती है।
हंसी और यादों के लिए
जब आप परिवार या दोस्तों के साथ यात्रा पर
जाती हैं, तो आपके मन से सारी चिंता और बोझ
निकल जाता है और माहौल खुशनुमा हो जाता है।
आप असल में प्रसन्न महसूस करती हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link